मैच (11)
T20 वर्ल्ड कप (4)
IND v SA [W] (1)
T20 Blast (6)

RR vs SRH, 52वां मैच at जयपुर, IPL 2023, May 07 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
SRH
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2019 रन
SRH: 217/6CRR: 10.85 
अब्दुल समद17 (7b 2x6)
मार्को यानसन3 (2b)
संदीप शर्मा 4-0-48-0
कुलदीप यादव 4-0-50-1

आज के लिए बस इतना ही। फ़िलहाल स्कोरर चंदन, मेरे सहयोगी विवेक और मुझे दीजिए इजाज़त लेकिन आपको कहीं जाना नहीं है। क्योंकि कल कोलकाता और पंजाब के बीच एक और रोमांच मुक़ाबला आपका इंतज़ार कर रहा है। शुभ रात्रि।

ग्लेन फ़िलिप्स को उनके कैमियो के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। मैं पिछले मैच में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाया। किस गेंद पर मैं आउट हुआ वो आउट होने वाली गेंद नहीं थी लेकिन आख़िरकार समद ने हमें मैच जिता दिया।

मारक्रम : भावनाएं एकदम जल्दी बदल गईं। मैच जीतना वाकई सुखद है। आउटफ़ील्ड तेज़ थी और हम उसका फ़ायदा उठाना चाहते थे।

संजू सैमसन : इसी तरह के मैच आईपीएल को और ख़ास बनाते हैं। जब तक आप मैच जीत नहीं जाते तब तक आप जीतते नहीं हैं। मुझे संदीप पर काफ़ी विश्वास था, लेकिन वो नो बॉल, उन्हें अच्छी बल्लेबाज़ी की और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की, इसका सारा श्रेय उन्हें जाता है।

11.14 pm अब्दुल समद को रिटेन करना हैदराबाद को फ़ायदा पहुंचाया है। लेकिन ग्लेन फ़िलिप्स की बल्लेबाज़ी भी भूलने योग्य नहीं है। यह इस सीज़न का अब तक का सबसे मनोरंजक मुक़ाबला था। एकदम थ्रीलर मूवी की तरह। क्या संजू ने जो दो चांस मिस किए वह भारी पड़ा या 19वां ओवर मकॉए को न देना राजस्थान के लिए हार का सूचक बनकर आया ? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जिसपर राजस्थान की टीम विचारेगी।

19.6
6
संदीप, समद को, छह रन

और मामला पलट दिया, हैदराबाद ने अंतिम गेंद में पासा पलट दिया है, इसे कहते हैं फुल एंटरनेटर, एक हारे हुए मैच को क़िस्मत और मेहनत ने हैदराबाद को उनके पलड़े में लाकर दिया है और अभी भी आईपीएल से एक भी टीम बाहर नहीं हुई है, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे ऑफ स्टंप के बाहर आकर ही लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया

19.6
1nb
संदीप, समद को, (नो बॉल)

ऑफ स्टंप के बाहर और वाइ़ड यॉर्कर गेंद और लॉन्ग ऑफ पर बटलर ने लपक लिया लेकिन रुक जाइए समद, वक्त, जज़्बात और हालात सब बदल गए और अब मामला बराबर है, वापस आ जाइए सभी लोग, हैदराबाद का डगआउट निराश हो गया था लेकिन यह नो बॉल बीरबल की खिचड़ी वाली कहानी में रोशनी को देखकर रात भर तलाब में रात गुज़ारने वाले व्यक्ति की उम्मीद की तरह है, अगर रन भाग गए होते तो क्या होता?

19.5
1
संदीप, यानसन को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते हुए आए और लो फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेला और यशस्वी ने फील्ड किया

19.4
1
संदीप, समद को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ पर ही खेल पाए एक टप्पे में

19.3
2
संदीप, समद को, 2 रन

यॉर्कर गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ पर ही खेल पाए बल्ले के जड़ से

19.2
6
संदीप, समद को, छह रन

कैच टपकाने का अंजाम भुगता, लॉन्ग ऑन पर रूट ने छलांग लागई लेकिन गेंद उनके बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से से लगकर चली गई, ऑफ स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर डाला था

19.1
2
संदीप, समद को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर कोण बनाकर फुलर गेंद, कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े मकॉए की दायीं ओर गई लेकिन एक आसान सा कैच टपका दिया

अंतिम ओवर के लिए चुना है संदीप शर्मा को

ओवर समाप्त 1924 रन • 1 विकेट
SRH: 198/6CRR: 10.42 RRR: 17.00 • 6b में 17 रन की ज़रूरत
मार्को यानसन2 (1b)
अब्दुल समद0 (1b)
कुलदीप यादव 4-0-50-1
युज़वेंद्र चहल 4-0-29-4
18.6
2
यादव, यानसन को, 2 रन

एक बार फिर लो फुल टॉस गेंद और उसे खेला डीप कवर पर

18.5
W
यादव, फ़िलिप्स को, आउट

"जा शिमरॉन जा", कुछ यही आवाज़ आई होगी राजस्थान के प्रशंसकों के भीतर से, ऑफ स्टंप पर एक बार फिर ग़लती कर बैठे थे कुलदीप लेकिन इस ग़लती में फिलिप्स ने भी उनका साथ दिया और बल्ले से गेंद को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर हवा में खड़ी हो गई जिसे शिमरॉन ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए और आगे की तरफ गोता लगाते हुए कैच लपक लिया, यशस्वी सामने थे लेकिन उन्होंने यह कैच हेटमायर के लिए छोड़ दिया

ग्लेन फ़िलिप्स c हेटमायर b यादव 25 (7b 1x4 3x6 12m) SR: 357.14
18.4
4
यादव, फ़िलिप्स को, चार रन

मौसम बिगड़ गया है, और राजस्थान और हैदराबाद के फैेंस अपने नब्ज़ की पेटी बांध लीजिए, कुछ तूफ़ानी होने वाला है, ऑफ स्टंप के बाहर पैर निकाला और लो फुल टॉस गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन के बगल से खेला चौके के लिए

18.3
6
यादव, फ़िलिप्स को, छह रन

सूर्य अस्त नहीं हुआ है सनराइज़र्स का, इस बार लेंथ खींचा था ऑफ स्टंप के बाहर और उसे पुल कर दिया डीप मिडविकट के ऊपर से, यही आईपीएल का जादू है, पलक झपकते ही मैच में ज़मीन से लेकर फलक तक का अंतर आ जाता है

Amit: "Bahut bda risk liya hai re ne "

18.2
6
यादव, फ़िलिप्स को, छह रन

इस बार इन साइड आउट खेला है और गेंद को दूसरे माले पर भेजा है, एक बार फिर फुल टॉस गेंद कर बैठे और उसे कवर के ऊपर से खेला

18.1
6
यादव, फ़िलिप्स को, छह रन

मैच अभी समाप्त नहीं हुआ है, जान अभी भी बाकी है, फुल टॉस गेंद को स्टैंड में डिपोज़िट किया है लॉन्ग ऑफ के ऊपर से, विकटों की लाइन में यॉर्कर के चक्कर में एक आसान सी गेंद डाल बैठे, और फिलिप्स के बल्ले ने भी कहा, तोहफा कबूल है

कुलदीप को दी गई है गेंद

ओवर समाप्त 183 रन • 2 विकेट
SRH: 174/5CRR: 9.66 RRR: 20.50 • 12b में 41 रन की ज़रूरत
अब्दुल समद0 (1b)
ग्लेन फ़िलिप्स3 (2b)
युज़वेंद्र चहल 4-0-29-4
ओबेद मकॉए 1-0-13-0
17.6
चहल, समद को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और उसे चहल के आगे और उनकी बायीं ओर ही खेल पाए और चहल ने खुद दौड़ कर गेंद को फील्ड किया

17.5
W
चहल, मारक्रम को, आउट

इस बार लेग बिफोर की अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया, चहल ने इस मैच को राजस्थान को पलड़े में झुका दिया है, हालांकि रीव्यू ज़रूर लिया है लेकिन अगर बल्ले पर गेंद नहीं लगी है तो विकेटों के बीच ही धराए हैं, लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप का प्रयास किया था, टीवी अंपायर ने देखा की गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी, लाइन में गेंद पिच की थी, और यह लेग स्टंप पर जाकर ही लगती, चौथी सफलता चहल के लिए

एडन मारक्रम lbw b चहल 6 (5b 1x4 0x6 13m) SR: 120
17.4
1
चहल, फ़िलिप्स को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, चौथे स्टंप पर पड़ने के बाद और बाहर घूमी और उसे डीप कवर पर कट किया

17.3
2
चहल, फ़िलिप्स को, 2 रन

ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद और बैकफुट से धकेला ऑफ साइड में

17.2
W
चहल, त्रिपाठी को, आउट

यह गेंद काफी ऊंची है और सीमारेखा पर लाजवाब कैच लपका है, एकदम बाउंड्री लाइन पर लपके गए हैं, यशस्वी ने कैच लपका है अपने सीने की ऊंचाई पर, आगे गेंद डाली थी विकेटों की लाइन में और राहुल ने स्वीप किया था, अंपायर ने चेक ज़रूर किया लेकिन यशस्वी बाउंड्री लाइन से काफी आगे थे

राहुल त्रिपाठी c जायसवाल b चहल 47 (29b 2x4 3x6 57m) SR: 162.06
17.1
चहल, त्रिपाठी को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और पड़ने के बाद बाहर की तरफ टर्न हुई और स्वीप पर बीट हुए

ओवर समाप्त 1713 रन
SRH: 171/3CRR: 10.05 RRR: 14.66 • 18b में 44 रन की ज़रूरत
एडन मारक्रम6 (4b 1x4)
राहुल त्रिपाठी47 (27b 2x4 3x6)
ओबेद मकॉए 1-0-13-0
युज़वेंद्र चहल 3-0-26-2
16.6
4
मकॉए, मारक्रम को, चार रन

और इस बार शॉट को चेक किया लेकिन फिर भी चौका मिल जाएगा शॉर्ट फाइन लेग के बगल से, छोटी गेंद थी और पुल का प्रयास किया लेकिन पूरा शॉट नहीं खेला और गेंद टॉप एज लेकर गेंद निकल गई सीमारेखा की तरफ

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
RRSRH
100%50%100%RR पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 217/6

SRH की 4 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.809
CSK1485170.652
LSG1485170.284
MI148616-0.044
RR1477140.148
RCB1477140.135
KKR146812-0.239
PBKS146812-0.304
DC145910-0.808
SRH144108-0.590