छक्का मारा है तिलक ने और अपनी टीम को सात गेंद पबले ही जीत दिला है, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद थी, एकदम स्लॉट में थी, तो उसे स्लॉग कर दिया एकदम सीधा, सीधे बल्ले से लांग ऑन के ऊपर से, छह रन और जीत
PBKS vs MI, 46वां मैच at Mohali, IPL 2023, May 03 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इसी के साथ मुझे, नवनीत और तिलक को दिजिए इजाजत। मिलते हैं कल के मैच में। शुभ रात्रि!
इशान किशन, प्लेयर ऑफ़ द मैच: यह विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बहुत अच्छा था। मैंने 20 ओवर कीपिंग की और मुझे पता था कि विकेट कैसा खेल रहा है। शुरुआत में गेंद स्विंग कर रही थी तो मुझे आगे बढ़कर खेलने पड़ा। अगर आप 215 चेज़ कर रहे हैं तो आपको सोचना कम होता है और जोखिम लेने होते हैं। अब क्रिकेट में फ़िटनेस का बहुत महत्व है और इसका क्रेडिट मेरी मम्मी के खाने को भी जाता है।
रोहित शर्मा, कप्तान, मुंबई इंडियंस: जब मैंने खेलना शुरु किया था तब टी20 में 140 का स्कोर भी सुरक्षित होता था। लेकिन अब तो इस आईपीएल का औसत स्कोर 180 से अधिक है, तो 200 के स्कोर को आराम से चेज़ किया जा सकता है। सूर्या ने जो आज किया वह कई सालों से अब करते आ रहे हैं। उनका किशन ने भी बेहतरीन साथ दिया, बाद में तिलक और डेविड ने काम को अंज़ाम दिया। सीज़न से पहले हमने बात की थी कि हमें बिना डर के और बिना परिणाम की चिंता किए खेलना है। इशान बस दिखने में छोटे हैं, लेकिन गेंद पर करारा प्रहार करते हैं। वह इसके लिए पूरी मेहनत भी करते हैं।
JOYDEEP GILL: "मजेदार तथ्य Pbks ने वानखेड़े में mi को हराया और mi ने मोहाली में pbks को हराया, जैसे lsg ने बैंगलोर में RCB को हराया और RCB ने टीम होम ग्राउंड्स के सामने लखनऊ में lsg को हराया"
शिखर धवन, कप्तान, पंजाब किंग्स: हमने आज अच्छी शुरुआत की थी और यह एक अच्छा स्कोर था, लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य रहा कि हम इसे बचा नहीं सके। ऋषि धवन ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका। हमने ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंदबाज़ी की, जबकि हम और टाइट गेंदबाज़ी कर सकते थे। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव हमसे मैच को दूर ले गए।
यॉर्कर के चक्कर में पैरों पर फुलटॉस, मोड़ा डीप स्क्वेयर लेग पर
लेग स्टंप के बाहर की यॉर्कर, लेग स्टंप की ओर शफल करके खेला लेग साइड में
शॉर्ट गेंद को पुल मारा डीप स्क्वेयर पर
शायद हां, पहली गेंद पर तो चौका मिला है शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से, काफी बाहर की फुल गेंद थी, उसे कवर के ऊपर मारना चाहते थे, लेकिन गेंद किनारा लेकर पीछे की ओर गई
क्या इस ओवर में मैच खत्म हो जाएगा?
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को दूर से ही जमनी पुल मारना चाहते थे, गेंद ने बल्ले का निचला किनारा लिया और मिड ऑफ पर गई
फुल ऑन लेग गेंद को लेग स्टंप की ओर और शफल करके फ्लिक किया डीप मिडविकेट पर
शरीर पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को जमीनी पुल किया डीप मिडविकेट पर
ऑफ स्टंप के करीब की लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर
सीधी फुल गेंद को सीधा खेला मिड ऑफ की ओऱ सीधे बल्ले से, हालांकि फॉलो थ्रू में करन को मौका था, लेकिन कठिन मौका था
एक और चौका, इस बार डेविड ने मारा, और क्या खूब मारा, 124 की स्पीड की स्लोअर गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर लेँथ से, बस गेंद का इंतजार किया और उसे दिशा दिखा दी कीपर और शॉर्ट थर्ड के बीच
इस बार स्लॉग स्वीप मारा है स्लॉट की गेंद को और गेंद गई डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए, स्टंप की लाइन की फुल गेंद थी तो उसे थोड़ा सा ऑफ स्टंप की ओर शफल करके मार दिया है
इस बार स्कूप किया है पैड पर आती फुलटॉस गेंद को, गेंद गई शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से, यॉर्कर का प्रयास था
तिलक का छक्का, घूमकर मारा और गेंद को घूमा दिया डीप मिडविकेट पर, ऑफ स्टंप की ओर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, विकेट में और पीछे गए और पुल कर दिया डीप फाइन लेग के ऊपर से
लेग स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ नकल गेंद, उसे फाइन लेग की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले पर आई नहीं सही से और कीपर ने लपका, थाई पैड पर छूकर गई थी गेंद
पिछले दो ओवर में दो विकेट गिरे हैं, क्या यह पंजाब की वापसी के संकेत हैं?
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल खेला बैकवर्ड प्वाइंट पर
नए बल्लेबाज तिलक
अर्शदीप ने इशान को चलता कर दिया है, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी कंधे पर आती हुई, कमजोर गेंद थी, लेकिन उसको सही से पुल कर नहीं पाए, क्योंकि गेंद की गति स्लो थी, टाइमिंग नहीं थी तो गेंद टंगी डीप फाइन लेग पर और आसान सा कैच ऋषि के लिए
चौका मिलेगा डेविड को, कमर तक आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को हल्के हाथों से दिशा दिखाई बैकफुट पर जाकर, गेंद गई फाइन लेग के बायीं ओर से चौके के लिए
राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप के बाहर धीमी लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल हल्के हाथों से खेला बैकवर्ड प्वाइंट पर
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को लांग ऑन पर खेला
ओवर 19 • MI 216/4
MI की 6 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी