छक्के के साथ मैच खत्म किया है राहुल त्रिपाठी ने, लेग स्टंप से बाहर खराब ओवर पिच गेंद कर बैठे हर्षल और उसको कहां छोड़ने वाले थे राहुल, फ्लिक कर दिया हवा में कलाईयों के सहारे और गेंद गई डीप स्क्वेयर लेग के बाहर आधा दर्जन रनों के लिए
RCB vs SRH, 36th Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 23 2022 - मैच का परिणाम
10.25pm: चलिए अब हमें दिजिए विदा, मिलते हैं कल मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में। शुभ रात्रि!
मार्को यानसन, प्लेयर ऑफ़ द मैच : मैं चीज़ों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं। मैंने फ़ाफ़, कोहली के भी विकेट लिए, लेकिन मेरे लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अनुज रावत को आउट करना सबसे बेहतरीन था।
केन विलियमसन, कप्तान, हैदराबाद : यह हमारे लिए कुछ शानदार दिनों में से एक था। हवा में स्विंग मिल रही थी और हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने ख़ूबसूरत गेंदबाज़ी कर स्विंग का पूरा फायदा उठाया। यह बेहतरीन है कि हमारे पास चार-चार अलग तरीक़े के उच्च स्तरीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। यह पूरी टीम की तरफ़ से एक बेहतरीन प्रदर्शन था। हम अपनी योजनाओं पर बने रहेंगे और अगली चुनौती में और भी अच्छा करेंगे।
अभिषेक शर्मा, हैदराबाद: मैं आज बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठा रहा था और खुल कर शॉट खेल रहा था। मैं बहुत दिन से इंतज़ार कर रहा था कि मैं सबसे सही पोज़िशन पर एसआरएच के लिए खेल सकूं। मैं ब्रायन लारा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का लाभ उठा रहा हूं और उनसे काफ़ी कुछ सीख रहा हूं।
फ़ाफ़ डुप्लेसी, कप्तान, बेंगलुरु: हमने पहले कुछ ओवरों में ही मैच गंवा दिया, जब हमने चार-पांच विकेट खो दिए। अगर हमारे हाथ में विकेट रहता तो हम अच्छा स्कोर खड़ा कर लेते, क्योंकि बाद में विकेट आसान होती चली गई। मार्को यानसन ने पहले ही ओवर में घातक गेंदबाज़ी की, उन्होंने दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग कराया।
10.00pm: यह आईपीएल में किसी भी टीम के लिए गेंदों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत है। हैदराबाद की टीम सात में से लगातार पांच मैच जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं आरसीबी के भी हैदराबाद की ही तरह 10 अंक हैं, लेकिन यह 10 अंक आठ मैच में हैं और वह अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल दिशा दिखाई थर्डमैन पर सिंगल के लिए
बाहर की फुल गेंद पर बल्ले का मुंह खोला और थर्डमैन पर टहलाया हल्के हाथों से
Mustafa Moudi : "ऑफ-टॉपिक: सचिन तेंदुलकर को अग्रिम रूप से जन्मदिन की बधाई। आरसीबी पर नमक डालने के लिए नहीं कह रहा, लेकिन कल 49 साल के हो जाएंगे !!"
बाहर की गुड लेंथ गेंद को ड्राइव करने जा रहे थे, बीट हुए
फॉर्म में चल रहे राहुल आए हैं क्रीज पर, उनके लिए स्ट्रेट शॉर्ट मिड ऑन
विकेट मिल ही गया है आरसीबी को, इस बार बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को लांग ऑन के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन इस बार टाइम नहीं कर पाए, गेंद को काफी दूर से खेला था और अनुज रावत को आसान सा कैच, अर्धशतक डिजर्व करते थे लेकिन कोई बात नहीं, मैच जिताऊ पारी खेल गए अपनी टीम के लिए
चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद को हल्के हाथों से बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला, वहां खड़े मैक्सवेल गेंद पर तेजी से आए और थ्रो किया नॉन स्ट्राइक पर, तो ओवर थ्रो का रन मिलेगा, गैर जरूरी था यह
एक कदम आगे निकलकर ऑफ स्टंप की फुल गेंद को फुलटॉस बनाया और टहला दिया लांग ऑफ पर सिंगल के लिए, इसी के साथ स्ट्राइक भी अपने पास रखेंगे
पैरों पर फुल गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर खेला सम्मान देते हुए
रूक कर ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला लांग ऑन पर सिंगल के लिए
फुल गेंद ऑफ स्टंप पर, अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड में गई
इस बार फुल गेंद को आसानी से हल्के हाथों से बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेल सिंगल चुराया, स्लिप ने गेंद पर तेजी से आकर नॉन स्ट्राइक पर थ्रो किया लेकिन थ्रो लगा नहीं
वाह, पहले ही गेंद पर आगे निकले, फुल लेंथ गेंद को ओवरपिच बनाया और उसे खेल दिया मिड ऑन के ऊपर से एक आसान चौके के लिए
जीत से बस 13 रन दूर है सनराइज़र्स, देखना है कि कितने गेंद में खत्म कर पाती है, वनिंदु हसरंगा आए हैं एक स्लिप के साथ
इस बार एक कदम आगे निकले, बाहर की लेंथ गेंद को फुल बनाया और ड्राइव कर दिया कवर के ऊपर से एक और खूबसूरत चौके के लिए
पैरों पर खराब लेंथ गेंद और उसको सजा दी है अभिषेक शर्मा ने, फ्लिक कर दिया गेंद की तेजी का उपयोग करते हुए, गेंद गई कीपर और शॉर्ट फाइन लेग के बीच गैप में चौके के लिए
इस बार पैरों पर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर खेला
चौका तो मिला है, लेकिन नजाकत भरे स्ट्रोक से, लेट कट खेला बाहर की लेंथ गेंद पर और गेंद निकल गई कीपर और फ्लाइंग स्लिप के बीच से चार रन के लिए, बस दिशा दिखाई थी गेंद को हल्के हाथों से
देखना होगा कि क्या अब विलियमसन भी अपना धागा खोलेंगे
ऑफ स्टंप पर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल खेला शॉर्ट थर्डमैन पर
पैरों पर बैक ऑफ लेंथ गेंद को हल्के हाथों से शॉर्ट मिडविकेट की ओर खेला
हेज़लवुड अपना तीसरा ओवर करेंगे
यॉर्कर का प्रयास, पैरों पर लो फुलटॉस, वापस खेला मिडविकेट पर
चौथे स्टंप पर आती लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल हल्के हाथों से खेला बैकवर्ड प्वाइंट पर
1W | ||||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | सनराइज़र्स हैदराबाद, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 23 April 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | सनराइज़र्स हैदराबाद 2, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 0 |
ओवर 8 • SRH 72/1