मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

KKR vs GT, 39वां मैच at कोलकाता, IPL 2023, Apr 29 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
GT
पूरी कॉमेंट्री

अब चलिए चलते हैं आज के दूसरे मैच की ओर।

जॉश लिटिल, प्लेयर, ऑफ़ द मैच : मैच से पहले मेरी हार्दिक से बात हुई थी। उन्होंने मुझे चीज़ों को सरल रखते हुए हार्ड लेंथ को हिट करने की बात कही थी। मुझे ख़ुशी है कि मैं ऐसा कर सका। पिच ऐसी ही थी कि आप बैक ऑफ़ लेंथ गेंदबाज़ी करें और गेंद को बात करने दें।

हार्दिक पंड्या, कप्तान, गुजरात टाइटंस : नूर और लिटिल हमें इस मैच में वापस लाए और लगातार विकेट लेते रहें। दोनों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। अगर हमें मैच जीतना है तो कोई भी परिस्थिति हो, हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। विजय शंकर अब पहले से अधिक फ़िट और कॉन्फ़िडेंट हैं। वह जिस तरह से कठिन परिश्रम कर रहे हैं, वह बेहतरीन है। अब हम उनसे कुछ अधिक की भी उम्मीद करेंगे।

नितीश राणा, कप्तान, कोलकाता नाइट राइडर्स : हम 20-25 रन कम रह गए। अगर हम बड़ी टीमों के विरूद्ध कैच छोड़ना जारी रखते हैं, तो हार निश्चित है। गुरबाज़ और रसल के अलावा कोई अच्छा नहीं खेला। हमने साझेदारियां नहीं निभाईं। अगर हमारे पास 40-50 की एक-दो साझेदारियां होती हैं, तो स्कोर शायद अधिक होता। गेंदबाज़ी के दौरान बीच के ओवरों में हमने उन्हें शांत रखा लेकिन अगर आप कैच के मौक़े गवाएंगे तो हम हारेंगे ही। अगर हम तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तभी जीतने का कोई मौक़ा बनता है।

7.45pm: गुजरात ने रिवर्स मैच में कोलकाता से ऐतिहासिक हार का बदला ले लिया है। एक समय जब ऋद्धिमान साहा जल्दी आउट हुए और हार्दिक पंड्या के बल्ले पर सही से गेंद आ नहीं रही थी तो यह लक्ष्य मुश्किल लग रहा था। ख़ासकर, कोलकाता के पास स्पिन तिकड़ी है। लेकिन सच यह है कि गुजरात के गेंदबाज़ों ने कोलकाता के बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने नहीं दिया था और इस आईपीएल में 180 का लक्ष्य कभी भी बड़ा नहीं माना जा सकता। इस बीच दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच शुरु हो गया है, चलते हैं उस मैच की ओर।

17.6
1w
नीतीश राणा, वी शंकर को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर की फुल गेंद को स्वीप करने गए लेकिन मिस किया, वाइड होगा यह और इसी के साथ बड़ी जीत गुजरात की, सात विकेट की जीत और 13 गेंद पहले, जो कि बीच में थोड़ा मुश्किल लग रहा था

17.5
6
नीतीश राणा, वी शंकर को, छह रन

एक और छक्के से अर्धशतक पूरा किया विजय शंकर ने, एक बार फिर पैरों पर फुल और खराब गेंद, उसे पैर तोड़कर स्लॉग स्वीप किया और लांग लेग पर छक्का पाया, क्या बेहतरीन सीज़न रहा है यह विजय का, 200 से ऊपर का स्ट्राइक रेट इस पारी में

17.4
1
नीतीश राणा, मिलर को, 1 रन

पांचवें स्टंप की फुल गेंद को डीप कवर में ड्राइव किया

17.3
1
नीतीश राणा, वी शंकर को, 1 रन

पैड पर आई लेंथ गेंद को लांग ऑन पर टहलाया

17.2
4
नीतीश राणा, वी शंकर को, चार रन

पैरों पर खराब फुल गेंद, एकदम तोहफा दिया था और उसको स्वीकार किया विजय शंकर ने, सीधा स्वीप कर दिया डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर

17.1
1
नीतीश राणा, मिलर को, 1 रन

बैक ऑप लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, उसे बैकफुट पर जाकर मोड़ा लांग ऑन पर

अब देखना होगा कि मैच कितनी जल्दी खत्म होता है, नीतिश खुद आए हैं

ओवर समाप्त 1724 रन
GT: 166/3CRR: 9.76 RRR: 4.66 • 18b में 14 रन की ज़रूरत
विजय शंकर40 (21b 1x4 4x6)
डेविड मिलर30 (16b 2x4 2x6)
वरुण चक्रवर्ती 4-0-42-0
आंद्रे रसल 3-0-29-1
16.6
6
चक्रवर्ती, वी शंकर को, छह रन

