रोचक आंकड़े- 3 सीज़न में पहली बार मुंबई के बल्लेबाज़ों के बीच हुई शतकीय साझेदारी
पंजाब के ख़िलाफ़ मुंबई का चेज़ आईपीएल इतिहास में उच्चतम रन चेज़ के मामले में संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर है
संपत बंडारुपल्ली
04-May-2023
लगातार दो मैचों में 200 से अधिक रन चेज़ करने वाली मुंबई पहली आईपीएल टीम बनी • BCCI
215 - मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 215 रन चेज़ किए। जो कि आईपीएल इतिहास में उच्चतम रन चेज़ के मामले में संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर है। आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज़ भी पंजाब के ख़िलाफ़ हुआ था, जो राजस्थान रॉयल्स ने वर्ष 2020 में 224 रनों के लक्ष्य को हासिल कर के किया था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मुंबई का 219 रनों का चेज़ इस सूची में दूसरे नंबर पर है। 2008 में राजस्थान ने डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ 215 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
1 - आईपीएल इतिहास में अपने लगातार दो मुक़ाबलों में 200 से अधिक रन चेज़ करने वाली मुंबई पहली टीम बन गई है। रविवार को राजस्थान के ख़िलाफ़ खेले अपने पिछले मुक़ाबले में उन्होंने 213 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं टी20 इतिहास में लगातार दो मैच में 200 से अधिक का रन चेज़ करने वाली मुंबई तीसरी टीम है। इससे पहले वर्ष 2011 की चैंपियंस लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के 2020-21 सीज़न में केरल ने लगातार दो मैचों में 200 से अधिक का रन चेज़ किए थे।
5 - आईपीएल के इस सीज़न में यह पांचवीं बार है, जब 200 से अधिक सफल रन चेज़ किया गया है, जोकि टी20 के किसी भी टूर्नामेंट में संयुक्त तौर पर सर्वाधिक बार है। इससे पहले 2017 में, टी20 ब्लास्ट में पांच बार 200 से अधिक के रन चेज़ किए गए थे।
4 - पंजाब किंग्स ने अपने लगातार चार मुक़ाबलों में 200 से अधिक रन बनाए जोकि आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसी सीज़न में अपने लगातार तीन मैचों में स्कोर बोर्ड पर 200 से अधिक रन टांगे थे।
4 - पंजाब और मुंबई दोनों ही टीमों ने अपने पिछले चार मुक़ाबलों में 200 से अधिक रन खाए हैं। इस मामले में यह दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास में संयुक्त तौर पर अव्वल टीम हो गई हैं। इससे पहले आईपीएल में किसी भी टीम ने लगातार दो मुक़ाबलों से अधिक बार 200 से अधिक रन नहीं लुटाए थे।
116 - सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई जोकि बीते तीन सीज़न में मुंबई के लिए पहली शतकीय साझेदारी साबित हुई। इससे पहले उनके लिए शतकीय साझेदारी वर्ष 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ हुई थी। जिसमें इशान और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर अटूट 116 रनों की साझेदारी की थी।
66 - अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवरों में कुल 66 रन लुटाए जोकि आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक ख़र्चीला होने की सूची में संयुक्त तौर पर तीसरा स्थान है।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं.