मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

GT vs PBKS, 17th Match at अहमदाबाद, आईपीएल, Apr 04 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
17th Match (N), अहमदाबाद, April 04, 2024, इंडियन प्रीमियर लीग

PBKS की 3 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
61* (29)
shashank-singh
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shashank-singh
नई
PBKS
पूरी कॉमेंट्री

11.50pm: चलिए मिलते हैं अब कल के मैच में। शुभ रात्रि!

शिखर धवन, कप्तान, पंजाब किंग्स: यह एक बेहतरीन और रोमांचक मैच था, लड़कों ने अच्छा खेल दिखाया। हमारी योजना थी कि 200 का पीछा करते हुए हम अच्छी शुरुआत करे, लेकिन मैं जल्दी आउट हो गया और कुछ और विकेट जल्दी गिर गए। शशांक आए और उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली। जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा करते हैं, तो आपको मोमेंटम बनाए रखना होता है, शशांक ने वो क्लास दिखाई। यह एक बेहतरीन पारी थी। उन्होंने गेंद को अच्छे से टाइम किया और सब कुछ एफ़र्टलेस लग रहा था। उन्होंने अपने आपको कूल रखा और गेम ख़त्म किया। वह नंबर सात पर खेलते हैं, लेकिन नंबर पांच पर भी आकर उन्होंने सकारात्मक माइंडसेट दिखाया। आशुतोष का भी खेल जबरदस्त था। दोनों युवा लड़कों ने दबाव में अपने आपको शांत रखा।

शशांक सिंह, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मुझे अपने प्रयास पर गर्व है। मैं कॉन्फ़िडेंट था। जब भी मैं बल्लेबाज़ी के लिए जाता हूं, मैं सोचता हूं कि मैं बेस्ट हूं। कोचिंग स्टाफ़ और टीम मालिकों का शुक्रिया की उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।

पंजाब किंग्स ने छठी बार 200+ का लक्ष्य हासिल किया है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। क़्वेटा ग्लैडिएटर्स, मुंबई इंडियंस, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांच-पांच बार ऐसा कर चुके हैं।

आशुतोष शर्मा, पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स का धन्यवाद कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं ख़ुश हूं कि हमारी टीम जीती है, व्यक्तिगत प्रदर्शन तो होते रहते हैं। शिखर धवन ने मुझसे मानसिक मज़बूती की बात कही थी और मैं जब बल्लेबाज़ी के लिए आया तो सोचकर आया था कि मुझे यह करना ही है। मैंने अपनी टीम के लिए पहले भी मैच जीते हैं, तो मुझे ख़ुद पर भरोसा था। संजय बांगर का भी विश्वास मेरे ऊपर था और उन्होंने कैंप के दौरान मुझसे बहुत बात की थी, जिससे आज मुझे मदद मिली। इसके अलावा मैंने अपने कोच आमेय खुरसिया के साथ भी ख़ूब काम किया है। उन्होंने कहा था कि अगर मुझे मौक़ा मिलता है तो मैं अच्छा करूंगा।

शुभमन गिल, कप्तान, गुजरात टाइटंस: हमने कुछ कैच छोड़े, जिससे हमें मुश्किल हुई। इस विकेट पर आप कैच छोड़कर मैच नहीं जीत सकते क्योंकि यहां पर रन बनने ही हैं। मेरे ख़्याल से हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 200 का स्कोर एक अच्छा स्कोर था। हम 15वें ओवर तक मैच में थे। लेकिन यही आईपीएल की ख़ूबसूरती है, जहां पर अनजाने नाम आकर आपको मैच जिताते हैं।

11.18pm: क्या मैच था यह। एक समय आसानी से गुजरात के ख़ाते में जाता दिख रहा था। लेकिन दो भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाज़ आए, लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से साझेदारी की और एक जीते हुए मैच को गुजरात के मुंह से मोड़ लिया। यही तो IPL की सुंदरता है, जहां पर नए-नए नाम बनते हैं।

Mustafa Moudi : "क्या गिल सच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं?? मैं नेहराजी को मैदान पर शुबमन से भी अधिक हाथ-पैर मारते देख सकता हूँ !!"

19.5
1lb
नालकंडे, शशांक को, 1 लेग बाई

लेग स्टंप की फुल गेंद फ्लिक किया और एक रन के लिए दौड़े, दहाड़ मारकर दौड़े हैं शशांक, क्या कमाल की पारी खेली है उन्होंने, एक समय उनको गलती से खरीदा गया था और आज वह क्या कुछ करके आए हैं पंजाब के लिए, क्या बात, क्या बात, क्या बात

सभी फील्डर अब आगे, सबको एक रन बचाना है

19.4
4
नालकंडे, शशांक को, चार रन

मुक़ाबला बराबरी पर आ गया है, फुल गेंद थी ऑफ स्टंप की, लेकिन बल्ला पहले मोड़ लिया था, मोटा बाहरी किनारा और गेंद गई बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से चौके के लिए

देखना होगा कि शशांक अब कौन सा गेंद करेंगे, विलियमसन और शुभमन बात करते हुए नालकंडे से

19.3
1
नालकंडे, हरप्रीत को, 1 रन

इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को जमीनी पुल किया और डीप स्क्वेयर पर गई गेंद, स्ट्राइक अब शशांक के हाथ में

19.2
नालकंडे, हरप्रीत को, कोई रन नहीं

एक और बाउंसर गेंद, लेकिन फिर से वाइड दिया है अंपायर ने, हालांकि रिव्यू लिया है गुजरात ने, उनको लगता है कि इस बार बहुत ऊपर नहीं थी गेंद, रिव्यू सफल रहेगा, क्योंकि यह ज्यादा ऊपर नहीं थी गेंद और बल्लेबाज झुका भी खा

19.2
1w
नालकंडे, हरप्रीत को, 1 वाइड

वाइड होगा, बाउंसर के लिए गए थे, लेकिन काफी ऊपर गई थी गेंद

हरप्रीत बराड़ आए हैं

19.1
W
नालकंडे, आशुतोष को, आउट

इस बार लांग ऑफ को कैच मिलेगा, स्लोअर वन गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, उसको सीधा मारा था, लेकिन स्लोअर गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए, एक बार फिर मुकाबला रोमांचक होता हुआ

आशुतोष शर्मा c राशिद b नालकंडे 31 (17b 3x4 1x6 19m) SR: 182.35

नालकंडे आए हैं अपना पहला और पारी का आखिरी ओवर लेकर

ओवर समाप्त 1918 रन
PBKS: 193/6CRR: 10.15 RRR: 7.00 • 6b में 7 रन की ज़रूरत
शशांक सिंह57 (27b 5x4 4x6)
आशुतोष शर्मा31 (16b 3x4 1x6)
मोहित शर्मा 4-0-38-1
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 4-0-41-1
18.6
6
मोहित, शशांक को, छह रन

शॉर्ट गेंद को पुल किया और छक्का पाया डीप मिडविकेट पर, क्या पारी खेली है शशांक ने, एक बार फिर खड़े-ख़ड़े छ्क्का मारा और पूरी तरह गेम को पंजाब के नाम करते हुए

18.5
1
मोहित, आशुतोष को, 1 रन

बाहर की फुलटॉस गेंद को टहलाया डीप कवर में

18.4
2lb
मोहित, आशुतोष को, 2 लेग बाई

ऑफ स्टंप के करीब की लो फुलटॉस गेंद, उसको ऑफ स्टंप के बाहर शफल कर स्वीप के लिए गए थे, लेकिन गेंद पैड पर लगी और डीप मिडविकेट की ओर गई, दो रन ले लिए

