यॉर्कर गेंद को एक्स्ट्रा कवर पर बदोनी को कैच थमाकर मैच समाप्त किया शेफ़र्ड ने, मैच तो हार ही चुके थे और अब विकेट भी गंवा दी, आवेश, टाय और होल्डर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और अंतिम तीन ओवरों में 33 रनों का बचाव किया और लखनऊ को इस सीज़न में अपनी दूसरी जीत दिलाई
LSG vs SRH, 12वां मैच at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 04 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.45 pm चलिए इस मैच से बत इतना ही। आपसे कल फिर होगी मुलाक़ात राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के साथ। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और निखिल की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
आवेश ख़ान : मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं टीम की उम्मीदानुसार पावरप्ले और अंतिम ओवरों में विकेट निकालू। जब केन वह शॉट खेल रहे थे तब मैंने सोचा था कि मैं धीमी गति की ही गेंद डालूंगा। गति में मिश्रण करने के कारण ही मुझे पावरप्ले में दो विकेट मिले। मेरी कोशिश डॉट गेंदें डालने की थी। मेरा ध्यान पांचवीं विकेट पर नहीं थी। मैं हमेशा टीम को अपने निजी प्रदर्शन से ऊपर रखता हूं। गौतम भाई, ऐंडी और केएल भाई सबने एक अच्छा माहौल बनाकर रखा है जिसमें हम खुलकर प्रदर्शन कर सकते हैं।
24 रन देकर चार विकेट झटकने वाले आवेश ख़ान को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।
केएल राहुल (कप्तान, लखनऊ सुपर जायंट्स) : पिछले तीन मैचों में हमने वापसी करने का दम-खम दिखाया है। पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना अच्छी बात नहीं है और हमें इस पर ध्यान देना होगा। हमें समय लेना होगा क्योंकि हमारे पास बल्लेबाज़ी में गहराई है। जोखिम-भरे शॉट कम करने पर हमें काम करना होगा। हमारी गेंदबाज़ी अच्छी रही है। सलामी जोड़ी के तौर पर आप अधिक बातचीत नहीं करते हैं और बस सही गेंदों का चयन करने हुए अपना काम करते जाते हैं। हमें अपने शॉट्स के चयन में स्मार्ट होना पड़ेगा। पिच को पढ़कर आपको अपने खेल में सही बदलाव करने पड़ते है। मैं पिछले कुछ सीज़नों से दीपक हुड्डा के साथ खेल रहा हूं और वह नेट से बाहर ही नहीं आना चाहते हैं। मुझे उन्हें बताना पड़ता है कि आपको नेट में केवल हल्का अभ्यास करना है। उन्हें अपने मौक़ों के लिए इंतज़ार करना पड़ा है और अब हम मध्य क्रम में उनपर भरोसा जता सकते हैं।
चलिए अब समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।
11.18 pm क्या बढ़िया गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया लखनऊ के गेंदबाज़ों ने। मैच में कई मौक़ों पर पिछड़ने के बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं हारी और हार के मुंह से मैच को छीनकर अपनी टीम को दो महत्वपूर्ण अंक दिलाए। सनराइज़र्स हैदराबाद निराश होगी क्योंकि वह मैच में बहुत आगे थे लेकिन आवेश के उन दो विकेटों ने मैच का रुख़ पलटकर रख दिया। अंक तालिका में सुपर जायंट्स चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इस हार के बाद हैदराबाद अंतिम पायदान पर टिकी हुई है लेकिन अच्छी बात यह है कि उनके नेट रन रेट में सुधार हुआ है।
केन विलियमसन (कप्तान, सनराइज़र्स हैदराबाद) : मैच हमारे हाथों से चला गया। हमने पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया। पावरप्ले में तीन विकेट लेकर हम एक मज़बूत स्थिति में थे। अगर हम केएल और दीपक की साझेदारी को तोड़ देते तो अच्छा होता। हम जीत के क़रीब तो पहुंचे लेकिन जीत नहीं पाए। पिच अच्छी थी और 170 एक अच्छा स्कोर होता है लेकिन हम उसे हासिल नहीं कर पाए। हम ग़लतियों से सीखेंगे और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। गेंद के साथ हमने अच्छी शुरुआत की और डेथ ओवरों में भी हमारी वापसी लाजवाब थी। छोटी-छोटी चीज़ों पर हमें ध्यान देना होगा।
क्रुणाल पंड्या : जब आप टीम की जीत में योगदान देते हैं तो बहुत अच्छा महसूस होता है। मैंने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा किया था और अब यह नई टीम है। हम मैच से पहले मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरा पहला सीज़न है। मैं हार्दिक को बिल्कुल मिस नहीं कर रहा हूं। हम निडर होकर क्रिकेट खेल रहे हैं। मुश्किल स्थिति में होने के बावजूद सभी खिलाड़ियों ने जज़्बा दिखाया है और वापसी करने की क्षमता का परिचय दिया है। मैं अपनी गेंदबाज़ी पर काम कर रहा हूं। मैंने अपनी एक्शन पर भी काम किया है। मैं इसी प्रदर्शन को बरक़रार रखना चाहता हूं।
ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद, आंखें बंद करते हुए लेग साइड पर स्लॉग करना चाहते थे, मोटा बाहरी किनारा लेकर गेंद गई बैकवर्ड प्वाइंट पर
धीमी गति की गेंद को स्लॉग करना चाहते थे, बल्ला पहले घूम गया और मोटा ऊपरी किनारा लेकर गेंद हवा में टंग गई, कीपर डिकॉक ने पीछे जाकर कैच को पूरा किया और अब लखनऊ ने मैच को लगभग अपने नाम कर लिया है, गेंद हवा में घूम रही थी लेकिन डिकॉक के पास दस्ताने थे और उन्होंने कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की, लखनऊ का खेमा खुशी से झूम उठा है
थर्ड मैन और फाइन लेग ऊपर
लो फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन बल्ला हाथ में घूम गया, मोटा अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई डीप मिडविकेट फील्डर के पास, एक रन के साथ अब शेफ़र्ड नॉन स्ट्राइक छोर पर फंसे रहेंगे
शेफ़र्ड को बाउंड्री की सख्त ज़रूरत है, ओवर द विकेट से आ रहे होल्डर भागकर तो आए लेकिन उन्होंने गेंद नहीं डाली, चिढ़ा रहे हैं शेफ़र्ड को, खेल को धीमा करने की कोशिश हो रही है
गेंद डलने से पहले ही शेफ़र्ड रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे, फुल टॉस गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से बैकवर्ड प्वाइंट की ओर दिशा दिखाई और शेफ़र्ड को स्ट्राइक दी
बल्लेबाज़ क्रॉस कर गए थे लेकिन आईपीएल के नए नियमों के अनुसार नया बल्लेबाज़ स्ट्राइक लेगा
राउंड द विकेट से सुंदर के पाले में गेंद दे दी, उन्होंने लेग साइड पर उसे उठाकर दे मारा लेकिन ताकत पूरी नहीं लगा पाए, वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के खिलाड़ी उस गेंद के नीचे आ रहे थे और लॉन्ग ऑन से भाग रहे राहुल ने गेंद पर नज़र बनाए रखी और विकेट के साथ अंतिम ओवर शुरू किया, सुंदर का बल्ला हाथ में घूम गया था जिस वजह से ठीक से संपर्क नहीं हुआ गेंद के साथ
16 रन, 6 गेंद - सुपर ओवर होगा क्या? होल्डर करेंगे अंतिम ओवर
धीमी गति की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन गेंद के नीचे नहीं आ पाए, सीधे गई गेंद बिश्नोई के हाथों में जो उसे पकड़ नहीं पाए, हाथ पर लगकर छिटक गई और शेफ़र्ड को जीवनदान मिल गया, अहम बात यह थी कि इस गेंद पर कोई रन नहीं बना
इस गेंद पर सनराइज़र्स को एक और बाउंड्री लगानी होगी
अपनी यॉर्कर लेंथ को बस दो इंच से चूके और आधा दर्जन रन ख़र्च कर बैठे, मिडिल स्टंप पर थी फुल टॉस जिसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठाकर भेज दिया आकाशगंगा की सैर पर
बड़ा शॉट लगाने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को बढ़िया टाइमिंग के साथ लॉन्ग ऑन पर खेला, फील्डर उस गेंद के लिए तैयार था, एक ही रन लेने दिया, क्रीज़ में पीछे जाकर तैयार थे सुंदर
एक और धीमी गति की गेंद डालने की कोशिश, चौथे स्टंप पर फुल टॉस जिसका फायदा नहीं उठा पाए, बल्ले के निचले भाग से धकेला लॉन्ग ऑफ की ओर
ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया और बड़े शॉट की पूरी कोशिश की, टाय ने यॉर्कर लेंथ को छोड़ा नहीं और गेंद पर अपनी उंगलियां फेरी, बीट किया
वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश में सफल होते होते रह गए, वाइड लाइन से थोड़ा बाहर थी गेंद
धीमी गति की फुल गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, उंगलियां फेरी थी टाय ने और सुंदर ने बैकफुट से पंच किया डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर, सीधे फील्डर के पास
26 रन, 12 गेंदें, गेंदबाज़ी पर टाय। सुंदर और शेफ़र्ड बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं
फिर एक बार लेग स्टंप से बाहर जाकर हाथ खोलने की जगह बना रहे थे, आवेश ने तेज़ गति की फुल गेंद को चौथे स्टंप पर रखा, गेंद पिच पर टप्पा खाकर तेज़ी से गई कीपर के पास, शेफ़र्ड कट शॉट में बीट हुए, आवेश के शानदार स्पेल का हुआ अंत
छोटी गेंद को ऑफ स्टंप से दूर रखना चाहते थे, देख लिया था कि शेफ़र्ड लेग साइड पर हटकर रूम बना रहे हैं, दोबारा डालनी होगी गेंद क्योंकि वाइड करार दिया गया है
हैट्रिक गेंद पर यॉर्कर पर भरोसा जताया, तेज़ गति से स्टंप्स पर, शेफ़र्ड ने बल्ला नीचे लाकर गेंद को रोका और अपनी विकेट बचाई
छक्का खाने के बाद आवेश ने बढ़िया वापसी की, तीन डॉट जिसमें दो विकेट
लगातार गेंदों पर दो विकेट झटक गए आवेश, तेज़ गति से यॉर्कर गेंद, चौथे स्टंप पर, समद ऑफ साइड पर धकेलना चाहते थे, बल्ले का निचला किनारा लेकर गेंद गई कीपर डिकॉक के पास जिन्होंने कैच लपककर समद को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा, लखनऊ की शानदार वापसी
नए बल्लेबाज़ समद
यॉर्कर के प्रयास में फुल टॉस और आवेश को मिली एक भाग्यशाली सफलता, ख़राब फुल टॉस गेंद थी, उसे कहीं भी मार सकते थे लेकिन सीधे लॉन्ग ऑफ पर दे मारा जहां हुड्डा ने आसान कैच को पूरा किया, लखनऊ का ख़ेमा खुशी से झूम उठा जबकि सनराइज़र्स के समर्थकों के चेहरे पर निराशा
छक्का खाने के बाद बढ़िया वापसी, यॉर्कर गेंद डाली चौथे स्टंप पर, पूरन उसके करीब ही नहीं आ पाए, डॉट
छोटी गेंद को पढ़ लिया और ताक़तवर पुल शॉट के साथ डीप स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर दे मारा, अपनी ताक़त का परिचय देते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, मिडिल स्टंप पर थी गेंद
उस चौके ने आवश्यक रन रेट को 11 पर ला दिया है, अपना अंतिम ओवर लेकर आ गए आवेश
ओवर 20 • SRH 157/9