मैच (11)
आईपीएल (2)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
BAN v IND (W) (1)
IRE vs PAK (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
प्रीव्यू

स्पिन की कमी से जूझ रहे सनराइज़र्स के सामने होगी लखनऊ सुपर जायंट्स

पहले मैच में सनराइज़र्स का प्रदर्शन काफ़ी निराशजनक था

आईपीएल 2021 में आठ में से सात टीमें सेमीफ़ाइनल के दौड़ में थी। सिर्फ़ एक ही ऐसी टीम थी, जिसका प्रदर्शन निराशजनक रहा था। उन्होंने अपने 14 में से 11 मुक़ाबले हारे थे।आईपीएल 2022 का यह शुरुआती दौर है लेकिन अपने पहले मैच में सनराइज़र्स की टीम काफ़ी कमज़ोर दिख रही है। हालांकि एक तथ्य यह भी है कि उन्होंने अब तक इस सीज़न में एक ही मैच खेला है और बाक़ी की टीमें दो या उससे ज़्यादा मैच खेल चुकी हैं। पहले मैच में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने थी और उस मैच में उन्हें करारी शिकस्त मिली थी। पहली पारी में उनके गेंदबाज़ों की काफ़ी पिटाई हुई थी और जब वे मैदान पर बल्लेबाज़ी उतरे तो शुरुआती ओवरों में ही उनका ऊपरी क्रम धराशाई हो गया।
यह एक ऐसा मैच था जिसमें हारने वाली टीम उम्मीद से भी ज़्यादा कमज़ोर नज़र आ रही थी। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस मैच में सनराइज़र्स का सिर्फ़ नकारात्मक पक्ष देखने को मिला। भले ही उनके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ काफ़ी जल्दी पवेलियन चले गए थे लेकिन मध्यक्रम मे मारक्रम और वॉशिंगटन सुंदर ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। अगर वह इस तरीके की पारी इस सीज़न में निरंतर खेलते रहे तो सनराइज़र्स के लिए यह काफ़ी सकारात्मक पक्ष होगा। ऐसे भी इस बार सनराइज़र्स के मध्य या नीचले मध्यक्रम की बात करें तो पिछले तीन या चार सीज़न के मुक़ाबले उनके पास बढ़िया बल्लेबाज़ उपलब्ध हैं।
अगर तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो उनके गेंदबाज़ों ने शुरुआती ओवरों में काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी किया था लेकिन उनके स्पिन गेंदबाज़ों उन्हें काफ़ी निराश किया। हालांकि उनके प्रमुख स्पिनर वॉशिंगटन और अभिषेक शर्मा ने चार ओवरों में कुल मिला कर 62 रन दिए थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पिछले मैच में दिखाया था कि उनकी टीम की बल्लेबाज़ी कितनी मज़बूत है। उन्होंने बड़े आसानी से 221 के स्कोर का पीछा कर लिया था। चेन्नई के ख़िलाफ़ मिली जीत के साथ लखनऊ ने प्वाइंट टेबल में अपना खाता खोला था। उन्होंने अपना पहला मैच गुजरात के साथ खेला था। वह मुक़ाबला काफ़ी रोमांचक रहा था लेकिन लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब उनकी टीम में जेसन होल्डर चयन के लिए उपलब्ध हैं, जिससे उनकी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों मज़बूत होगी।
खबरों में
जेसन होल्डर की टीम में वापसी हो सकती है। उन्होंने अपनी आइसोलेशन अवधि पूरी कर ली है। होल्डर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ खेलकर आए हैं।
संभावित एकादश
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल(कप्तान), 2 क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), 3 मनीष पांडे, 4एविन लुइस, 5 दीपक हुड्डा, 6 आयुष बदोनी, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 जेसन होल्डर, 9 दुश्मांता चमीरा, 10 रवि बिश्ननोई, 11 आवेश ख़ान
सनराइज़र्स हैदराबाद: 1 केन विलियमसन (कप्तान), 2 अभिषेक शर्मा, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 5 एडन मारक्रम, 6 अब्दुल समद, 7 रोमारियो शेफ़र्ड , 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 उमरान मलिक 11 टी नटराजन
रणनीतिक पंच
दुश्मांता चमीरा पिछले मुक़ाबले में काफ़ी महंगे साबित हुए थे, लेकिन लखनऊ की टीम उनमें अपना भरोसा वापस जताना चाहेगी।चमीरा ने टाइटंस के ख़िलाफ़ अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया था और पावरप्ले में लखनऊ को ब्रेकथ्रू भी दिलाए थे।. चमीरा ने पिछले साल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलते हुए तीनों टी-ट्वेंटी मुक़ाबले में निकोलस पूरन का विकेट चटकाया था।

कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर राजन राजन ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGSRH
100%50%100%LSG पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 157/9

वॉशिंगटन सुंदर c के एल राहुल b होल्डर 18 (14b 1x4 0x6 38m) SR: 128.57
W
भुवनेश्वर कुमार c †डिकॉक b होल्डर 1 (2b 0x4 0x6 6m) SR: 50
W
रोमारियो शेफ़र्ड c Badoni b होल्डर 8 (8b 0x4 1x6 17m) SR: 100
W
LSG की 12 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506