मैच (12)
आईपीएल (3)
CAN T20 (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)

RCB vs SRH, 36th Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 23 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
SRH
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 89 रन • 1 विकेट
SRH: 72/1CRR: 9.00 
राहुल त्रिपाठी7 (3b 1x6)
केन विलियमसन16 (17b 2x4)
हर्षल पटेल 2-0-18-1
वानिंदु हसरंगा 1-0-7-0

10.25pm: चलिए अब हमें दिजिए विदा, मिलते हैं कल मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में। शुभ रात्रि!

मार्को यानसन, प्लेयर ऑफ़ द मैच : मैं चीज़ों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं। मैंने फ़ाफ़, कोहली के भी विकेट लिए, लेकिन मेरे लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अनुज रावत को आउट करना सबसे बेहतरीन था।

केन विलियमसन, कप्तान, हैदराबाद : यह हमारे लिए कुछ शानदार दिनों में से एक था। हवा में स्विंग मिल रही थी और हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने ख़ूबसूरत गेंदबाज़ी कर स्विंग का पूरा फायदा उठाया। यह बेहतरीन है कि हमारे पास चार-चार अलग तरीक़े के उच्च स्तरीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। यह पूरी टीम की तरफ़ से एक बेहतरीन प्रदर्शन था। हम अपनी योजनाओं पर बने रहेंगे और अगली चुनौती में और भी अच्छा करेंगे।

अभिषेक शर्मा, हैदराबाद: मैं आज बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठा रहा था और खुल कर शॉट खेल रहा था। मैं बहुत दिन से इंतज़ार कर रहा था कि मैं सबसे सही पोज़िशन पर एसआरएच के लिए खेल सकूं। मैं ब्रायन लारा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का लाभ उठा रहा हूं और उनसे काफ़ी कुछ सीख रहा हूं।

फ़ाफ़ डुप्लेसी, कप्तान, बेंगलुरु: हमने पहले कुछ ओवरों में ही मैच गंवा दिया, जब हमने चार-पांच विकेट खो दिए। अगर हमारे हाथ में विकेट रहता तो हम अच्छा स्कोर खड़ा कर लेते, क्योंकि बाद में विकेट आसान होती चली गई। मार्को यानसन ने पहले ही ओवर में घातक गेंदबाज़ी की, उन्होंने दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग कराया।

10.00pm: यह आईपीएल में किसी भी टीम के लिए गेंदों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत है। हैदराबाद की टीम सात में से लगातार पांच मैच जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं आरसीबी के भी हैदराबाद की ही तरह 10 अंक हैं, लेकिन यह 10 अंक आठ मैच में हैं और वह अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

7.6
6
हर्षल, त्रिपाठी को, छह रन

छक्के के साथ मैच खत्म किया है राहुल त्रिपाठी ने, लेग स्टंप से बाहर खराब ओवर पिच गेंद कर बैठे हर्षल और उसको कहां छोड़ने वाले थे राहुल, फ्लिक कर दिया हवा में कलाईयों के सहारे और गेंद गई डीप स्क्वेयर लेग के बाहर आधा दर्जन रनों के लिए

7.5
1
हर्षल, विलियमसन को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल दिशा दिखाई थर्डमैन पर सिंगल के लिए

7.4
1
हर्षल, त्रिपाठी को, 1 रन

बाहर की फुल गेंद पर बल्ले का मुंह खोला और थर्डमैन पर टहलाया हल्के हाथों से

Mustafa Moudi : "ऑफ-टॉपिक: सचिन तेंदुलकर को अग्रिम रूप से जन्मदिन की बधाई। आरसीबी पर नमक डालने के लिए नहीं कह रहा, लेकिन कल 49 साल के हो जाएंगे !!"

7.3
हर्षल, त्रिपाठी को, कोई रन नहीं

बाहर की गुड लेंथ गेंद को ड्राइव करने जा रहे थे, बीट हुए

फॉर्म में चल रहे राहुल आए हैं क्रीज पर, उनके लिए स्ट्रेट शॉर्ट मिड ऑन

7.2
W
हर्षल, अभिषेक को, आउट

विकेट मिल ही गया है आरसीबी को, इस बार बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को लांग ऑन के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन इस बार टाइम नहीं कर पाए, गेंद को काफी दूर से खेला था और अनुज रावत को आसान सा कैच, अर्धशतक डिजर्व करते थे लेकिन कोई बात नहीं, मैच जिताऊ पारी खेल गए अपनी टीम के लिए

अभिषेक शर्मा c अनुज b हर्षल 47 (28b 8x4 1x6 37m) SR: 167.85
7.1
1
हर्षल, विलियमसन को, 1 रन

चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद को हल्के हाथों से बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला, वहां खड़े मैक्सवेल गेंद पर तेजी से आए और थ्रो किया नॉन स्ट्राइक पर, तो ओवर थ्रो का रन मिलेगा, गैर जरूरी था यह

