IPL 2024 Qualifier 1 Preview: KKR और SRH मुक़ाबले में छक्कों की बरसात होने की उम्मीद
आंद्रे रसल साबित हो सकते हैं दोनों टीमों का अंतर
दया सागर
20-May-2024
IPL 2024 के पहले क्वालिफ़ायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मुक़ाबले को जीतने वाली टीम सीधे फ़ाइनल में जगह बनाएगी, वहीं हारने वाली टीम को फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौक़ा मिलेगा।
दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें KKR की टीम 16-9 से आगे है। इस सीज़न कोलकाता में हुए दोनों टीमों के बीच मुक़ाबले में KKR ने चार रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें प्लेऑफ़ में भी दो बार एक-दूसरे के ख़िलाफ़ भिड़ी हैं, जिसमें मुक़ाबला 1-1 से बराबरी का है। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर एक नज़र।
नारायण को रोकना है तो उनादकट को खिलाओ
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट के लिए यह सीज़न मिला-जुला रहा है और उन्होंने नौ मैचों में 10.45 की इकॉनमी से रन देते हुए आठ विकेट लिए हैं। उनके मिले-जुले फ़ॉर्म की वजह से SRH के आख़िरी लीग मैच में उन्हें एकादश से बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि जिस तरह से सुनील नारायण का फ़ॉर्म है और उनके ख़िलाफ़ उनादकट का रिकॉर्ड है, SRH प्रबंधन एक बार उनको खिलाने पर विचार कर सकती है। उनादकट ने नारायण को अपनी बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ी से पांच पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि नाराणय, उनादकट पर सिर्फ़ 86 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने भी नारायण को दो बार आउट किया है, हालांकि उन्होंने इसके लिए 11 पारियां ली हैं और सिर्फ़ 106.66 के स्ट्राइक रेट से रन दिए हैं।
रसल के लिए एक बड़ा मैच?
आंद्रे रसल ने इस सीज़न गेंद और बल्ले दोनों से अपना फ़ॉर्म दिखाया है और यह इस मैच में भी जारी रह सकता है। वह SRH के सबसे सफल गेंदबाज़ों टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार के ख़िलाफ़ क्रमशः 165.38 और 246.51 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि उनका औसत भी क्रमशः 38 और 53 का है। नटराजन ने रसल को छह पारियों में सिर्फ़ एक जबकि भुवनेश्वर ने सात पारियों में दो बार आउट किया है। लेग स्पिनर मंयक मार्कंडेय ने भले ही रसल को पांच पारियों में दो बार आउट किया है, लेकिन अब मार्कंडेय की ही SRH एकादश में जगह नहीं है। रसल, मार्कंडेय पर भी 145.45 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
गेंदबाज़ी की बात करें तो अभिषेक शर्मा को रसल ही रोक सकते हैं, जिन्होंने चार पारियों में अभिषेक को दो बार आउट किया है, जबकि अभिषेक 122.22 के स्ट्राइक रेट के साथ उनके ख़िलाफ़ संघर्ष करते हैं। पिछले मैच में वापसी और फ़ॉर्म में वापसी करने वाले राहुल त्रिपाठी को भी रसल चार टी20 पारियों में आउट कर चुके हें, जबकि त्रिपाठी उन पर 165.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
भुवनेश्वर और नटराजन होंगे SRH के प्रमुख गेंदबाज़
इस सीज़न 13 मैचों में सिर्फ़ 11 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर के लिए यह एक बड़ा मैच साबित हो सकता है। वेंकटेश अय्यर को छोड़ दिया जाए तो वह KKR के हर बल्लेबाज़ को परेशान करते हें। सुनील नारायण, आंद्रे रसल और नीतीश राणा को उन्होंने दो-दो, विपक्षी कप्तान श्रेयस अय्यर को तीन और मनीष पांडेय को उन्होंने चार टी20 पारियों में आउट किया है। इनमें से अगर रसल को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज़ उन पर 111 के स्ट्राइक रेट से अधिक रन नहीं बना पाता है। वेंकटेश भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ भले ही आउट नहीं हुए हैं, लेकिन वह भी सिर्फ़ 88 के स्ट्राइक रेट से उन पर रन बना पाते हैं। टी नटराजन 17 विकेटों के साथ इस सीज़न SRH के प्रमुख गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने रिंकू सिंह और नीतीश को तीन-तीन, जबकि वेंकटेश को दो और आंद्रे रसल को एक बार आउट किया है। हालांकि डेथ में अपने अधिकतम ओवर करने वाले नटराजन के ख़िलाफ़ ये सभी बल्लेबाज़ कम से कम 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
हो सकती है छक्कों की बरसात
ट्रैविस हेड, हाइनरिक क्लासन अभिषेक, रसल और नारायण जैसे बल्लेबाज़ों को देखते हुए इस मुक़ाबले में छक्कों की बरसात की उम्मीद की जा सकती है। इस सीज़न पावरप्ले, मध्य ओवरों और डेथ ओवर्स का रिकॉर्ड रखा जाए तो दोनों ही टीमें छक्के लगाने के मामले में हर चरण में शीर्ष चार टीमों में शामिल हैं। जहां SRH के नाम इस सीज़न 160 छक्के, वहीं KKR के नाम भी 125 छक्के हैं। हालांकि KKR को फ़िल सॉल्ट की कमी खल सकती है, जो उनके लिए पावरप्ले में सबसे अधिक 17 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं, लेकिन अभी नेशनल ड्यूटी के कारण इंग्लैंड रवाना हो गए हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.