अंतिम गेंद पर कुलदीप को पहली सफलता मिली, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन बल्ले के नीचले हिस्से में लगी गेंद
RR vs CSK, 37वां मैच at जयपुर, IPL 2023, Apr 27 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। कल के मैच में फिर से मिलते हैं।
यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है उन्होंने कहा कि मुझे अब तक 2 दो प्लेयर ऑफ़ द मैच मिले हैं और दोनों मुझे काफी पसंद है। काफ़ी सोच समझ कर रिस्क ले रहा था। मैं गैप देख रहा था, साथ ही हवा की दिशा को देख कर शॉट लगा रहा था।
संजू सैमसन: हमें इस जीत की काफी आवश्यकता थी। परिस्थितियों को देखते हुए हमने आज सोचा कि हमे बल्लेबाज़ी करना चाहिए। हमारे सभी युवा बल्लेबाज़ों ने निडरता के साथ बल्लेबाज़ी की। इस जीत का काफी श्रेय टीम मैनेजमेंट और सपोर्टिंग स्टाफ़ को भी जाता है उन्होंने युवा खिलाड़ियों के लिए काफ़ी मेहनत की है।
एमएस धोनी: हमने पावरप्ले में काफ़ी रन दिए। हालांकि उस समय पिच बल्लेबाज़ी करने के लिए सबसे बढ़िया थी। हमने बीच के ओवरों में काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की लेकिन अंतिम ओवर में एज़ लग कर काफ़ी चौके गए। मुझे लगा कि पथिराना ने काफ़ी गेंदबाज़ी की। हालांकि यह बात अलग है कि स्कोरकार्ड में यह नहीं दिखेगा कि उन्होंने कितनी अच्छी गेंदबाज़ी की। यशस्वी ने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की। उन्होंने केलकुलेटेड रिस्क लिया और टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। उसके बाद अंत में जुरेल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। लोग हमें हर जगह सपोर्ट करने के लिए आ रहे हैं। मेरे लिए यह मैदान काफ़ी स्पेशल है। वाईजैग के बाद यही वह मैदान है, जहां पर मैंने अपना दूसरा शतक बनाया था, जिससे यह तय हो गया था कि मैं एक साल और आसानी से टीम में रहूंगा।
11.14 pm चेन्नई के ख़िलाफ़ इस सीज़न में राजस्थान ने दोनों मैच जीत लिए हैं। इसी के साथ राजस्थान की टीम टेबल टॉपर भी बन जाएगी। राजस्थान ने इस मैच में पहली पारी से दबाव बना कर रखा। पहले यशस्वी ने कमाल का पचासा जड़ा और बड़े स्कोर की नींव रखी। उसके बाद जुरेल और पड़िक्कल ने कमाल का फ़िनिशिंग टच दिया। दूसरी पारी में तेज़ गेंदबाज़ों ने पावरप्ले में रन नहीं दिया और जब स्पिनरों की बारी आई तो उन्होंने चेन्नई को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेल दिया।
डीप मिड विकेट की दिशा में ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को मारा गया, कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं, फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ भाग कर गेंद को रोका
फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, एक्सट्रा कवर सीमा रेखा के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया फ्रंट फुट पर आकर
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुलर लेंथ गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में काफ़ी ज़ोर से ड्राइव किया गया
इस बार बोलर के सिर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन बल्ले के नीचले हिस्से में लगी गेंद, बोलर के पीछे जाकर गिरी, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद
बिंदी गेंद, अब मैच ड्रॉ भी नहीं होगा, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से गेंद उड़ा कर मारने का प्रयास
कुलदीप गेंदबाज़ी करेंगे
चौका मिलेगा इस गेंद पर, अब अगर अगले ओवर में 6 सिक्सर लगते हैं तो मैच ड्रॉ होगा, बोलर के सिर के ऊपर से ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद को मारा गया
लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास फुलर लेंथ गेंद को ड्राइव किया गया, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, पचासा पूरा शिवम का
फिर से ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, फुलर लेंथ गेंद, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास काफ़ी ज़ोर से ड्राइव किया गया
कैच की अपील हो रही है। अंपायर ने नकारा, संजू ने रिव्यू लिया। ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुलर लेंथ गेंद, उसको लेग साइड में स्वीप करने का प्रयास था, अंपायर ने कहा कि बल्ले पर नहीं लगी है गेंद,
डीप प्वाइंट की दिशा में ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, स्लाइस किया गया, दो आराम से मिलेंगे, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर ने गेंद को पकड़ा
प्लान एक ही है। ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंदबाज़ी कीजिए
एक ही रन आया पहली गेंद पर, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को काफ़ी ज़ोर से मारा गया
होल्डर गेंदबाज़ी करेंगे
लो फुलटॉस गेंद, स्क्वेयर लेग और डीप मिड विकेट के बीच से मारा गया गेंद को काफ़ी ज़ोर से, गोली की तरह गेंद सीमा रेखा के बाहर, संदीप का स्पेल समाप्त
हवा में गेंद लेकिन डीप एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के काफ़ी पहले गिरी गेंद, लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, उड़ा कर मारा गया था, बल्ले के नीचले हिस्से में लगी थी गेंद
शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया गया लेकिन सीधे स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के फ़ील्डर के पास गई गेंद, काफ़ी ख़राब कनेक्शन
इस बार लांग ऑन और मिड विकेट के बीच से प्रहार किया जाडेजा ने, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद, करारा प्रहार, ऐसे कई और शॉट चाहिए
कमाल की यॉर्कर गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, बल्ले का फेस खोला शिवम ने लेकिन शॉर्ट थर्डमैन के फ़ील्डर के पास गई गेंद
ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास काफ़ी ज़ोर से ड्राइव किया गया
संदीप अपना आख़िरी ओवर करेंगे
अंतिम गेंद पर चौका आया है, थर्डमैन ऊपर था, वाइड यॉर्कर गेंद को उसी फ़ील्डर के बाएं तरफ़ से स्लाइस किया गया, कमाल की टाइमिंग, इस ओवर में जितने रन चाहिए थे, वह आ गए
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को स्वीप करने का प्रयास लेकिन डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई गेंद
ओवर 20 • CSK 170/6