बल्ला घुमाया गया लेग साइड में मारने का लिए लेकिन बल्ले और हवा का कनेक्शन अच्छा हुआ, क्योंकि गेंद कश्मीर और बल्ला हैदरबाद में था
RR vs SRH, चौथा मैच at Hyderabad, IPL 2023, Apr 02 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
भुवनेश्वर कुमार: हमें बस अपनी ग़लतियों पर काम करते हुए आगे बढ़ना होगा। हमने अंतिम के पांच-छह ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी की। साथ ही उमरान ने अंत में आज जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वह देख कर अच्छा लगा। ये दोनों चीज़ें आज हमारे लिए सकारात्क रही हैं। जैसे ही साउथ अफ़्रीका के सभी खिलाड़ी टीम में आ जाते हैं, हमारी बल्लेबाज़ी काफ़ी अच्छी हो जाएगी।
जॉस बटलर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, ये हमारे लिए एक शानदार शुरुआत है। हमने पिछले साळ काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। आप जब भी कोई रणनीति बनाते हैं तो परिस्थितियों का पूरा फ़ायदा उठाने का प्रयास करते हैं। मैं अपनी बल्लेबाज़ी का काफ़ी आनंद ले रहा हूं और शांतिपूर्ण तरीक़े से खेलना चाहता हूं।
संजू सैमसन: इस जीत के साथ हम काफ़ी ख़ुश हैं। यह एक बढ़िया शुरुआत है। जब आपकी टीम में बटलर और जायसवाल जैसे बल्लेबाज़ हों तो आप आराम से यह सोच सकते हैं कि हमें इस तरह की शुरुआत मिलेगी। हमें पता है कि यह काफ़ी बड़ा टूर्नामेंट है। इसी कारण से हमें एक सही प्रक्रिया का पालन करना होगा। साथ ही कोई भी मैच कहीं से भी बदल सकता है। इसके लिए हमें तैयार रहना होगा।
7.23 pm बल्ले का साथ धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद राजस्थान ने गेंदबाज़ी में कमाल का प्रदर्शन किया। बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर हैदराबाद की टीम को बैकफ़ुट पर धकेल दिया था। संयमित होकर बिल्कुल सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए बाक़ी के गेंदबाज़ों ने भी विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया। बाद में जब चहल और अश्विन आए तो उन्होंने अपनी फ़िरकी से राजस्थान को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया।
स्कोरर साहब एक और चौका लिखिए, लेग स्टंप पर धीमी गति से लेंथ गेंद, लांग लेग की दिशा में फ्लिक किया गया, कमाल का कनेक्शन
समध भाई भी कहां पीछे छूटने वाले हैं, दर्शनीय हवाई ड्राइव बल्ले का फेस खोल कर प्वाइंट की दिशा में, फुलर लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर
धीमी गति की लेंथ गेंद, लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट आड़े बल्ले से लेकिन कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं
फ्री हिट
नो बॉल का सायरन बजा है
उमरान कह रहे हैं कि मैंने अपने स्पेल में जो भी एक्सट्रा रन दिया है, वह बना लेता हूं, बाद में हार का जिम्मा मेरे सिर नहीं आना चाहिए, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया मिड विकेट की दिशा में, प-अ-अ-अ-अ-फ़ैक्ट कनेक्शन
फिर से ऑन साइड में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन लांग ऑन की दिशा में गई गेंद
जम्मू कश्मीर के दो युवा जाबांज गेंद को लगातार हवाई यात्रा पर भेज रहे हैं, इस बार बारी समध सर की थी, मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर लेंथ गेंद को घुमा कर मारा गया है
लो फुलटॉस गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव की दिशा में ड्राइव किया गया
लम्ब दंड़ गोल पिंड धर पकड़ प्रतियोगिता में जो पिंड है न, वह खगोलीय पिंड बन कर आकाश में घूम रहा है, लेंथ गेंद को उड़ा कर मारा गया मिड विकेट की दिशा में, सुपर कनेक्शन
उमरान भाई सिर्फ़ 150 की गति से गेंद नहीं फेंकते हैं, वह इसी स्पीड से गेंद को सीमा रेखा के बाहर भी भेजते हैं, रूम बना कर कमाल का हवाई शॉट मिड ऑफ़ के ऊपर से
कमाल की यॉर्कर मिडिल स्टंप पर, सीधे बल्ले से उमरान ने गेंद को रोका
रूम बना कर लेंथ गेंद को उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं
लो फुलटॉस गेंद को डीप कवर की दिशा में ड्राइव किया गया
बोल्ट गेंदबाज़ी करेंगे
फुलर लेंथ की गेंद को आराम से कवर की दिशा में खेला गया, चहल का चमकदार स्पेल ख़त्म
उमरान भाई बल्लेबाज़ी करने आए हैं।एख स्लिप और लेग स्लिप
चतुर,चालाक, चंचल, चहल, इस बार गुगली गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में हवाई शॉट का प्रयास लेकिन गेंद ने बल्ले को छकाया और सीधे लगी विकेट पर
लांग ऑफ़ की दिशा में हवाई शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लग कर जूते पर लगी गेंद, लेग ब्रेक गेंद
लेग ब्रेक गेंद को ऑन साइड में हल्के हाथों से खेला गया है, दो की मांग है और आराम से मिल भी जाएगी
आगे निकल कर लेग स्टंप की लेंथ गेंद को फ्लिक किया गया लेग साइड में
धीमी लेगे ब्रेक गेंद को कट करने का प्रयास लेकिन बल्ले और हवा कनेक्शन हुआ, बल्ले और गेंद का नहीं
आख़िरी गेंद पर आराम से सिंगल आया, लेग साइड में गेंद को हल्के हाथों से खेला गया
ओवर 20 • SRH 131/8
RR की 72 रन से जीत