मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

IPL 2024 में KKR का प्रभुत्व, सर्वश्रेष्ठ रन रेट और सिर्फ़ तीन हार

KKR ने ना सिर्फ़ ख़िताब जीता बल्कि IPL इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए

Trophy in hand, it's time for Kolkata Knight Riders' celebrations to begin, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, final, Chennai, May 26, 2024

जीत के बाद KKR की टीम  •  BCCI

3 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीसरी बार (2012, 2014 और 2024) IPL का ख़िताब अपने नाम किया। सिर्फ़ मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने KKR से अधिक पांच बार यह ख़िताब जीता है। 3 KKR ने IPL 2024 के दौरान पूरे सीज़न में सिर्फ़ तीन मैच गंवाए। राजस्थान रॉयल्स ने भी 2008 में अपने विजेता सफ़र के दौरान इतने कम मैच हारे थे।
57 KKR ने जब SRH द्वारा दिए गए 114 रनों के लक्ष्य को हासिल किया, तो 57 गेंदें शेष थी। यह किसी भी IPL प्लेऑफ़ मैच का गेंदों के अंतर के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इसी सीज़न पहले क्वालिफ़ायर में भी KKR ने SRH को 38 गेंदों के अंतर से हराया था।
113 SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 113 रन बनाए, जो कि फ़ाइनल का न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले IPL 2013 फ़ाइनल में CSK ने MI के ख़िलाफ़ 9 विकेट पर सिर्फ़ 125 रन बनाए थे।
6 इस साल KKR ने विपक्षी टीम को 6 बार ऑलआउट किया, जो कि IPL इतिहास में रिकॉर्ड है। 2008 और 2010 के IPL के दौरान MI ने चार बार विपक्षी टीमों को ऑलआउट किया था।
1.17 KKR के बल्लेबाज़ी रन रेट और गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट का अनुपात 1.17 रहा, जो कि फिर से IPL इतिहास में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने MI के 2020 में बनाए गए 1.14 के रिकॉर्ड को बेहतर किया। इस सीज़न KKR का रन रेट 10.71 रहा, जो कि IPL इतिहास में किसी भी टीम का एक सीज़न में सर्वश्रेष्ठ रन रेट है।
1 मिचेल स्टार्क IPL प्लेऑफ़ के दो मैचों में प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्हें पहले क्वालिफ़ायर में भी प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला था।
3 सुनील नारायण ने तीन बार (2012, 2018 और 2024) टूर्नामेंट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का ख़िताब जीता। शेन वॉटसन और आंद्रे रसल को यह ख़िताब दो बार मिल चुका है।
24 वेंकटेश अय्यर को अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 24 गेंदें लगीं, जो कि IPL फ़ाइनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने सुरेश रैना (2010) और डेविड वॉर्नर (2016) के रिकॉर्ड की बराबरी की।
4 वेंकटेश के नाम अब पांच IPL प्लेऑफ़ मैचों में चार अर्धशतक है। उनसे आगे सिर्फ़ रैना हैं, जिनके नाम IPL में 24 प्लेऑफ़ पारियों में सात अर्धशतक हैं।
4 ट्रैविस हेड इस मैच में भी डक (शून्य) पर आउट हुए और प्लेऑफ़ के दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ों के अनचाहे रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवा लिया।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं