मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

RR vs SRH रिपोर्ट कार्ड: राजस्थान की ग़लतियों के बाद लास्ट बॉल हीरो बने समद

फ़िलिप्स और समद ने पलटी बाज़ी, हैदराबाद 4 विकेट से जीता

Abdul Samad smashed an unbeaten 17 off seven to take SRH home, Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2023, Jaipur, May 7, 2023

अब्दुल समद ने 7 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली  •  BCCI

रविवार को जयपुर में हुए रोमांचक मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आख़िरी गेंद पर हरा दिया। हैदराबाद ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के हीरो रहे अब्दुल समद और ग्लेन फ़िलिप्स जिन्होंने आखिरी दो ओवरों में मैच पलटा। इस जीत के बाद अंक तालिका में हैदराबाद के 10 मैचों के बाद 8 अंक हो गए हैं और राजस्थान के 11 मैचों के बाद 10 अंक ही हैं। एक नज़र मैच के रिपोर्ट कार्ड पर।
बल्लेबाज़ी
राजस्थान (A) - यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दी और 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 35 रन जोड़े। इसके बाद जॉस बटलर और संजू सैमसन का बल्ला नहीं रुका और दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हुई। बटलर ने 4 छक्के और 10 चौके जमाकर 95 रनों की पारी खेली तो कप्तान सैमसन ने 5 छक्के और चार चौके जमाकर 66 रन बनाए । 15 ओवर तक 154 का स्कोर, 20 वें ओवर तक 214 तक पहुंच गया।
हैदराबाद(A++) -अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। अनमोलप्रीत ने 33 रन तो अभिषेक शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने तीन छक्कों सहित 47 रन बनाए। लेकिन ग्लेन फ़िलिप्स ने सिर्फ सात गेंदों में तीन छक्के जमाते हुए 25 रन बनाकर उम्मीदें फिर जगाई और अब्दुल समद ने 7 गेंदों में दो छक्कों सहित 17 रन बनाते हुए अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिला दी। ।
गेंदबाज़ी
हैदराबाद(B)- सलामी जोड़ी की बेहतरीन शुरुआत को मार्को यानसन ने थामा और यशस्वी को चलता किया लेकिन इसके बाद कोई भी गेंदबाज़ सफल नहीं हुआ और सभी महंगे साबित हुए। भुवनेश्वर कुमार ने बटलर का विकेट लिया लेकिन 19वें ओवर में। भुवनेश्वर और यानसन ने 44-44 रन दिए तो मार्कंडेय ने 51 रन दिए। कुल मिलाकर गेंदबाज़ी असरदार नहीं रही और साथ ही गेंदबाज़ों ने 11 अतिरिक्त रन भी दे डाले।
राजस्थान (C)- स्पिन गेंदबाज़ों ने हैदराबाद की परीक्षा ली। युज़वेंद्र चहल ने अनमोलप्रीत सिंह हेनरिक क्लासेन, राहुल त्रिपाठी और मारक्रम के अहम विकेट लिए तो रविचंद्रन अश्विन ने अभिषेक शर्मा को अपनी स्पिन गेंदबाज़ी में फंसाया। लेकिन कुलदीप यादव ने 19 वें ओवर में 24 रन दिए तो 20 वें ओवर में संदीप शर्मा ने एक नो बॉल सहित 19 रन देकर हाथ आई जीत गंवा दी।
फ़ील्डिंग और रणनीति
हैदराबाद (A+)- हैदराबाद की ओर से इकलौता कैच नटराजन ने लिया। इसके अलावा किसी भी फ़ील्डर को कैच लेने का मौका नहीं मिला। राजस्थान के बल्लबाज़ों ने 19 मैदानी चौके और 11 हवाई छक्के जमाए और एक विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहे। इंपैक्ट प्लेयर के रुप में नटराजन की जगह अनमोलप्रीत सिंह को लिया जिन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दी।
राजस्थान (B)- शिमरॉन हेटमायर ने अनमोलप्रीत और फ़िलिप्स का अहम कैच लपका लेकिन विकेट के पीछे कप्तान संजू सैमसन चुस्त नहीं दिखे और उनसे एक रन आउट और एक कैच छूटा तो मैकॉय से यानसन का कैच आख़िरी ओवर में छूटा। इंपैक्ट प्लेयर के रुप में रवि अश्विन की जगह मैकॉय को लाया गया लेकिन वो एक ही ओवर कर पाए और मैदान में भी फुर्तीले नहीं दिखे। कुल मिलाकर राजस्थान ने हाथ आया मैच गंवा दिया और आख़िरी ओवरों में मैच जीतने की रणनीति में वे चूक गए।