लेग स्टंप के करीब लेंथ बॉल, स्लॉग का प्रयास लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं
GT vs SRH, 62वां मैच at अहमदाबाद, IPL 2023, May 15 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी विवेक शर्मा को दीजिए इजाजत। कल फिर होगी आप सभी से मुलाकात।
शुभमन गिल, प्लेयर ऑफ़ द मैच एसआरएच के खिलाफ ही मैंने आईपीएल डेब्यू किया था और अब इनके ही खिलाफ मैंने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया है। मैं उन लोगों में से हूं जो अपनी पिछली पारियों पर ध्यान नहीं देता है। अभिषेक मेरे बचपन का दोस्त है और उस पर छक्का लगाना शानदार रहा। मैंने उससे कहा था कि अगर तू मेरे सामने आएगा तो मैं तेरी गेंद को बाउंड्री के पार भेजूंगा।
हार्दिक पंड्या, गुजरात टाइटंस के कप्तान हां मैं टीम पर गर्व करता हूं कि हम प्लेऑफ में पहुंचे। पिछले साल चुनौतियां अलग थी और इस बार चीजें अलग हैं। मैंने अपने खिलाड़ियों से बात की है कि हम तालिका में कहां खड़े थे और हमें जरूरी है कि हम फोकस जारी रखें, हमने इस राह पर कुछ गलतियां भी की हैं। लोग उन चीजों पर फोकस कर रहे हैं जिन पर करनी चाहिए। गेंदबाज मेरे दिल के बेहद करीब हैं। लगता है कि बल्लेबाज आपकी मदद करते हैं लेकिन जरूरी यह है कि गेंदबाज विकेट लेकर आपकी मदद करते हैं और कई बार ओस की वजह से गेंदबाजों को विकेट तक नहीं मिल पाता है।
ऐडन मारक्रम, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हां शीर्ष क्रम का ऐसे आउट होना बहुत बुरा लगा जब हमने बडे़ स्कोर का पीछा करते हुए चार विकेट गंवा दिए। हम इस तरह से विकेट गिरने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। शुभमन गिल ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। क्लासेन बहुत अच्छा खिलाड़ी है और मैं उसके लिए खुश हूं कि वह खुद को लगातार साबित कर रहा है। वह रन बना रहा है लेकिन उसका कोई साथ नहीं दे पाया। दो मैच बचे हैं तो हम कोशिश करेंगे कि अपनी प्राइड के लिए खेलें। उम्मीद है कि हम अगले दो मैच जीतकर टूर्नामेंट का समापन अच्छे से करेंगे। हमारे लिए जरूरी था कि हम साझेदारी को तोड़ें और भुवनेश्वर ने आज हमारे लिए यह काम किया।
11:24 pmपार स्कोर से गुजरात टाइटंस ने कम स्कोर तो बनाया लेकिन तब भी 34 रन से मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान तो शुभमन गिल को जाता है जिन्होंने आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया और टीम को 188 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद गेंदबाजों खासकर मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने हैदराबाद की बल्लेबाजी को बिखेरकर रख दिया। क्लासेन ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन वह अकेले रहकर मैच नहीं जीता पाते। नतीजा गुजरात लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंच गई है।
मिडिल स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर चिप किया है सिंगल के लिए
लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, स्लॉग स्वीप का प्रयास था, कैच टपका दिया है राशिद ने डीप मिडविकेट पर और चौका मिल गया है यहां पर
लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप मिडविकेट पर धकेलने का प्रयास, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड प्वाइंट पर
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, गुगली, हटकर साइट स्क्रीन पर मारने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
लेग स्टंप पर फुलर, आगे निकले और लांग ऑन पर धकेलने पर मजबूर किया है
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, प्वाइंट की ओर डिफेंस किया है
बाउंसर शरीर पर, खेलने का प्रयास नहीं किया
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, स्लाइज का प्रयास था लेकिन डीप कवर ने आगे की ओर आकर कैच लपक लिया, टाइम नहीं कर पाए थे इतना
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया है इस बार
एक और चौका, पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, इस बार गेंदबाज के सिर के ऊपर से मार दिया है, चौका इस बार भी मिल जाएगा
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, उठाकर मार दिया है लांग ऑन पर, और यह क्या छक्का लगा दिया है मारंकडे ने
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप मिडविकेट की ओर, टाइम नहीं कर पाए वरना आउट होकर पवेलियन लौटना होता
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, लेट कट का प्रयास लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं
लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, थर्ड मैन की ओर धकेलकर सिंगल चुराया है
ऑफ स्टंप पर फुलर, एक और बार एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से ड्राइव किया है, इस बार चौका मिल जाएगा, टाइम अच्छा हुआ था
ऑफ स्टंप पर बाउंसर, अपर कट का प्रयास लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर धीमी गति की फुलर, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से ड्राइव किया है, दो रन मिल जाएंगे
ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑन पर स्लॉग का प्रयास लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं, ऐसा लगा स्टंप्स के ऊपर से निकल गई है गेंद
ऑफ स्टंप पर फुलर, आसानी से डिफेंस किया
ओवर 20 • SRH 154/9
GT की 34 रन से जीत