मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
रिपोर्ट

रिपोर्ट : यश ठाकुर के पंजे में फंसी गुजरात टाइटंस

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात को 33 रन से हराकर लीग में दर्ज की लगातार तीसरी जीत

Yash Thakur's strikes pushed Gujarat Titans back, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, IPL 2024, Lucknow, April 7, 2024

यश ठाकुर ने लखनऊ के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराकर IPL 2024 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इस मैच में लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ों ने अहम भूमिका निभाई, ख़ासकर यश ठाकुर ने जिन्‍होंने चोटिल हुए मयंक यादव की अनुपस्थिति में पांच विकेट लिए। यह पहला मौक़ा था जब इस लीग में लखनऊ ने गुजरात को शिकस्‍त दी है।

कौन रहा मैच का मुख्य नायक?

इस मैच के मुख्‍य नायक तो यश थे जिन्‍होंने अपने चार ओवर के स्‍पेल में पांच विकेट चटका दिए। टी20 क्रिकेट में पांच विकेट बहुत कम देखने को मिलते हैं। इसी वजह से कहा जा सकता है कि वह इस मैच के मुख्‍य नायक थे। अगर सहायक भूमिका के तौर पर तौला जाए तो मार्कस स्‍टॉयनिस की अर्धशतकीय पारी लखनऊ के बेहद काम आई। यही वजह थी कि वे 160 रनों से ऊपर का स्‍कोर बना सके।

क्या रहा इस मैच का टर्निंग प्वाइंट?

इस मैच का टर्निंग प्‍वाइंट यश की उस यॉर्कर को कहा जाना चाहिए जिस पर उन्‍होंने शुभमन गिल की गिल्लियां बिखेर दी थी। यह वह समय था जब गुजरात की टीम 5.5 ओवर में 54 रन बना चुकी थी। यह विकेट गिरना था कि गुजरात की टीम यहां से उबर नहीं पाई। टर्निंग प्‍वाइंट वैसे रवि बिश्‍नोई का अपनी गेंद पर केन विलियमसन का कैच भी हो सकता है। वह ऐसे बल्‍लेबाज़ हैं जिनको आउट करना किसी भी प्रारूप में बेहद मुश्किल है, लेकिन बिश्‍नोई के दायीं ओर डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच ने मैच का पास पलट दिया।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

इस मैच का तात्‍पर्य यह है कि लखनऊ की टीम चार में से तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्‍थान पर काबिज हो गई है। लखनऊ की टीम अभी तक चार मैचों में केवल अपना पहला मैच हारी थी, यह उनकी लगातार तीसरी जीत है। दूसरी ओर गुजरात की टीम पांच मैच में केवल दो मैच जीतकर सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGGT
100%50%100%LSG पारीGT पारी

ओवर 19 • GT 130/10

राहुल तेवतिया c पूरन b ठाकुर 30 (25b 2x4 2x6 35m) SR: 120
W
नूर अहमद c डी कॉक b ठाकुर 4 (2b 1x4 0x6 2m) SR: 200
W
LSG की 33 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318