मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

LSG vs KKR, 28th Match at कोलकाता, आईपीएल, Apr 14 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
KKR
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए बस इतना ही मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी नवनीत झा को दीजिए इजाजत।

चलिए अब समय हो चुका है, दूसरे मैच का जहां मुंबई इंडियंस का सामना होगा चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से। जुड़‍िए इस मैच की कवरेज से।

फ‍िल सॉल्‍ट, प्‍लेयर ऑफ द मैच

केएल राहुल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान : यह बहुत बुरे दिन में से एक था, यह एक ऐसा मैच था जिसे पचा पाना मुश्किल है, लेकिन ऐसा क्रिकेट में होता है। हम वापस लौटेंगे और देखेंगे कि गलत क्‍या हुआ। मुझे लगता है कि जैसे ही लाइट जली तो गेंद बल्‍ले पर अच्‍छे से आने लगी थी। मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने गलत शॉट खेले लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। हम इस विकेट पर 30 रन कम रह गए। हमने पहले हाफ तक अच्‍छे रन बना लिए थे, लेकिन जहां रन बनाने थे हम विकेट गंवाते रहे। शमार जोसेफ के बारे में पॉजिटिव यही है कि वह बहुत तेज गेंद कर सकता है। शुरुआत में उसने अच्‍छा किया लेकिन नो बॉल के बाद चीजें उसके लिए अलग जाने लगी थी। यह उसका पहला मैच है। हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि खिलाड़‍ियों से गलती होती है और उसको आगे सुधारा जा सकता है। हमें 160 के आगे सोचना होगा जिससे हम 180 रनों तक का स्‍कोर बना सकें।

7:00 पूरी तरह से एकतरफा रहा है आज का यह पहला मुकाबला। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बल्‍लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जूझती नजर आई और कोलकाता ने 27 गेंद शेष रहते आठ विकेट से आसानी से यह मुकाबला जीत लिया है। फ‍िल सॉल्‍ट के रूप में उनको एक बेहतरीन ओपनर मिला है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की मुश्किल खड़ी कर सकता है। उन्‍होंने 47 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी खेली। लखनऊ के लिए केवल निकोलस पूरन ही एक अच्‍छी पारी खेल सके जिसकी वजह से टीम 161 रन बनाने में कामयाब हुई थी।

15.4
4
बिश्नोई, सॉल्ट को, चार रन

चलिए चौका आ गया है इस बार और जीत गई है केकेआर, लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ और पुल कर दिया है डीप स्‍क्‍वायर लेग के दायीं ओर से

15.3
बिश्नोई, सॉल्ट को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर पुश किया है

15.2
1lb
बिश्नोई, श्रेयस को, 1 लेग बाई

कदमों का इस्‍तेमाल करने का प्रयास, मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर अंदर आती गुड लेंथ, ग्‍लांस का प्रयास लेकिन पैड पर लगी

15.1
1
बिश्नोई, सॉल्ट को, 1 रन

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया है

ओवर समाप्त 1513 रन
KKR: 156/2CRR: 10.40 RRR: 1.20 • 30b में 6 रन की ज़रूरत
फ़िल सॉल्ट84 (44b 13x4 3x6)
श्रेयस अय्यर38 (37b 6x4)
मोहसिन ख़ान 4-0-29-2
यश ठाकुर 2-0-25-0
14.6
1
मोहिसिन, सॉल्ट को, 1 रन

ऑफ एंड मिडिल स्‍टंप पर लगभग यॉर्कर, लांग ऑफ पर पुश करके सिंगल लिया है

14.5
1
मोहिसिन, श्रेयस को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप प्‍वाइंट पर कट करके सिंगल लिया हे

14.4
मोहिसिन, श्रेयस को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति की से, मिडविकेट पर धीमे हाथ से पुल किया है

14.3
1
मोहिसिन, सॉल्ट को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप स्‍क्‍वायर लेग के दायीं ओर फ्लिक करके सिंगल ले लिया है

