चलिए चौका आ गया है इस बार और जीत गई है केकेआर, लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ और पुल कर दिया है डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर से
LSG vs KKR, 28th Match at कोलकाता, आईपीएल, Apr 14 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
KKR की 8 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी
आज के लिए बस इतना ही मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी नवनीत झा को दीजिए इजाजत।
चलिए अब समय हो चुका है, दूसरे मैच का जहां मुंबई इंडियंस का सामना होगा चेन्नई सुपर किंग्स से। जुड़िए इस मैच की कवरेज से।
फिल सॉल्ट, प्लेयर ऑफ द मैच
केएल राहुल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान : यह बहुत बुरे दिन में से एक था, यह एक ऐसा मैच था जिसे पचा पाना मुश्किल है, लेकिन ऐसा क्रिकेट में होता है। हम वापस लौटेंगे और देखेंगे कि गलत क्या हुआ। मुझे लगता है कि जैसे ही लाइट जली तो गेंद बल्ले पर अच्छे से आने लगी थी। मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने गलत शॉट खेले लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। हम इस विकेट पर 30 रन कम रह गए। हमने पहले हाफ तक अच्छे रन बना लिए थे, लेकिन जहां रन बनाने थे हम विकेट गंवाते रहे। शमार जोसेफ के बारे में पॉजिटिव यही है कि वह बहुत तेज गेंद कर सकता है। शुरुआत में उसने अच्छा किया लेकिन नो बॉल के बाद चीजें उसके लिए अलग जाने लगी थी। यह उसका पहला मैच है। हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि खिलाड़ियों से गलती होती है और उसको आगे सुधारा जा सकता है। हमें 160 के आगे सोचना होगा जिससे हम 180 रनों तक का स्कोर बना सकें।
7:00 पूरी तरह से एकतरफा रहा है आज का यह पहला मुकाबला। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जूझती नजर आई और कोलकाता ने 27 गेंद शेष रहते आठ विकेट से आसानी से यह मुकाबला जीत लिया है। फिल सॉल्ट के रूप में उनको एक बेहतरीन ओपनर मिला है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की मुश्किल खड़ी कर सकता है। उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी खेली। लखनऊ के लिए केवल निकोलस पूरन ही एक अच्छी पारी खेल सके जिसकी वजह से टीम 161 रन बनाने में कामयाब हुई थी।
मिडिल स्टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर पुश किया है
कदमों का इस्तेमाल करने का प्रयास, मिडिल एंड लेग स्टंप पर अंदर आती गुड लेंथ, ग्लांस का प्रयास लेकिन पैड पर लगी
मिडिल एंड लेग स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर लगभग यॉर्कर, लांग ऑफ पर पुश करके सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप प्वाइंट पर कट करके सिंगल लिया हे
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति की से, मिडविकेट पर धीमे हाथ से पुल किया है
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर फ्लिक करके सिंगल ले लिया है
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, इस बार तो पुल कर दिया है, बहुत ही सुरीली आवाज आई थी यह बल्ले से, बहुत लंबा छक्का है, 98 मीटर का, वाइड लांग ऑन पर गई गेंद
लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, इस बार पुल कर दिया है आसानी से डीप स्क्वायर लेग की दिशा में, धीमी गति की यह गेंद थी
100 रन की साझेदारी पूरी
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप स्क्वायर लेग पर सिंगल के लिए
एक और चौका सॉल्ट के नाम, पांचवें स्टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑफ की दिशा में बैकफुट से ही ड्राइव लगा दिया है, कमाल का शॉट यह भी
ऑफ स्टंप के करीब बाउंसर,पुल किया है डीप स्क्वायर लेग की दिशा में आसानी से
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की फुलर, मारना एक्स्ट्रा कवर की ओर चाहते थे ताकत के साथ टाइम नहीं कर पाए और गेंद लांग ऑफ पर पहुंची
चलिए एक और चौका आ गया है, जल्दी मैच खत्म करने की फिराक में है सॉल्ट, जिससे दर्शक जल्द ही मुंबई वाले मैच पर नजर लगाए, लेग स्टंप पर फुल टॉस, पुल किया लेकिन फाइन लेग की दिशा में मिल गया है चौका
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की फुलर, इस बार डीप कवर के दायीं ओर उठाकर मार दिया है कवर ड्राइव, किसी के पास कोई मौका नहीं
सातवें स्टंप पर यॉर्कर, अंपायर ने कहा वाइड, धीमी गति की यह गेंद थी
ये मैच तो कोलकाता के पाले में जा रहा है, लेकिन वेस्ट में एल क्लासिको के लिए तैयार हो जाइए, जिसकी हिंदी कॉमेंट्री शुरू हो चुकी है। उससे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
समय हुआ है स्ट्रैटेजिक टाइम आउट का
चलिए आ गया है चौका, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट की ओर कट किया है गैप में, मिल जाएगा आसानी से चौका
मिडिल स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर मारने का प्रयास लेकिन मिस कर गए, पैड पर जाकर लगी है
नो बॉल कर बैठे हैं जोसेफ
लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस, शफल किया और स्वीप कर दिया है डीप स्क्वायर लेग की दिशा में
ओवर 16 • KKR 162/2
KKR की 8 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी