मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
रिपोर्ट

सशक्त सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रौंदा

बड़ी जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

Marco Jansen picked up three wickets in his first over, including Virat Kohli for a golden duck, Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Brabourne Stadium, Mumbai, April 23, 2022

एक ओवर में तीन विकेट लेकर मार्को यानसन सनराइज़र्स हैदराबाद की जीत के नायक रहे  •  BCCI

सनराइज़र्स हैदराबाद 72 पर 1 (अभिषेक 47) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 68 (यानसन 3-26, नटराजन 3-10) को 9 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस मैच से पहले अपने पिछले पांच मुक़ाबलों में चार जीत मिली थी। वह एक मज़बूत स्थिति में इस मैच में प्रवेश कर रही थी। एक और जीत उन्हें संयुक्त रूप से पहले पायदान पर ले जाती। हालांकि शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में जो हुआ, वो बेंगलुरु के समर्थकों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। 24.1 ओवरों तक चले मुक़ाबले में बेंगलुरु की पूरी टीम मात्र 68 रनों पर सिमट गई और उन्हें नौ विकेट से एक करारी हार का सामना करना पड़ा। 23 अप्रैल फिर एक बार बेंगलुरु पर भारी पड़ा।
यानसन की यलगार
एक ओवर, तीन रन और तीन विकेट। नई गेंद के साथ कला दिखाने के मामले में मार्को यानसन ने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था। पहली विकेट के लिए उन्होंने हमवतन फ़ाफ़ डुप्लेसी को पूरी तरह से खोल किया और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। दूसरा शिकार थे विराट कोहली। ऑफ़ स्टंप से यह फ़ुल गेंद कोण के साथ बाहर निकली और ड्राइव लगा रहे कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में एडन मारक्रम के पास गई।
6 फ़ुट 7 इंच की ऊंचाई वाले यानसन को हमेशा अतिरिक्त उछाल मिलता है। हालांकि अगर उनकी गेंद हवा में हरकत करने लगे तो वह और भी घातक बन जाएंगे। उनकी बदौलत बेंगलुरु आईपीएल इतिहास के छठे सबसे न्यूनतम स्कोर तक ही पहुंच पाई।
मैक्सवेल की गड़बड़
इस सीज़न में ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाज़ों पर आक्रमण करने की रणनीति के साथ क्रीज़ पर रहे हैं। उन्होंने इस काम को बख़ूबी अंदाज़से पूरा भी किया है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मैक्सवेल ख़ुद को मैच का रुख़ पलटने के लिए पर्याप्त समय दे रहे हैं?
हैदराबाद के ख़िलाफ़ वह दूसरे ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए और पांचवें ओवर में ड्रेसिंग रूम लौट गए। लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध वह पहले ओवर में आए थे और सातवें ओवर में चल दिए। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध भी वह 13वें ओवर से पहले ही चलते बने। मैक्सवेल के पास एक टी20 मैच में 150 रन बनाने की क्षमता है। हालांकि इसके लिए उन्हें अपने आप को थोड़ा और समय देने की आवश्यकता है।
हैदराबाद के लिए परफ़ेक्ट मैच
केन विलियमसन ने इस सीज़न में सभी मैचों में टॉस जीता है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। जैसे ही विलियमसन को शुरुआती ओवर में तेज़ गेंदबाज़ी के लिए मदद दिखी, उन्होंने यानसन को दो स्लिप दिए और कोहली उसी दूसरी स्लिप पर लपके गए।
दिनेश कार्तिक स्वीप लगाने में माहिर हैं। उन्होंने एक स्वीप लगाने का प्रयास किया और कीपर को कैच थमाकर लौट गए। अंपायर ने नॉट आउट दिया तो विलियमसन ने रिव्यू का सहारा लिया और फ़ैसला उनके पक्ष में गया। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के पुछल्ले बल्लेबाज़ों के विरुद्ध अपने सबसे तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक का इस्तेमाल किया। फिर उन्होंने यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन को गेंद थमाई और उन्होंने भी बहती गंगा में अपने हाथ धो लिए।
कोहली की विराट परेशानी
लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हो चुके कोहली की औसत इस सीज़न में केवल 17 की है। मोहम्मद सिराज की औसत इस सीज़न में 16 की है।
एक ब्रेक कोहली के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। मगर यह टी20 विश्व कप वाला साल है और क्योंकि वह कप्तान नहीं है, कोई अन्य बल्लेबाज़ उनका स्थान ले सकता है। अगर कोहली अब ब्रेक लेते हैं और कोई दूसरा बल्लेबाज़ अच्छा करता है तो चयनकर्ता उसे तीसरे स्थान पर प्राथमिकता देंगे। शायद यह वजह है कि कोहली ख़ुद पर अतिरिक्त दबाव लेकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
RCBSRH
100%50%100%RCB पारीSRH पारी

ओवर 8 • SRH 72/1

अभिषेक शर्मा c अनुज b हर्षल 47 (28b 8x4 1x6 37m) SR: 167.85
W
SRH की 9 विकेट से जीत, 72 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506