मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

DC vs GT, 40वां मैच at दिल्‍ली, आईपीएल, Apr 24 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
GT
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2014 रन
GT: 220/8CRR: 11.00 
राशिद ख़ान21 (11b 3x4 1x6)
मोहित शर्मा0 (0b)
मुकेश कुमार 4-0-41-1
रसिख सलाम 4-0-44-3

इस मैच से बस इतना ही। अब मुझे और नवनीत को इजाजत दीजिए। शुभ रात्रि।

ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, हमने देखा था कि नॉर्ख़िए लय में नहीं थी। दूसरी पारी में गेंद काफ़ी अच्छे तरीक़े से गेंद बल्ले पर आ रही थी। इसी कारण से मैंने उस गेंदबाज़ को 19वें ओवर में गेंद दी, जो आज अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। 43 पर तीन विकेट गिरने के बाद मैं और अक्षर यही बात कर रहे थे कि हमें टिक कर खेलना है और हर ओवर में आठ-नौ रन बनाने का प्रयास करना है। मैं अभी बस यही कह सकता हूं कि मैं जब-जब मैदान पर उतरता हूं, मैं बेहतर होते जा रहा हूं। इंजरी के बाद वापसी करना आसान नहीं है। हालांकि मैं लगातार अपा 100 फ़ीसदी देने का प्रयास कर रहा हूं। मैं जैसे ही किसी मैच में एक सिक्सर लगाता हूं, मैं लय में आने लगता हूं।

आंकड़े : जहां तक गेंद दर गेंद डेटा उपलब्ध है। आज आख़िरी के चार ओवर में दोनों पारियों में 149 रन बनाए गए। डेथ ओवर्स में दोनों टीमों के द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाए जाने के मामले में यह दूसरा सर्वोच्च है। वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच में सैंट जॉर्ज में 153 रन बनाए गए थे।

शुभमन गिल : हारने के बाद बुरा तो लग रहा है लेकिन यह कमाल का मैच था। सभी खिलाड़ियों ने मज़बूत चरित्र का परिचय दिया है। हमें कभी ऐसा लगा ही नहीं कि हम मैच से बाहर है। जब आप इस तरह के स्कोर का पीछा करते हैं तो आपको लगातार आक्रामक शॉट खेलना होता है। इम्पैक्ट नियम के कारण अच्छे स्कोर बन रहे हैं। इससे बल्लेबाज़ी को गहराई मिलती है। एक स्टेज पर हमें लगा था कि हम उन्हें 200 के क़रीब रोक लेंगे लेकिन अंतिम के तीन ओवरों में हमने काफ़ी रन दिए। हालांकि यह स्कोर भी इस ग्राउंड पर प्राप्त किया जा सकता था।

11.15 PM जब IPL का सीज़न चल रहा हो तो थ्रीलर वाली फ़ीलिंग के लिए सिनेमा देखने की ज़रूरत नहीं। चुप-चाप मैच देखिए, यह फ़ीलिंग ख़ुद ब ख़ुद मिल जाएगी। इस मैच ने फिर से बता दिया है कि क्रिकेट बहुत ही ख़ूबसूरत खेल है और यह राशिद जैसे खिलाड़ियों के कारण खूबसूरत बना है। हालांकि दिल्ली की टीम ने भी जिस तरह से जीत हासिल की, वह अदभुत था। पंत की कप्तान, पंत की बल्लेबाज़ी, पंत की कापिंग, आज के मैच में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया।

19.6
मुकेश कुमार, राशिद को, कोई रन नहीं

अंतिम गेंद पर दिल्ली को मिली जीत, लो फुलटॉस गेंद, लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट लगाया गया, कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं, एक टप्पे के बाद गेंद सीधे फ़ील्डर के पास गई, दिल्ली के सभी खिलाड़ी झूम रहे हैं

19.5
6
मुकेश कुमार, राशिद को, छह रन

हवा में गई गेंद और छह रनों के लिए गई, राशिद भाई क्या ही कर रहे हो आ आप, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की लो फुलटॉस गेंद, वाइड लांग ऑफ़ की दिशा में सीधा बल्ला चलाया गया, गेंद गई दर्शकों से मिलने

19.4
मुकेश कुमार, राशिद को, कोई रन नहीं

एक और हवाई शॉट लेकिन सीधे डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई गेंद एक टप्पे के बाद, हवाई स्वीप की तरह फुल गेंद को मारा गया था

19.3
मुकेश कुमार, राशिद को, कोई रन नहीं

फुलटॉस गेंद को पहले राशिद मिस कर गए, फिर पंत के पैड पर पर लग कर गेंद छिटक कर थर्डमैन की दिशा में गई, मोहित रन लेने के लिए पूरी दूरी तय कर चुके थे, राशिद ने कहा कि वापस जाइए, नो बॉल रिव्यू लिया था राशिद ने, बर्बाद हो गया

19.2
4
मुकेश कुमार, राशिद को, चार रन

हेल्लो, हेल्लो, हेल्लो, दी राशिद ख़ान शो में आपका स्वागत है, वाइड एंड स्लो गेंद, राशिद ने पहले मुकेश को थैंक्स कहा और फिर कवर की दिशा में हवाई शॉट लगाया, गेंद झूमते हुए सीमा रेखा के बाहर गई

19.1
4
मुकेश कुमार, राशिद को, चार रन

मिन हेलीकॉप्टर चला है पहली ही गेंद, क्या कहूं इस मैच में क्या चल रहा है, यॉर्कर लेंथ की गेंद, डीप मिड विकेट और लांग ऑन के बीच से शॉट लगाया गया

