और मिल गया है यश को चौथा विकेट और पंजाब हो गई है ऑल आउट, डीप स्क्वायर लेग पर रवि बिश्नोई ने कैच लपक लिया, लो फुल टॉस गेंद को हवा में खेला था लेकिन एक विशालकाय स्कोर से काफ़ी दूर रह गई पंजाब
LSG vs PBKS, 38वां मैच at Mohali, IPL 2023, Apr 28 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही। स्कोरर तिलक, मेरे सहयोगी विवेक और मुख दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। स्टॉयनिस ने कहा कि उनकी उंगली अब ठीक है। पहले के मुक़ाबले वह अधिक बेहतर महसूस कर रहे हैं। बदोनी के साथ साझेदारी पर उन्होंने कहा कि बदोनी को अच्छी शुरुआत मिली थी। स्टॉयनिस ने बताया कि उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करना रास आता है लेकिन किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करना यह उनकी यात्रा का हिस्सा है।
के एल राहुल : अगर हम तोड़ जीतते तो इस मुक़ाबले में हमने चेज़ किया होता, पिछले मुक़ाबले का जिस तरह से अंत उससे एक टीम के रूप में हमें बड़ा धक्का लगा। हालांकि पिछले चार पांच दिन के मिले ब्रेक का हमने लाभ उठाया।
शिखर धवन : हमने कुछ ज़्यादा ही रन दे दिया। हम एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहे थे इसलिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला था। यह मेरे लिए निजी तौर पर सीख है। इंपैक्ट प्लेयर का नियम कभी काम आता है कभी नहीं आता लेकिन यही है जो है।
लखनऊ की इस बड़ी जीत ने उन्हें अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया है
11.30 pm पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन अथर्व ताइडे की आतिशबाज़ी ने उम्मीद जगाई हालांकि अथर्व और सिकंदर के आउट होने के बाद लिविंगस्टन और करन कुछ ख़ास नहीं कर पाए, जितेश ने पंजाब की पारी को लक्ष्य के नज़दीक ले जाने का प्रयास ज़रूर किया लेकिन लक्ष्य वाक़ई काफ़ी दूर था और यही वजह थी कि जितेश के आउट होते ही मैच में महज़ औपचारिकताएं ही बाक़ी रह गई थीं।
छोटी गेंद और पुल का प्रयास लेकिन बीट हुए और अंपायर ने पहले बाउंसर की चेतावनी दी
राउंड द विकेट यॉर्कर गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर जिसे फाइन लेग पर खेला, इसी के साथ दो सौ रन पूरे हुए पंजाब के
छोटी गेंद और उस पर पुल किया फाइन लेग की दिशा में लेकिन रन के लिए नहीं भागे इस बार
राउंड द विकेट यॉर्कर गेंद और उसे वापस यश ठाकुर की तरफ ही खेल पाए
राउंड द विकेट फुलर लेंथ की गेंद कोण बनाकर जिसे खेला लॉन्ग ऑन पर, बिश्नोई ने दायीं तरफ गोता लगाकर गेंद को सेव किया
स्लोअर और लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और बीट हुए धीमी गति की गेंद पर, एक टप्पे में गेंद पहुंची कीपर के पास
अब तो पंजाब पर ऑल आउट होने का ख़तरा मंडरा गया है पंजाब पर, राउंड द विकेट गुड लेंथ की गेंद एकदम विकेटों की लाइन में और स्लोअर गेंद पर चकमा दे दिया रबाडा को और ऑफ कटर गेंद सीधा मिडिल स्टंप पर लग गई, अब आख़िरी जोड़ी होगी मैदान पर
यॉर्कर गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे लॉन्ग ऑफ पर खेला
एक बार फिर वाइड यॉर्कर का प्रयास लेकिन इस बार शरीर से दूर खेला हवा में डीप कवर की तरफ और डैनियल सैम्स ने दायीं तरफ गोता लगाकर गेंद को रोक लिया
वाइड यॉर्कर गेंद करने के प्रयास में कुछ ज़्यादा ही दूर कर बैठे गेंद
ओवर द विकेट स्लोअर गुड लेंथ की गेंद जिसे धकेला ऑफ साइड में
एक और सफलता मिली है यश को, वाइड लॉन्ग ऑन पर लपके गए हैं राहुल चाहर, राउंड द विकेट फुलर गेंद थी कोण बनाकर जिसे राहुल ने अगला पैर ऑफ स्टंप के बाहर ले जाकर हवा में खेला था हालांकि गेंद को एलिवेशन नहीं दिला पाए और दीपक हुड्डा ने भी कोई ग़लती नहीं की
लेग स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद और जाने दिया कीपर के पास
मिल गया है विकेट, मिडऑफ पर लपके गए हैं कैच लपकते ही जितेश ने गुस्से में अपने दस्ताने से बैट को मारा हताशा ज़ाहिर करते हुए, क्रॉस सीम गेंद डाली थी गुड लेंथ पर विकेटों की लाइन में और राहुल ने मिडऑफ पर कोई गलती नहीं की, राहुल के कैच लपकते ही यश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और हो भी क्यों न पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए थे जितेश ने
अब स्ट्राइक पर आएंगे शाहरुख़, यॉर्कर गेंद लेग स्टंप पर जिसे शाहरुख़ ने फाइन लेग पर खेला, आवेश दायीं तरफ दौड़ते हुए आए और गेंद को फील्ड किया सीमारेखा पर
लेग स्टंप के बाहर शफल किया लेकिन अराउंड द विकेट आते हुए यॉर्कर गेंद की पैरों पर जिसे जितेश लॉन्ग ऑन पर ही खेल पाए अलॉन्ग द ग्राउंड
लेकिन परिणाम वही है क्योंकि जितेश के सामने इसके अलावा और कोई चारा नहीं है, बैकऑफ द लेंथ गेंद मिली ऑफ स्टंप के बाहर और पुल किया जितेश ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से घसीट दिया गेंद को
गेंद बदली जा रही है
सामने हैं जितेश शर्मा, लो फुल टॉस गेंद कोण बनाकर लेग स्टंप पर आई और जितेश ने झुकते हुए गेंद को फ्लिक किया डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से
यश ठाकुर गेंद के साथ
स्लोअर और फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और बल्ले का टॉप एज लगा और गेंद हवा में उठ खड़ी हो गई और मिडऑफ पर बदोनी ने घुटनों के बल झुकते हुए कैच लपक लिया, बल्ले को थोड़ी जल्दी लेग साइड में मोड़ लिया था करन ने और इसी वजह से नवनी उल हक़ के स्लोअर गेंद काम आ गई
ओवर 20 • PBKS 201/10