18.3
2
मोहित, आशुतोष को, 2 रन

एक और गेंद को डीप मिडविकेट पर मारा है, फिर से बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को पीछे जाकर पुल मारा था

18.2
6
मोहित, आशुतोष को, छह रन

क्या मारा है, क्या मारा है, क्या शॉट मारा है, ऑफ स्टंप के काफी बाहर स्लोअर और पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, उसका इंतजार किया और अंत समय में बल्ला घूमाया छक्के के लिए डीप मिडविकेट पर

18.1
1
मोहित, शशांक को, 1 रन

यॉर्कर के लिए गए थे, ऑफ स्टंप की लाइन में लो फुलटॉस हुई गेंद, टहलाया लांग ऑन पर

मोहित आए हैं

ओवर समाप्त 1816 रन
PBKS: 175/6CRR: 9.72 RRR: 12.50 • 12b में 25 रन की ज़रूरत
आशुतोष शर्मा22 (12b 3x4)
शशांक सिंह50 (25b 5x4 3x6)
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 4-0-41-1
मोहित शर्मा 3-0-22-1

अब बस 2 ओवरों में 25 रन चाहिए, क्या पंजाब की नैया को पार लगा पाएंगे ये दोनों अनकैप्ड बल्लेबाज़?

17.6
4
ओमरज़ाई, आशुतोष को, चार रन

एक बार फिर छोटी गेंद, उसको पुल के लिए गए थे, लेकिन ऊपरी मोटा किनारा और विकेट के पीछे चौका मिलेगा

17.5
2
ओमरज़ाई, आशुतोष को, 2 रन

एक और कठिन कैच छोड़ा लांग ऑफ पर, सीधी लेंथ गेंद को सीधा मारा था स्लॉग, वहां सुदर्शन थे, दायीं ओर दौड़ते हुए डाइव लगाया, लेकिन कैच नहीं लपक पाए

17.4
1
ओमरज़ाई, शशांक को, 1 रन

यॉर्कर का प्रयास था, उसको हल्के हाथों से कवर में खेल शशांक ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया, क्या पारी खेली है इस बल्लेबाज़ ने

17.3
1
ओमरज़ाई, आशुतोष को, 1 रन

धीमी लेंथ गेंद स्टंप की, लांग ऑन पर टहलाया

17.2
4
ओमरज़ाई, आशुतोष को, चार रन

इस बार बाउंसर का प्रयास था, ऑफ स्टंप की लाइन, उसको अपर कट मारा और कीपर के ऊपर से चौका पाया, क्या मैच बन गया है ये

17.1
4
ओमरज़ाई, आशुतोष को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर की लेँथ गेंद को शफल करके गेंद की लाइन में आए और तेज़ गेंदबाज़ को स्वीप खेल दिया डीप स्क्वेयर पर, वहां कोई फील्डर नहीं था

ओवर समाप्त 176 रन
PBKS: 159/6CRR: 9.35 RRR: 13.66 • 18b में 41 रन की ज़रूरत
आशुतोष शर्मा7 (7b)
शशांक सिंह49 (24b 5x4 3x6)
मोहित शर्मा 3-0-22-1
राशिद ख़ान 4-0-40-1
16.6
1
मोहित, आशुतोष को, 1 रन

छोटी गेंद को पुल किया, लेकिन फिर से स्लोअर वन थी, इसलिए डीप मिडविकेट पर पटकने के बाद पहुंची, मिसटाइम हुई थी स्लोअर गेंद

16.5
1
मोहित, शशांक को, 1 रन

फिर से धीमी लेँथ गेंद ऑफ स्टंप के करीब, उसको कट मारा डीप में और सिंगल पाया

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
GTPBKS
100%50%100%GT पारीPBKS पारी

ओवर 20 • PBKS 200/7

आशुतोष शर्मा c राशिद b नालकंडे 31 (17b 3x4 1x6 19m) SR: 182.35
W
PBKS की 3 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318