मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
रिपोर्ट

सुपर जायंट्स की जीत में आवेश और दीपक रहे हीरो

27 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद लखनऊ ने दिया था 170 रनों का लक्ष्‍य

Avesh Khan kept striking for Lucknow Super Giants, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Mumbai, April 4, 2022

आईपीएल करियर में पहली बार आवेश ने चार विकेट लिए  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स 169 पर 7 (राहुल 68, हुड्डा 51, नटराजन 2-26, वॉशिंगटन 2-28, शेफ़र्ड 2-42) ने सनराइज़र्स हैदराबाद 157 पर 9 (त्रिपाठी 44, पूरन 34, आवेश 4-24, होल्डर 3-34) को 12 रनों से हराया
दीपक हुड्डा, केएल राहुल और आवेश ख़ान के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्‍ले और गेंद से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद पर 12 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल 2022 में एक और बार पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत ​हासिल की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सुपर जायंट्स ने 27 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए 170 रनों का लक्ष्य दिया। आवेश ख़ान ने पावरप्ले में ही दो विकेट लेकर अपनी टीम को आगे कर दिया, लेकिन सनराइज़र्स की ओर से राहुल त्रिपाठी और बाद में निकोलस पूरन ने आक्रमण करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। एक समय पर उन्हें 17 गेंद पर 27 रन चाहिए थे और उनके हाथों में छह विकेट बाक़ी थे, लेकिन आवेश ने 18वें ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। इसके बाद ऐंड्रयू टाय ने मज़बूत 19वां ओवर डाला और इस सीज़न में पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर ने आख़िरी ओवर में तीन विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

वॉशिंगटन ने बढ़ाई मुश्किलें

टॉस जीतकर सनराइज़र्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्‍लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया। अपना 100वां टी20 मुक़ाबला खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने पावरप्ले में ही लखनऊ की लय को बिगाड़ कर रख दिया। अपने पहले ही ओवर में वॉशिंगटन ने क्विंटन डिकॉक को कवर पर आउट कराया, जहां पर कप्तान केन विलियमसन ने उनका शानदार कैच लपका। इसके बाद अपना अगला ओवर करने आए वॉशिंगटन ने एविन लुईस को भी पगबाधा करा दिया। इससे पहले इसी ओवर में लुईस डीआरएस लेकर पगबाधा से बच गए थे। लुईस ने इससे कुछ सीखा नहीं और एक बार दोबारा स्लॉग स्वीप करने गए और इस बार वह बच नहीं सके।

हुड्डा और राहुल ने कराई वापसी

लखनऊ की टीम 27 रनों पर ही तीन विकेट गंवा चुकी थी और अभी तक रनों की रफ़्तार भी कुछ ख़ास नहीं बढ़ी थी। ऐसे में कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने पारी को संभालना शुरू किया। दोनों ने चौथी विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी कर डाली। एक ओर जहां राहुल को कम गेंद खेलने के मौक़े मिल रहे थे, तो वहीं हुड्डा लगातार ख़राब गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाते दिख रहे थे। यही वजह थी कि वह राहुल से पहले अपने अर्धशतक तक पहुंच गए, जबकि इसके बाद राहुल ने भी अपने टी20 करियर का 50वां अर्धशतक लगा दिया। हालांकि जब डेथ ओवरों में हुड्डा की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, तो वह रोमारियो शेफ़र्ड की गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में मारने के प्रयास में आउट हो गए।

जन्मदिन पर नटराजन ने दिखाया नियंत्रण

डेथ ओवरों में हमेशा से ही टी नटराजन बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हैं। ऐसा उन्होंने एक बार दोबारा अपने जन्मदिन के दिन करके दिखाया। जिस समय लखनऊ को तेज़ी से रन बनाने की ज़रूरत थी, कप्तान राहुल क्रीज़ पर डटे हुए थे। ऐसे समय पर उन्होंने राहुल को पगबाधा करा दिया। वहीं इसके बाद तेज़ी से रन बनाने को देख रहे क्रुणाल पंड्या भी उनकी एक सटीक यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए।

तेज़ गेंदबाज़ आवेश का कमाल

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत तेज़ गेंदबाज़ आवेश ने बिगाड़ दी। कप्तान विलियमसन तेज़ी से रन बनाने के मन के साथ क्रीज़ पर पहुंचे थे। एक ओवर पहले होल्डर पर लैप शॉट लगाने का सफल प्रयास करने के बाद उन्होंने आवेश पर भी यही शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन चालाक आवेश ने अपनी गति धीमी कर दी, वह पहले ही शॉट खेलने के पोज़िशन में आ गए और गेंद उनके बल्ले के निचले हिससे से लगकर उनके शरीर पर लगी और शॉर्ट फ़ाइन लेग के पास पहुंच गई। अपने अगले ओवर में उन्होंने अभिषेक शर्मा का भी विकेट झटक लिया। हालांकि उनकी गेंदबाज़ी का अंत उनके शानदार दूसरे स्पेल के साथ हुआ। 17 ओवर में 27 रन चाहिए थे और गेंद आवेश के हाथों में थी। आवेश ने पहले पूरन का सबसे अहम विकेट दिलाया, जो लगभग टीम को ​जीत दिला ही दिए होते। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को भी पवेलियन भेज दिया। अब बाक़ी का काम अंतिम ओवर में तीन विकेट लेकर होल्डर ने पूरा कर दिया।

त्रिपाठी और पूरन की आक्रमकता गई बेक़ार

इससे पहले, सनराइज़र्स ने विलियसमन का विकेट तो गंवाया लेकिन बल्लेबाज़ त्रिपाठी आज अलग ही मूड के साथ मैदान पर उतरे थे। वह लगातार आक्रामक शॉट खेलकर अपनी टीम को जीत ​की ओर आगे बढ़ा रहे थे। रवि बिश्नोई पर उनका उनके सिर के ऊपर से लगाया गया शॉट देखते ही बनता था। वह 43 रनों पर थे और क्रुणाल की गेंद को डीप मिडविकेट के सिर के ऊपर से स्‍लॉग करने गए लेकिन यह फ़्लैट और तेज़ गेंद थी और सीधा डीप मिडविकेट के हाथों में पहुंच गई। सनराइज़र्स एक बार फिर मुश्किल में थी, लेकिन अब पूरन ने कमान संभाली और तेज़ी से रन बनाने शुरू किए, लेकिन आवेश ने उन्हें आउट करके एक तरह से अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी।

कार्तिक कृष्णस्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGSRH
100%50%100%LSG पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 157/9

वॉशिंगटन सुंदर c के एल राहुल b होल्डर 18 (14b 1x4 0x6 38m) SR: 128.57
W
भुवनेश्वर कुमार c †डी कॉक b होल्डर 1 (2b 0x4 0x6 6m) SR: 50
W
रोमारियो शेफ़र्ड c Badoni b होल्डर 8 (8b 0x4 1x6 17m) SR: 100
W
LSG की 12 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506