थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: पराग, बोल्ट और चहल की मदद से राजस्थान की तीसरी जीत
मुंबई को अभी भी सीज़न की पहली जीत का इंतज़ार
दया सागर
01-Apr-2024
रियान अब IPL 2024 में विराट कोहली के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं • Associated Press
राजस्थान रॉयल्स 127/4 (पराग 54, अश्विन 16, मधवाल 3/20) ने मुंबई इंडियंस 125/9 (हार्दिक 34, चहल 3/11, बोल्ट 3/22) को छह विकेट से हराया
सोमवार को IPL 2024 के 14वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराकर इस सीज़न की लगातार तीसरी जीत हासिल की। यह मुंबई के लिए लगातार तीसरी हार थी और उन्हें अभी भी इस सीज़न अपनी पहली जीत का इंतज़ार है।
कौन रहें इस जीत के मुख्य नायक?
राजस्थान की इस जीत के एक नहीं बल्कि तीन-तीन नायक रहें - ट्रेंट बोल्ट, युज़वेंद्र चहल और रियान पराग। जहां बोल्ट ने नई गेंद से तीन शीर्ष बल्लेबाज़ों को शून्य पर पवेलियन भेज, राजस्थान को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई, वहीं चहल ने बीच के ओवरों में तीन विकेट लेकर मुंबई को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया। वहीं आकाश मधवाल जब राजस्थान को एक के बाद एक 3 झटके दे रहे थे, तो पराग ने एक छोर संभाले रखा और लगातार दूसरा नाबाद अर्धशतक लगातार अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या था?
देखा जाए तो बोल्ट की शुरुआती स्पेल ने सुनिश्चित कर दिया कि मुंबई मैच में कभी वापस ना आ पाए। जैसा कि ब्रॉडकास्ट पर पूर्व बल्लेबाज़ नवजोत सिद्ध ने कहा कि मुंबई पहले पांच ओवरों में ही यह मैच हार गया था। बोल्ट ने इन पांच ओवरों के दौरान तीन ओवर किए और सिर्फ़ 14 रन देकर मुंबई के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों को बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन वापस भेजा। उनकी आग उगलती और कभी अंदर व कभी बाहर निकलती गेंदों का मुंबई के बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था।
इस मैच के क्या मायने हैं?
इस जीत की मदद से राजस्थान की टीम सर्वाधिक छह अंकों के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई की टीम इस सीज़न अभी तक एकमात्र ऐसी टीम है, जिन्हें अभी तक कोई जीत नहीं मिली है और वे अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95