लेग स्टंप के बाहर की फुल गेंद को स्वीप करने गए लेकिन मिस किया, वाइड होगा यह और इसी के साथ बड़ी जीत गुजरात की, सात विकेट की जीत और 13 गेंद पहले, जो कि बीच में थोड़ा मुश्किल लग रहा था
KKR vs GT, 39वां मैच at कोलकाता, IPL 2023, Apr 29 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
अब चलिए चलते हैं आज के दूसरे मैच की ओर।
जॉश लिटिल, प्लेयर, ऑफ़ द मैच : मैच से पहले मेरी हार्दिक से बात हुई थी। उन्होंने मुझे चीज़ों को सरल रखते हुए हार्ड लेंथ को हिट करने की बात कही थी। मुझे ख़ुशी है कि मैं ऐसा कर सका। पिच ऐसी ही थी कि आप बैक ऑफ़ लेंथ गेंदबाज़ी करें और गेंद को बात करने दें।
हार्दिक पंड्या, कप्तान, गुजरात टाइटंस : नूर और लिटिल हमें इस मैच में वापस लाए और लगातार विकेट लेते रहें। दोनों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। अगर हमें मैच जीतना है तो कोई भी परिस्थिति हो, हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। विजय शंकर अब पहले से अधिक फ़िट और कॉन्फ़िडेंट हैं। वह जिस तरह से कठिन परिश्रम कर रहे हैं, वह बेहतरीन है। अब हम उनसे कुछ अधिक की भी उम्मीद करेंगे।
नितीश राणा, कप्तान, कोलकाता नाइट राइडर्स : हम 20-25 रन कम रह गए। अगर हम बड़ी टीमों के विरूद्ध कैच छोड़ना जारी रखते हैं, तो हार निश्चित है। गुरबाज़ और रसल के अलावा कोई अच्छा नहीं खेला। हमने साझेदारियां नहीं निभाईं। अगर हमारे पास 40-50 की एक-दो साझेदारियां होती हैं, तो स्कोर शायद अधिक होता। गेंदबाज़ी के दौरान बीच के ओवरों में हमने उन्हें शांत रखा लेकिन अगर आप कैच के मौक़े गवाएंगे तो हम हारेंगे ही। अगर हम तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तभी जीतने का कोई मौक़ा बनता है।
7.45pm: गुजरात ने रिवर्स मैच में कोलकाता से ऐतिहासिक हार का बदला ले लिया है। एक समय जब ऋद्धिमान साहा जल्दी आउट हुए और हार्दिक पंड्या के बल्ले पर सही से गेंद आ नहीं रही थी तो यह लक्ष्य मुश्किल लग रहा था। ख़ासकर, कोलकाता के पास स्पिन तिकड़ी है। लेकिन सच यह है कि गुजरात के गेंदबाज़ों ने कोलकाता के बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने नहीं दिया था और इस आईपीएल में 180 का लक्ष्य कभी भी बड़ा नहीं माना जा सकता। इस बीच दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच शुरु हो गया है, चलते हैं उस मैच की ओर।
एक और छक्के से अर्धशतक पूरा किया विजय शंकर ने, एक बार फिर पैरों पर फुल और खराब गेंद, उसे पैर तोड़कर स्लॉग स्वीप किया और लांग लेग पर छक्का पाया, क्या बेहतरीन सीज़न रहा है यह विजय का, 200 से ऊपर का स्ट्राइक रेट इस पारी में
पांचवें स्टंप की फुल गेंद को डीप कवर में ड्राइव किया
पैड पर आई लेंथ गेंद को लांग ऑन पर टहलाया
पैरों पर खराब फुल गेंद, एकदम तोहफा दिया था और उसको स्वीकार किया विजय शंकर ने, सीधा स्वीप कर दिया डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर
बैक ऑप लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, उसे बैकफुट पर जाकर मोड़ा लांग ऑन पर
अब देखना होगा कि मैच कितनी जल्दी खत्म होता है, नीतिश खुद आए हैं
छक्के के साथ ओवर शुरू हुआ था, तो छक्के के साथ खत्म भी, शरीर पर आती छोटी गेंद को फ्लैट छक्का मारा पुल करते हुए डीप मिडविकेट पर
Sid: "Mr. 3D में आज किसकी आत्मा आ गई???"-- इस सीज़न वह अच्छा ही खेले हैं
पैड पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को लेग साइड में मोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद थोड़ी सी घुमकर अदंर आई, पैड पर लगी और कीपर के दायें ओर से गई पीछे चौके के लिए
बाहर की लेंथ गेंद को कट किया डीप कवर में
बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से मारा लांग ऑन पर
एक और स्लॉग स्वीप, एक और छक्का, राउंड द विकेट से एक बार फिर फुल फ्लाइटेड गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, इस बार पैर तोड़कर डीप स्क्वेयर लेग पर मारा
छक्के से स्वागत किया है विजय शंकर ने वरूण का, फुल गेंद को पैर तोड़ स्लॉग स्वीप मार दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से, अब आसान लगने लगा है गुजरात के लिए लक्ष्य, 50 रन की साझेदारी पूरी
स्लोअर बैक ऑफ लेंथ गेंद शरीर पर आती हुई, पुल किया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर
इस बार पांचवें स्टंप पर स्लोअर वाइड यॉर्कर का प्रयास, सफल भी हुए और बल्लेबाज़ चकमा खाकर बीट हुए
छक्का मारा है विजय ने, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल और स्लोअर गेंद थी, क्रीज के भीतर से खड़े-खड़े छक्का मारा लांग ऑन के ऊपर से, करारा शॉट और छह रन
चौथे स्टंप की फुल गेंद को सीधा खेला था, फॉलो थ्रू में आगे डाइव लगाकर रसल ने गेंद को कैच करने गए थे, लेकिन काफी मुश्किल था, गेंद गई मिडविकेट की ओर, दो रन मिले
लेग स्टंप के बाहर की फुल गेंद, वाइड होगा
बाहर की फुल गेंद को लांग ऑफ पर टहलाया
कैच छोड़ा सुयश शर्मा ने कवर एरिया में, रसल की स्लोअर क्रॉस सीम बैक ऑफ लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, उसे पुल करने गए, लेकिन गेंद की गति से चकमा खाए और खड़ी हुई गेंद कवर में, वहां पर मौका चूके सुयश
चौके के बाद डॉट, फुलटॉस और फ्लाइटेड गेंद थी ऑफ स्टंप पर, ड्राइव किया लेकिन सीधे कवर प्वाइंट के हाथ में
ओवर 18 • GT 180/3
GT की 7 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी