मैच (16)
आईपीएल (2)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
BAN v IND (W) (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
PAK v WI [W] (1)
रिपोर्ट

KKR से मिली बड़ी हार के बाद LSG को हुआ एक पायदान का नुकसान

LSG अंक तालिका में शीर्ष चार से नीचे खिसक गई है

रविवार को डबल हेडर के पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेटों से हरा दिया। निकोलस पूरन की 45 रनों की पारी की बदौलत लखनऊ ने एक लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर दिया था। हालांकि लखनऊ की दिशाहीन गेंदबाज़ी और जरूरत से ज़्यादा एक्स्ट्रा फेंके जाने के कारण कोलकाता को लक्ष्य हासिल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच के मुख्य नायक फ़िल सॉल्ट रहे। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर और श्रेयस अय्यर के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता का बेड़ा पार लगा दिया। इस सीज़न में सॉल्ट का यह दूसरा अर्धशतक है। सॉल्ट ने इस सीज़न का पहला अर्धशतक SRH के ख़िलाफ़ खेले पहले मुक़ाबले में लगाया था।
क्या मैच में टर्निंग प्वाइंट था?
पहला ओवर करने आए शमार जोसेफ़ के ओवर में 22 रन चले गए थे लेकिन इसके बाद कोलकाता को 41 रन पर दो झटके भी लग गए थे। हालांकि पहले ही ओवर में सॉल्ट का कैच शॉर्ट फ़ाइन लेग पर टपका दिया गया था। लेकिन संयोगवश वो गेंद नो बॉल भी हो गई थी। हालांकि सातवें ओवर में अरशद ख़ान ने डीप स्क्वायर लेग पर सॉल्ट का कैच टपका दिया था। सॉल्ट शुरुआत में अच्छी लय में नज़र नहीं आ रहे थे और अगर यह कैच लपक गया होता तो लखनऊ के लिए वापसी का मौक़ा बन सकता था।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस सीज़न KKR की यह पांचवीं जीत है और उसने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपने आप को और मज़बूत कर लिया है। KKR ने तालिका में शीर्ष पर मौजूदा राजस्थान रॉयल्स से एक मैच कम खेला है लेकिन RR की तुलना में उनका नेट रन रेट कहीं अधिक बेहतर है। वहीं लखनऊ की इस सीज़न में यह लगातार दूसरी हार है। छह मैचों में कुल तीन जीत और तीन हार के साथ लखनऊ अब पांचवें स्थान पर है। जबकि लखनऊ की इस हार के बाद SRH को एक पायदान का लाभ मिला है और वह अब चौथे स्थान पर है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
LSGKKR
100%50%100%LSG पारीKKR पारी

ओवर 16 • KKR 162/2

KKR की 8 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RR981160.694
KKR963121.096
CSK954100.810
SRH954100.075
LSG954100.059
DC115610-0.442
GT10468-1.113
PBKS9366-0.187
MI9366-0.261
RCB10376-0.415