लेग स्टंप की फुल गेंद फ्लिक किया और एक रन के लिए दौड़े, दहाड़ मारकर दौड़े हैं शशांक, क्या कमाल की पारी खेली है उन्होंने, एक समय उनको गलती से खरीदा गया था और आज वह क्या कुछ करके आए हैं पंजाब के लिए, क्या बात, क्या बात, क्या बात
GT vs PBKS, 17th Match at अहमदाबाद, आईपीएल, Apr 04 2024 - मैच का परिणाम
11.50pm: चलिए मिलते हैं अब कल के मैच में। शुभ रात्रि!
शिखर धवन, कप्तान, पंजाब किंग्स: यह एक बेहतरीन और रोमांचक मैच था, लड़कों ने अच्छा खेल दिखाया। हमारी योजना थी कि 200 का पीछा करते हुए हम अच्छी शुरुआत करे, लेकिन मैं जल्दी आउट हो गया और कुछ और विकेट जल्दी गिर गए। शशांक आए और उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली। जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा करते हैं, तो आपको मोमेंटम बनाए रखना होता है, शशांक ने वो क्लास दिखाई। यह एक बेहतरीन पारी थी। उन्होंने गेंद को अच्छे से टाइम किया और सब कुछ एफ़र्टलेस लग रहा था। उन्होंने अपने आपको कूल रखा और गेम ख़त्म किया। वह नंबर सात पर खेलते हैं, लेकिन नंबर पांच पर भी आकर उन्होंने सकारात्मक माइंडसेट दिखाया। आशुतोष का भी खेल जबरदस्त था। दोनों युवा लड़कों ने दबाव में अपने आपको शांत रखा।
शशांक सिंह, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मुझे अपने प्रयास पर गर्व है। मैं कॉन्फ़िडेंट था। जब भी मैं बल्लेबाज़ी के लिए जाता हूं, मैं सोचता हूं कि मैं बेस्ट हूं। कोचिंग स्टाफ़ और टीम मालिकों का शुक्रिया की उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।
पंजाब किंग्स ने छठी बार 200+ का लक्ष्य हासिल किया है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। क़्वेटा ग्लैडिएटर्स, मुंबई इंडियंस, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांच-पांच बार ऐसा कर चुके हैं।
आशुतोष शर्मा, पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स का धन्यवाद कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं ख़ुश हूं कि हमारी टीम जीती है, व्यक्तिगत प्रदर्शन तो होते रहते हैं। शिखर धवन ने मुझसे मानसिक मज़बूती की बात कही थी और मैं जब बल्लेबाज़ी के लिए आया तो सोचकर आया था कि मुझे यह करना ही है। मैंने अपनी टीम के लिए पहले भी मैच जीते हैं, तो मुझे ख़ुद पर भरोसा था। संजय बांगर का भी विश्वास मेरे ऊपर था और उन्होंने कैंप के दौरान मुझसे बहुत बात की थी, जिससे आज मुझे मदद मिली। इसके अलावा मैंने अपने कोच आमेय खुरसिया के साथ भी ख़ूब काम किया है। उन्होंने कहा था कि अगर मुझे मौक़ा मिलता है तो मैं अच्छा करूंगा।
शुभमन गिल, कप्तान, गुजरात टाइटंस: हमने कुछ कैच छोड़े, जिससे हमें मुश्किल हुई। इस विकेट पर आप कैच छोड़कर मैच नहीं जीत सकते क्योंकि यहां पर रन बनने ही हैं। मेरे ख़्याल से हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 200 का स्कोर एक अच्छा स्कोर था। हम 15वें ओवर तक मैच में थे। लेकिन यही आईपीएल की ख़ूबसूरती है, जहां पर अनजाने नाम आकर आपको मैच जिताते हैं।
11.18pm: क्या मैच था यह। एक समय आसानी से गुजरात के ख़ाते में जाता दिख रहा था। लेकिन दो भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाज़ आए, लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से साझेदारी की और एक जीते हुए मैच को गुजरात के मुंह से मोड़ लिया। यही तो IPL की सुंदरता है, जहां पर नए-नए नाम बनते हैं।
Mustafa Moudi : "क्या गिल सच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं?? मैं नेहराजी को मैदान पर शुबमन से भी अधिक हाथ-पैर मारते देख सकता हूँ !!"
सभी फील्डर अब आगे, सबको एक रन बचाना है
मुक़ाबला बराबरी पर आ गया है, फुल गेंद थी ऑफ स्टंप की, लेकिन बल्ला पहले मोड़ लिया था, मोटा बाहरी किनारा और गेंद गई बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से चौके के लिए
देखना होगा कि शशांक अब कौन सा गेंद करेंगे, विलियमसन और शुभमन बात करते हुए नालकंडे से
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को जमीनी पुल किया और डीप स्क्वेयर पर गई गेंद, स्ट्राइक अब शशांक के हाथ में
एक और बाउंसर गेंद, लेकिन फिर से वाइड दिया है अंपायर ने, हालांकि रिव्यू लिया है गुजरात ने, उनको लगता है कि इस बार बहुत ऊपर नहीं थी गेंद, रिव्यू सफल रहेगा, क्योंकि यह ज्यादा ऊपर नहीं थी गेंद और बल्लेबाज झुका भी खा
वाइड होगा, बाउंसर के लिए गए थे, लेकिन काफी ऊपर गई थी गेंद
हरप्रीत बराड़ आए हैं
इस बार लांग ऑफ को कैच मिलेगा, स्लोअर वन गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, उसको सीधा मारा था, लेकिन स्लोअर गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए, एक बार फिर मुकाबला रोमांचक होता हुआ
नालकंडे आए हैं अपना पहला और पारी का आखिरी ओवर लेकर
शॉर्ट गेंद को पुल किया और छक्का पाया डीप मिडविकेट पर, क्या पारी खेली है शशांक ने, एक बार फिर खड़े-ख़ड़े छ्क्का मारा और पूरी तरह गेम को पंजाब के नाम करते हुए
बाहर की फुलटॉस गेंद को टहलाया डीप कवर में
ऑफ स्टंप के करीब की लो फुलटॉस गेंद, उसको ऑफ स्टंप के बाहर शफल कर स्वीप के लिए गए थे, लेकिन गेंद पैड पर लगी और डीप मिडविकेट की ओर गई, दो रन ले लिए
एक और गेंद को डीप मिडविकेट पर मारा है, फिर से बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को पीछे जाकर पुल मारा था
क्या मारा है, क्या मारा है, क्या शॉट मारा है, ऑफ स्टंप के काफी बाहर स्लोअर और पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, उसका इंतजार किया और अंत समय में बल्ला घूमाया छक्के के लिए डीप मिडविकेट पर
यॉर्कर के लिए गए थे, ऑफ स्टंप की लाइन में लो फुलटॉस हुई गेंद, टहलाया लांग ऑन पर
मोहित आए हैं
अब बस 2 ओवरों में 25 रन चाहिए, क्या पंजाब की नैया को पार लगा पाएंगे ये दोनों अनकैप्ड बल्लेबाज़?
एक बार फिर छोटी गेंद, उसको पुल के लिए गए थे, लेकिन ऊपरी मोटा किनारा और विकेट के पीछे चौका मिलेगा
एक और कठिन कैच छोड़ा लांग ऑफ पर, सीधी लेंथ गेंद को सीधा मारा था स्लॉग, वहां सुदर्शन थे, दायीं ओर दौड़ते हुए डाइव लगाया, लेकिन कैच नहीं लपक पाए
यॉर्कर का प्रयास था, उसको हल्के हाथों से कवर में खेल शशांक ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया, क्या पारी खेली है इस बल्लेबाज़ ने
धीमी लेंथ गेंद स्टंप की, लांग ऑन पर टहलाया
इस बार बाउंसर का प्रयास था, ऑफ स्टंप की लाइन, उसको अपर कट मारा और कीपर के ऊपर से चौका पाया, क्या मैच बन गया है ये
ऑफ स्टंप के बाहर की लेँथ गेंद को शफल करके गेंद की लाइन में आए और तेज़ गेंदबाज़ को स्वीप खेल दिया डीप स्क्वेयर पर, वहां कोई फील्डर नहीं था
छोटी गेंद को पुल किया, लेकिन फिर से स्लोअर वन थी, इसलिए डीप मिडविकेट पर पटकने के बाद पहुंची, मिसटाइम हुई थी स्लोअर गेंद
फिर से धीमी लेँथ गेंद ऑफ स्टंप के करीब, उसको कट मारा डीप में और सिंगल पाया
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 4 April 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 15.3 ov) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | पंजाब किंग्स 2, गुजरात टाइटंस 0 |
ओवर 20 • PBKS 200/7