14.2
6
मोहिसिन, सॉल्ट को, छह रन

मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, इस बार तो पुल कर दिया है, बहुत ही सुरीली आवाज आई थी यह बल्‍ले से, बहुत लंबा छक्‍का है, 98 मीटर का, वाइड लांग ऑन पर गई गेंद

14.1
4
मोहिसिन, सॉल्ट को, चार रन

लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, इस बार पुल कर दिया है आसानी से डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में, धीमी गति की यह गेंद थी

100 रन की साझेदारी पूरी

ओवर समाप्त 1416 रन
KKR: 143/2CRR: 10.21 RRR: 3.16 • 36b में 19 रन की ज़रूरत
फ़िल सॉल्ट72 (40b 12x4 2x6)
श्रेयस अय्यर37 (35b 6x4)
यश ठाकुर 2-0-25-0
शमार जोसेफ़ 4-0-47-0
13.6
1
ठाकुर, सॉल्ट को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप स्‍क्‍वायर लेग पर सिंगल के लिए

13.5
4
ठाकुर, सॉल्ट को, चार रन

एक और चौका सॉल्‍ट के नाम, पांचवें स्‍टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑफ की दिशा में बैकफुट से ही ड्राइव लगा दिया है, कमाल का शॉट यह भी

13.4
1
ठाकुर, श्रेयस को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बाउंसर,पुल किया है डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में आसानी से

13.3
1
ठाकुर, सॉल्ट को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर धीमी गति की फुलर, मारना एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर चाहते थे ताकत के साथ टाइम नहीं कर पाए और गेंद लांग ऑफ पर पहुंची

13.2
4
ठाकुर, सॉल्ट को, चार रन

चलिए एक और चौका आ गया है, जल्‍दी मैच खत्‍म करने की फ‍िराक में है सॉल्‍ट, जिससे दर्शक जल्‍द ही मुंबई वाले मैच पर नजर लगाए, लेग स्‍टंप पर फुल टॉस, पुल किया लेकिन फाइन लेग की दिशा में मिल गया है चौका

13.1
4
ठाकुर, सॉल्ट को, चार रन

पांचवें स्‍टंप पर धीमी गति की फुलर, इस बार डीप कवर के दायीं ओर उठाकर मार दिया है कवर ड्राइव, किसी के पास कोई मौका नहीं

13.1
1w
ठाकुर, सॉल्ट को, 1 वाइड

सातवें स्‍टंप पर यॉर्कर, अंपायर ने कहा वाइड, धीमी गति की यह गेंद थी

ओवर समाप्त 1314 रन
KKR: 127/2CRR: 9.76 RRR: 5.00 • 42b में 35 रन की ज़रूरत
श्रेयस अय्यर36 (34b 6x4)
फ़िल सॉल्ट58 (35b 9x4 2x6)
शमार जोसेफ़ 4-0-47-0
मोहसिन ख़ान 3-0-16-2

ये मैच तो कोलकाता के पाले में जा रहा है, लेकिन वेस्‍ट में एल क्‍लासिको के लिए तैयार हो जाइए, जिसकी हिंदी कॉमेंट्री शुरू हो चुकी है। उससे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।

समय हुआ है स्‍ट्रैटेजिक टाइम आउट का

12.6
4
शमार जोसेफ़, श्रेयस को, चार रन

चलिए आ गया है चौका, चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, बैकवर्ड प्‍वाइंट की ओर कट किया है गैप में, मिल जाएगा आसानी से चौका

12.5
शमार जोसेफ़, श्रेयस को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑन पर मारने का प्रयास लेकिन मिस कर गए, पैड पर जाकर लगी है

नो बॉल कर बैठे हैं जोसेफ

12.5
2nb
शमार जोसेफ़, सॉल्ट को, (नो बॉल) 1 रन

लेग स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, शफल किया और स्‍वीप कर दिया है डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
LSGKKR
100%50%100%LSG पारीKKR पारी

ओवर 16 • KKR 162/2

KKR की 8 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318