जीत गई मुंबई की टीम, फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया शफ़ल करते हुए
KKR vs MI, 22वां मैच at मुंबई, IPL 2023, Apr 16 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
अगर आप गुजरात और राजस्थान के बीच हो रहे मैच की कॉमेंट्री पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
मुंबई इंडियंस की टीम पूरे मैदान का चक्कर लगा रही है। आज 19000 लड़कियों को इस मैच को देखने के लिए आमंत्रित किया गया था। सचिन ने इसी तरह से मैदान का पूरा चक्कर लगाते हुए अपने करियर को अलविदा कहा था और उनके बेटे अंर्जुन का करियर ठीक उसी तरीक़े से शुरु हो रहा है।
नितीश राणा: मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन कम बनाए। पियूष चावला ने जिस तरह से गेंदबाज़ी की वह तारीफ़ योग्य था। वेंकटेश के लिए मुझे काफ़ी बुरा लग रहा है। उन्होंने काफ़ी अच्छी पारी खेली थी। अगर हमारी टीम के सबसे अच्छे गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ रन बन रहे हैं तो ज़्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते थे। मैं निश्चित तौर पर चाहता हूं कि हमारी गेंदबाज़ी यूनिट और बेहतर प्रदर्शन करे। एक या दो मैच ठीक है लेकिन अब पांच मैच हो चुके हैं। एक टीम के तौर पर यह कहीं से भी सही नहीं है।
7.24 pm एक बढ़िया स्कोर खड़ा करने के बाद कोलकाता की टीम ने काफ़ी ख़राब गेंदबाज़ी की। पावरप्ले में उन्होंने काफ़ी रन लुटाए, जिसके कारण मैच पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में चला गया। दो समस्याएं कोलकाता को काफ़ी परेशान कर रही हैं। शुरुआती बल्लेबाज़ रन नहीं बना पा रहे हैं और शुरुआती गेंदबाज़ उन्हें विकेट नहीं दिला पा रहे हैं। हालांकि किशन और रोहित की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ होनी चाहिए। उन्होंने जिस तरीक़े की शुरुआत की वह काबिल ए तारीफ़ था।
बोलर ने मिस फ़ील्ड किया, जिसके कारण एक रन मिला, फुलर लेंथ की गेंद को बोलर की दिशा में पुश किया गया था, बोलर के दो पैरों के बीच से निकली गेंद
इस बार तो कैच की हल्की सी अपील हुई और अंपायर ने नकारा, कोलकाता ने रिव्यू लिया, बैक ऑफ़ द लेंथ गेंद, कट करने का प्रयास, बल्ले के काफ़ी क़रीब से गई गेंद, अल्ट्रा एज़ में दिख रहा है कि गेंद बल्ले को चूमते हुए कीपर के पास गई थी, मुंबई का एक और विकेट गिरा
कमाल का शॉट लगाया नेहल ने, गेंद की गति का इस्तेमाल करते हुए लेंथ गेंद को डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में कट कट किया, डीप थर्डमैन के फ़ील्डर के पास कोई मौक़ा नहीं
तेज़ गति से की गई लेंथ गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर बल्ले का फेस खोला नेहल ने, डीप थर्डमैन की दिशा में गई गेंद
लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया गया डीप प्वाइंट की दिशा में फ्रंट फुट पर आकर
धीमी गति से की गई लेंथ गेंद, कट किया गया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में, खाता खुला नेहल का
शॉर्ट पिच गेंद से नेहल का स्वागत किया शार्दुल ने लेकिन सिर के काफ़ी ऊपर गेंद, वाइड दी जाएगी
नेहल बल्लेबाज़ी करने आए हैं
सूर्या का विकेट गिरा, क्या मैच में अभी भी कुछ हो सकता है?, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर धीमी गति से, थर्डमैन के ऊपर से कट शॉट मारने का प्रयास लेकिन बल्ले को चूमते हुए गेंद कीपर के पास गई
फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप पर, आगे निकलते हुए फ्लिक किया गया स्क्वेयर लेग की दिशा में
कमाल का शॉट, फुलर लेंथ की गेंद, प्वाइंट और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच से गेंद को ड्राइव किया गया, जबर टाइमिंग, शानदार प्लेसमेंट, गेंद ख़राब नहीं थी लेकिन शॉट अदभुत
टाइम आउट
अंदर आती हुई फुलर लेंथ गेंद, ड्राइव किया गया डीप कवर के दिशा में फ्रंट फुट पर आकर
लेंथ ऑफ़ स्टंप के करीब, बैकफ़ुट पर जाकर कट किया गया डीप प्वाइंट की दिशा में
गैप में खेला गया कमाल का शॉट, फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव किया गया आगे निकल कर लांग ऑन और मिड विकेट बीच से, कमाल की टाइमिंग, सूर्या अपने रंग में आ गए हैं
पैड पर लगी गेंद काफ़ी ज़ोर से अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया है कोलकाता ने, ऑन ड्राइव लगाने का प्रयास था सीधी मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद को, अल्ट्रा एज़ में दिख रहा है कि बल्ले पर गेंद नहीं लगी है। सूर्या के लिए मामला गंभीर लग रहा है। पिचिंग - इन लाइन, विकेट्स - मिसिंग, बच गए सूर्या, विकेट पर नहीं लगती गेंद
बाहर निकलती हुई लेंथ गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर लांग ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच किया गया
आराम से अंदर आती हुई गेंद को आड़े बैट से डीप मिड विकेट की दिशा में खेला गया
नारायण गेंदबाज़ी करेंगे
अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं आया, लेंथ गेंद को स्कूप के अंदाज में खेलने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, हल्की सी अपील, अंपायर ने नकारा, ऑफ़ स्टंप के बाहर जाती गेंद
मरीन बीच के सैर पर गई है गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर उड़ा कर मारा गया लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में, बल्ले पर लगते ही टक्कककककककक वाली आवाज़ आई, कमाल का कनेक्शन, दर्शकों को हाई बोलने गई है गेंद
डीप प्वाइंट की दिशा में कट किया गया लेंथ गेंद को बैकफ़ुट पर जाकर, डीप कवर के फ़ील्डर ने बाएं तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा
ओवर 18 • MI 186/5