छह गेंद 19 रन, राशिद के हाथ में स्ट्राइक, गेंद मुकेश के पास

ओवर समाप्त 1918 रन • 1 विकेट
GT: 206/8CRR: 10.84 RRR: 19.00 • 6b में 19 रन की ज़रूरत
राशिद ख़ान7 (5b 1x4)
रसिख सलाम 4-0-44-3
मुकेश कुमार 3-0-27-1
18.6
W
सलाम, साई किशोर को, आउट

ओहोहोहोहो, बोल्ड हो गए किशोर कश्मीर का राजकुमार दहाड़ लगा रहा है, यॉर्कर लेंथ गेंद, विकेट की लाइन में, सीधे बल्ले से हवाई शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेट से मुलाक़ात करने गई

साई किशोर b सलाम 13 (6b 0x4 2x6 10m) SR: 216.66
18.5
6
सलाम, साई किशोर को, छह रन

एक और बड़ा शॉट, बोलर और लांग ऑन के बीच से गेंद सीमा रेखा के बाहर गई है, कमाल का शॉट, फिर से धीमी गेंद थी, फिर से पढ़ लिया था किशोर ने, इस मैच की कहानी बदल रही है

18.4
6
सलाम, साई किशोर को, छह रन

साई किशोर ने बता दिया है कि उन्हें 20 रन मारा गया था था 19वां ओवर में, वह भी नहीं छोड़ेंगे, धीमी गति से की गई गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा गया

18.3
सलाम, साई किशोर को, कोई रन नहीं

कमाल की गेंद से किशोर को छकाया रसीख ने, आगे निकल कर फुल गेंद को सीधे बल्ले से मारने का प्रयास था

राउंड द विकेट

18.2
1
सलाम, राशिद को, 1 रन

क्या लांग ऑन पर स्टब्स ने सिक्सर बचा लिया है, यह कमाल का एफ़र्ट था, लांग ऑफ़ की दिशा में फुल गेंद को उड़ा कर मारा गया, फ़ील्डर ने ऊपर की तरफ़ कूद कर पकड़ लिया लेकिन वह सीमा रेखा के बाहर चले जाते, इसी कारण से उन्होंने गेंद को सीमा रेखा के बाहर फेंक दिया, कमाल का एफ़र्ट, पांच रन बचाए गए

18.1
4
सलाम, राशिद को, चार रन

मिडिल लेग पर की गई लो फुलटॉस गेंद, स्वीप किया गया फ़ाइन लेग और कीपर के बीच से, आराम से चौका मिल जाएगा, क्या राशिद आज कुछ कमाल करने वाले हैं

18.1
1w
सलाम, राशिद को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड दिया जाएगा

रसीख 19वां ओवर करेंगे

ओवर समाप्त 1812 रन • 1 विकेट
GT: 188/7CRR: 10.44 RRR: 18.50 • 12b में 37 रन की ज़रूरत
साई किशोर1 (2b)
राशिद ख़ान2 (3b)
मुकेश कुमार 3-0-27-1
अनरिख़ नॉर्खिये 3-0-48-1
17.6
4lb
मुकेश कुमार, साई किशोर को, 4 लेग बाई

अंतिम गेंद को स्कूप करने का प्रयास लेकिन पैड पर लग कर सीमा रेखा के बाहर गई गेंद, पगबाधा की अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया, तीसरे अंपायर ने कहा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर गिरी थी, नॉट आउट

17.5
1
मुकेश कुमार, राशिद को, 1 रन

कमाल की यॉर्कर लेंथ गेंद, फ्री हिट का फ़ायदा नहीं मिला GT को, एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव किया गया

फ्री हिट वाली गेंद

17.5
1nb
मुकेश कुमार, राशिद को, (नो बॉल)

ऑफ़ स्टंप के अत्याधिक बाहर गेंद, वाइड दिया जाएगा, अंपायर यह चेक कर रहे हैं कि गेंद कहां गिरी थी, अगर यह पिच के बाहर गिरी है तो नो बॉल दिया जाएगा, अंपायर ने बॉल दिया है और इसे फ्री हिट करार दिया गया है

17.4
1
मुकेश कुमार, साई किशोर को, 1 रन

लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में कलाइयों के सहारे खेला गया

साई किशोर नए बल्लेबाज़

17.3
W
मुकेश कुमार, मिलर को, आउट

हवा में गई गेंद और इस बार कैच नहीं टपकाया जाएगा, मिलर का विकेट गिरा, मुकेश को मिली बड़ी सफलता, पैरों पर फुल लेंथ गेंद, हवाई फ्लिक किया गया, बल्ले के काफ़ी नीचे लगी गेंद और डीप स्क्वेयर लेग पर सीधे रसीख के पास घई

डेविड मिलर c सलाम b मुकेश कुमार 55 (23b 6x4 3x6 35m) SR: 239.13
17.2
4
मुकेश कुमार, मिलर को, चार रन

जले पर नमक छिड़का है मिलर ने, पैरं पर फुलर लेंथ गेंद, फ्लिक किया गया, डीप स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर गई गेंद, कुछ देर के लिए मैदान पर सिर्फ़ गेंद हिल रही थी

17.1
1
मुकेश कुमार, राशिद को, 1 रन

अभिषेक पोरेल ने कैच टपकाया, इस पारी में तीसरी बार कैच टपकाया गया है, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में, कनेक्शन सही नहीं, सीमा रेखा पर आगे की तरफ़ डाइव कर के कैच पकड़ने का प्रयास लेकिन हाथ से छिटक गई गेंद

राशिद के सामने मुकेश

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
DCGT
100%50%100%DC पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 220/8

DC की 4 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318