ओवर समाप्त 77 रन
SRH: 63/0CRR: 9.00 RRR: 0.46 • 78b में 6 रन की ज़रूरत
केन विलियमसन14 (15b 2x4)
अभिषेक शर्मा47 (27b 8x4 1x6)
वानिंदु हसरंगा 1-0-7-0
जॉश हेज़लवुड 3-0-31-0
6.6
1
हसरंगा, विलियमसन को, 1 रन

एक कदम आगे निकलकर ऑफ स्टंप की फुल गेंद को फुलटॉस बनाया और टहला दिया लांग ऑफ पर सिंगल के लिए, इसी के साथ स्ट्राइक भी अपने पास रखेंगे

6.5
हसरंगा, विलियमसन को, कोई रन नहीं

पैरों पर फुल गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर खेला सम्मान देते हुए

6.4
1
हसरंगा, अभिषेक को, 1 रन

रूक कर ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला लांग ऑन पर सिंगल के लिए

6.3
हसरंगा, अभिषेक को, कोई रन नहीं

फुल गेंद ऑफ स्टंप पर, अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड में गई

6.2
1
हसरंगा, विलियमसन को, 1 रन

इस बार फुल गेंद को आसानी से हल्के हाथों से बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेल सिंगल चुराया, स्लिप ने गेंद पर तेजी से आकर नॉन स्ट्राइक पर थ्रो किया लेकिन थ्रो लगा नहीं

6.1
4
हसरंगा, विलियमसन को, चार रन

वाह, पहले ही गेंद पर आगे निकले, फुल लेंथ गेंद को ओवरपिच बनाया और उसे खेल दिया मिड ऑन के ऊपर से एक आसान चौके के लिए

जीत से बस 13 रन दूर है सनराइज़र्स, देखना है कि कितने गेंद में खत्म कर पाती है, वनिंदु हसरंगा आए हैं एक स्लिप के साथ

ओवर समाप्त 614 रन
SRH: 56/0CRR: 9.33 RRR: 0.92 • 84b में 13 रन की ज़रूरत
अभिषेक शर्मा46 (25b 8x4 1x6)
केन विलियमसन8 (11b 1x4)
जॉश हेज़लवुड 3-0-31-0
हर्षल पटेल 1-0-9-0
5.6
4
हेज़लवुड, अभिषेक को, चार रन

इस बार एक कदम आगे निकले, बाहर की लेंथ गेंद को फुल बनाया और ड्राइव कर दिया कवर के ऊपर से एक और खूबसूरत चौके के लिए

5.5
4
हेज़लवुड, अभिषेक को, चार रन

पैरों पर खराब लेंथ गेंद और उसको सजा दी है अभिषेक शर्मा ने, फ्लिक कर दिया गेंद की तेजी का उपयोग करते हुए, गेंद गई कीपर और शॉर्ट फाइन लेग के बीच गैप में चौके के लिए

5.4
1
हेज़लवुड, विलियमसन को, 1 रन

इस बार पैरों पर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर खेला

5.3
4
हेज़लवुड, विलियमसन को, चार रन

चौका तो मिला है, लेकिन नजाकत भरे स्ट्रोक से, लेट कट खेला बाहर की लेंथ गेंद पर और गेंद निकल गई कीपर और फ्लाइंग स्लिप के बीच से चार रन के लिए, बस दिशा दिखाई थी गेंद को हल्के हाथों से

देखना होगा कि क्या अब विलियमसन भी अपना धागा खोलेंगे

5.2
1
हेज़लवुड, अभिषेक को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल खेला शॉर्ट थर्डमैन पर

5.1
हेज़लवुड, अभिषेक को, कोई रन नहीं

पैरों पर बैक ऑफ लेंथ गेंद को हल्के हाथों से शॉर्ट मिडविकेट की ओर खेला

हेज़लवुड अपना तीसरा ओवर करेंगे

ओवर समाप्त 59 रन
SRH: 42/0CRR: 8.40 RRR: 1.80 • 90b में 27 रन की ज़रूरत
केन विलियमसन3 (9b)
अभिषेक शर्मा37 (21b 6x4 1x6)
हर्षल पटेल 1-0-9-0
जॉश हेज़लवुड 2-0-17-0
4.6
हर्षल, विलियमसन को, कोई रन नहीं

यॉर्कर का प्रयास, पैरों पर लो फुलटॉस, वापस खेला मिडविकेट पर

4.5
हर्षल, विलियमसन को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप पर आती लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल हल्के हाथों से खेला बैकवर्ड प्वाइंट पर

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
RCBSRH
100%50%100%RCB पारीSRH पारी

ओवर 8 • SRH 72/1

अभिषेक शर्मा c अनुज b हर्षल 47 (28b 8x4 1x6 37m) SR: 167.85
W
SRH की 9 विकेट से जीत, 72 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506