ठाकुर तो जियो !, मिड ऑन पर लपके गए हैं नूर और जीत गुजरात से दूर रह गई है, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को इनफील्ड क्लियर करने का प्रयास था लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई
LSG vs GT, 21वां मैच at Lucknow, आईपीएल, Apr 07 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही अब हमें दीजिए इजाज़त
यश ठाकुर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
यश ठाकुर, "पांच विकेट इस प्रारूप में अमूमन लिए नहीं जाते, मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। शुभमन मुझे लगातार हटकर खेलने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए राहुल भाई ने मुझे अपने प्लान पर ही टिके रहने की सलाह दी। राहुल भाई ने मुझे मयंक के चोटिल होजे के बाद बोला कि आज तेरा दिन है और तू ही हमें मैच जिता कर देगा। गुजरात से हम पिछले दो सीजन में हम गुजरात के खिलाफ नहीं जीते दी। सबसे ज्यादा मजा शुभमन का विकेट लेने में आया।"
केएल राहुल : पहले बल्लेबाजी करने पर गेंदबाजों को आइडिया लग जाता है कि विकेट कैसा है। डिफेंड करने का यह रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन हम पिछली बार भी ऐसे खेल रहे थे क्योंकि लखनऊ में लो स्कोरिंग पिच होती है और होम एडवांटेज तो मिलता ही है। मैं ऑफ़ द फील्ड गेंदबाजों से बात करता हूं और उन्हें अच्छा करता देखना सुखद है। पावरप्ले में दो विकेट गिरने से हम बैकफुट पर आ गए थे, उसके बाद हम स्कोर बनाने की नहीं सोच रहे थे बस ज्यादा से ज्यादा समय बिताना ही लक्ष्य था। तीनों स्पिन गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुजरात के खिलाफ पहली जीत हासिल करना भी सुखद है।
शुभमन गिल : यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और ईमानदारी से कहूं तो हमने बेहद खराब बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने इतने कम स्कोर पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजी ने हमें निराश किया। यह टोटल हासिल किया जा सकता था। (ऑन साइड में खेलने पर) पावरप्ले का अंतिम ओवर था इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे। ऑफ साइड में अधिकतर फील्डर थे और मैं स्क्वायर खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गया। गेंदबाजी में दर्शन और उमेश ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
11.12 pm यह लगातार 13वाँ मैच है जब लखनऊ ने 160 से अधिक के स्कोर को डिफेंड किया है और यह गुजरात के खिलाफ लखनऊ की पहली जीत भी है। हालांकि इस जीत के असली हीरो यश ठाकुर साबित हुए। उन्होंने पंजा तो लिया ही लेकिन गुजरात की एक तेज़ शुरुआत के बाद उन्होंने ही गिल के रूप में लखनऊ को पहला ब्रेकथ्रू दिलाया। गुजरात के लिए यह बस दूसरा मौक़ा है जब वो ऑल आउट हुई है।
हो जाती इसी गेंद पर ऑल आउट अगर राहुल ने पहले छलांग लगा कि होती, शॉर्ट पिच गेंद को कीपर के ऊपर से खेल दिया
सीधा हाथ में खेला है, मिडिल और लेग में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद और उसे पुल कर दिया डीप स्क्वायर लेग पर और पूरन ने कोई गलती नहीं की, अब देखन है कि लखनऊ ऑल आउट कर पाती है या नही गुजरात को. क्या लगता है?
घसीटा है अब गेंद को, फुलर गेंद ऑफ़ स्टंप के हल्का बाहर और उसे वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला
फुलर गेंद और उसे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खेला
मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद को डीप मिड विकेट पर खेला
मिडिल स्टंप की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद और उसे डीप स्क्वायर लेग पर पुल किया और बटोर लिया चौका
ऑफ स्टंप पर ब्लॉक होल में गेंद और उसे वापस गेंदबाज की ओर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद गई फाइन लेग पर, तेवतिया काफी निराश दिखाई खुद से और बल्ला नीचे रख लिया
शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
मिडिल और लेग में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर लेकिन रन नहीं लिया
अंदर आती गुड लेंथ गेंद लेग स्टंप की लाइन से पैड पर लगकर ऑफ़ साइड में लुढ़की
लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर खेला
शॉर्ट पिच गेंद लेग स्टंप के बाहर और अंपायर ने हाथ नहीं खोले, दोनों अंपायर ने चर्चा करते हुए वाइड करार दिया
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को मिड ऑन पर खेला
ऑफ स्टंप के काफी बाहर गुड लेंथ गेंद
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद लेग साइड में और उसे पुल किया फाइन लेग पर, और नवीन ने मिसफील्ड किया, एक टप्पा में गेंद रोकने के प्रयास में खुद बाउंड्री के बाहर चले गए लेकिन गेंद भी आगे गिरने के बाद वापस बाउंड्री के बाहर गई
पांचवें स्टंप पर लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में खेला
क्या जान अभी बाक़ी है?, लेंथ गेंद मिडिल और लेग में और उसे लॉन्ग लेग के ऊपर से पुल कर दिया, सिद्धार्थ ने छलांग लगाई लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए
स्कोर बोर्ड भले ही यह बताएगा कि यह आठवां विकेट गिरा है लेकिन यह अंतिम विकेट है गुजरात की उम्मीदों का, गुड लेंथ गेंद मिडिल और लेग में और उसे हवा में खेला उमेश ने लॉन्ग ऑन की तरफ और डी कॉक ने एक आसान सा कैच लपक लिया
ओवर 19 • GT 130/10