छक्के के साथ ओवर शुरू हुआ था, तो छक्के के साथ खत्म भी, शरीर पर आती छोटी गेंद को फ्लैट छक्का मारा पुल करते हुए डीप मिडविकेट पर

Sid: "Mr. 3D में आज किसकी आत्मा आ गई???"-- इस सीज़न वह अच्छा ही खेले हैं

16.5
4lb
चक्रवर्ती, वी शंकर को, 4 लेग बाई

पैड पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को लेग साइड में मोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद थोड़ी सी घुमकर अदंर आई, पैड पर लगी और कीपर के दायें ओर से गई पीछे चौके के लिए

16.4
1
चक्रवर्ती, मिलर को, 1 रन

बाहर की लेंथ गेंद को कट किया डीप कवर में

16.3
1
चक्रवर्ती, वी शंकर को, 1 रन

बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से मारा लांग ऑन पर

16.2
6
चक्रवर्ती, वी शंकर को, छह रन

एक और स्लॉग स्वीप, एक और छक्का, राउंड द विकेट से एक बार फिर फुल फ्लाइटेड गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, इस बार पैर तोड़कर डीप स्क्वेयर लेग पर मारा

16.1
6
चक्रवर्ती, वी शंकर को, छह रन

छक्के से स्वागत किया है विजय शंकर ने वरूण का, फुल गेंद को पैर तोड़ स्लॉग स्वीप मार दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से, अब आसान लगने लगा है गुजरात के लिए लक्ष्य, 50 रन की साझेदारी पूरी

ओवर समाप्त 1613 रन
GT: 142/3CRR: 8.87 RRR: 9.50 • 24b में 38 रन की ज़रूरत
विजय शंकर21 (16b 1x4 1x6)
डेविड मिलर29 (15b 2x4 2x6)
आंद्रे रसल 3-0-29-1
सुयश शर्मा 4-0-37-0
15.6
1
रसल, वी शंकर को, 1 रन

स्लोअर बैक ऑफ लेंथ गेंद शरीर पर आती हुई, पुल किया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर

15.5
रसल, वी शंकर को, कोई रन नहीं

इस बार पांचवें स्टंप पर स्लोअर वाइड यॉर्कर का प्रयास, सफल भी हुए और बल्लेबाज़ चकमा खाकर बीट हुए

15.4
6
रसल, वी शंकर को, छह रन

छक्का मारा है विजय ने, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल और स्लोअर गेंद थी, क्रीज के भीतर से खड़े-खड़े छक्का मारा लांग ऑन के ऊपर से, करारा शॉट और छह रन

15.3
2
रसल, वी शंकर को, 2 रन

चौथे स्टंप की फुल गेंद को सीधा खेला था, फॉलो थ्रू में आगे डाइव लगाकर रसल ने गेंद को कैच करने गए थे, लेकिन काफी मुश्किल था, गेंद गई मिडविकेट की ओर, दो रन मिले

15.3
1w
रसल, वी शंकर को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर की फुल गेंद, वाइड होगा

15.2
1
रसल, मिलर को, 1 रन

बाहर की फुल गेंद को लांग ऑफ पर टहलाया

15.1
2
रसल, मिलर को, 2 रन

कैच छोड़ा सुयश शर्मा ने कवर एरिया में, रसल की स्लोअर क्रॉस सीम बैक ऑफ लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, उसे पुल करने गए, लेकिन गेंद की गति से चकमा खाए और खड़ी हुई गेंद कवर में, वहां पर मौका चूके सुयश

ओवर समाप्त 1518 रन
GT: 129/3CRR: 8.60 RRR: 10.20 • 30b में 51 रन की ज़रूरत
विजय शंकर12 (12b 1x4)
डेविड मिलर26 (13b 2x4 2x6)
सुयश शर्मा 4-0-37-0
वरुण चक्रवर्ती 3-0-22-0
14.6
सुयश, वी शंकर को, कोई रन नहीं

चौके के बाद डॉट, फुलटॉस और फ्लाइटेड गेंद थी ऑफ स्टंप पर, ड्राइव किया लेकिन सीधे कवर प्वाइंट के हाथ में

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
KKRGT
100%50%100%KKR पारीGT पारी

ओवर 18 • GT 180/3

GT की 7 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.809
CSK1485170.652
LSG1485170.284
MI148616-0.044
RR1477140.148
RCB1477140.135
KKR146812-0.239
PBKS146812-0.304
DC145910-0.808
SRH144108-0.590