IPL 2024 Final Report: रसल, स्टार्क और वेंकटेश ने बनाया KKR को तीसरी बार चैंपियन
फ़ाइनल में KKR ने एकतरफा अंदाज़ में SRH को दी मात
नीरज पाण्डेय
26-May-2024
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एकतरफ़ा IPL फ़ाइनल में आठ विकेट से हराते हुए IPL 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए SRH की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी। KKR के लिए आंद्रे रसल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को भी दो-दो विकेट मिले। स्कोर का पीछा करते हुए KKR ने 10.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। यह KKR का कुल तीसरा, जबकि पिछले 10 सालों में पहला IPL ख़िताब है। इससे पहले उन्होंने 2014 में यह ख़िताब जीता था।
KKR की जीत में रहे कई हीरो
KKR को तीसरी बार चैंपियन बनाने में एक से अधिक खिलाड़ियों ने योगदान दिया और पूरी टीम एकजुट होकर खेली। स्टार्क ने तीन ओवर में 14 और हर्षित ने चार ओवर में 24 रन खर्च करते हुए दो-दो विकेट चटकाए। हर्षित ने एक विकेट मेडन ओवर भी डाला था। रसल ने 2.3 ओवर में 19 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम किए। इन तीन तेज़ गेंदबाज़ों ने SRH को एकदम से तोड़कर रख दिया। स्कोर का पीछा करते हुए KKR ने दूसरे ओवर में ही सुनील नारायण का विकेट गंवा दिया था, लेकिन वेंकटेश अय्यर ने आतिशी बल्लेबाज़ी की और केवल 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।
पावरप्ले में KKR की गेंदबाज़ी रही टर्निंग प्वाइंट
स्टार्क ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर जब अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड किया तो SRH फैंस की धड़कनें बढ़ गई थीं। यह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंद का तमगा हासिल करने की रेस में रहने वाली गेंद थी। इसके बाद दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर वैभव अरोड़ा ने ट्रैविस हेड के रूप में अपनी टीम को एक और बड़ी विकेट दिलाई। यह गेंद भी ख़ूबसूरत थी, जो गुड लेंथ पर गिरने के बाद ऑफ़ स्टंप के क़रीब से निकली और हेड के बल्ले का किनारा लेकर चली गई। अपने स्पेल के तीसरे और पारी के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को भी चलता किया। इस तरह 4.2 ओवर में ही SRH का स्कोर 21/3 हो गया था। गेंद सीम और स्विंग दोनों हो रही थी, जिसका लाभ KKR के तेज़ गेंदबाज़ों ने लिया। हर्षित ने धीमी गति की गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया तो वहीं रसल ने शॉर्ट पिच गेंदों को अपना हथियार बनाया।