मैच ख़त्म हुआ, मुंबई को मिली एक और हार, शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास, टॉप एज़ लगा और गेंद कीपर के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर गई
MI vs RR, 14वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 01 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।
बोल्ट को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा, "इस तरह का प्रदर्शन कर के काफ़ी अच्छा लगा। हम शुरुआत में ही दबाव बनाने में सफल रहे। मुझे विकेट भी मिले और यह अच्छा है कि मैच का रिजल्ट हमारे पक्ष में गया। मैंने इससे पहले भी रोहित के ख़िलाफ़ काफ़ी क्रिकेट खेला है। उनके ख़िलाफ़ कुछ अलग करने का प्लान था और मैं सफल रहा।"
संजू सैमसन : टॉस जीतना हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण था। विकेट काफ़ी स्टीकी थी और मैंने कहा था कि हमारे पास बोल्ट जैसे गेंदबाज़ हैं। बोल्ट बेहद ही शानदार गेंदबाज़ हैं। उनके पास एक लंबा अनुभव है। हमने नहीं सोचा था कि शुरुआत में ही हमने इतने विकेट मिल जाएंगे। हमें पता था कि हमारी टीम में कई बड़े खिलाड़ी हैं, हालांकि महत्वपूर्ण यह है कि हमारी टीम के सभी सदस्य यह समझते हैं कि किस परिस्थिति में उन्हें किस तरह की रणनीति के साथ खेलना है।
रियान को ऑरेंज कैप दिया गया है। अब वह विराट कोहली के साथ IPL 2024 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट बेहतर है। उन्होंने कहा, "ज़्यादा कुछ नहीं बदला है। बस ज़्यादा कुछ करने का प्रयास नहीं कर रहा हूं। मैं अपने खेल को आसान बनाना चाह रहा हूं। डोमिस्टिक क्रिकेट में मैंने इस तरह की परिस्थिति में काफ़ी बल्लेबाज़ी की है। जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया और कुछ विकेट गिर चुके थे तो मुझे लगा कि चलो यही वह पोज़ीशन है, जहां मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में कई बार था। मैंने इस सीज़न से पहले काफ़ी मेहनत की। लगातार कई सीज़न में ख़राब प्रदर्शन करने के बाद मुझे यह लगा कि मैं उस लेवल का अभ्यान नहीं कर रहा हूं, जो इस स्तर पर करना चाहिए। इसी कारण से मैंने पिछले कुछ महीनों में काफ़ी मेहनत की है। "
हार्दिक पंड्या : हम उस तरह से स्टार्ट नहीं कर सके, जैसा हम चाह रहे थे। हम ऐसी स्थिति में थे, जहां से हम 150 के स्कोर पर पहुंच सकते थे। हालांकि मेरे विकेट के बाद गेम बदल गया। मुझे थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। बोलर्स के लिए तो यह विकेट अच्छा था। हालांकि हमने इस तरह के विकेट के बारे में नहीं सोच रहे थे। एक ग्रुप के तौर हम सोचते हैं, कि अगर अच्छा खेल दिखाए तो हम ज़रूर वापसी कर सकते हैं।
11.01 pm गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रियान पराग की बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने राजस्थान को विजय दल बना दिया है। यशस्वी के विकेट के बाद ऐसा लगा था कि मुंबई की टीम काउंटर अटैक कर सकती है लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने ऐसा नहीं होने दिया। लगातार तीन जीत के साथ अब राजस्थान की टीम अंक तालिका के टॉप पर पहुंच चुकी है।
पराग का पचासा पूरा हुआ और वह भी एक गगनचुंबी सिक्सर के साथ, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में, इस लड़के के हर शॉट में एक अलग विश्वास झलक रहा है, जब भी वह गेंद को हवा में मारते हैं, उन्हें पता होता है कि कनेक्शन जबर है
सुपर संपर्क स्पेशल ट्रेन, गेंद रूपी यात्री को मिड विकेट स्टेशन के बाहर छोड़ने गई है, पराग को आज बल्लेबाज़ी करते हुए देखना एक अलग सुख है, एक्सट्रा कवर के ऊपर से फुलर लेंथ गेंद को मारा गया है, शानदार प्रहार
फ्लिक किया गया फुल गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में
फ्लिक किया गया फुल गेंद को स्क्वेयर लेग की दिशा में
गुगली गेंद पर हवाई स्वीप लगाने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद थी
लेंथ गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया गया बैकफ़ुट से
पराग ने गेंद को चढ़ाया उड़न तश्तरी पर, बल्ले से आई टक्ककककक वाली आवाज़, गेंद गई दर्शक दीर्घा में, गगनचुंबी सिक्सर मिड विकेट की दिशा में., कमाल का प्रहार
हवाई ड्राइव लांग ऑफ़ की दिशा में, एक टप्पे के बाद डीप के फ़ील्डर के पास गई गेंद
पीयूष को गेंदबाज़ी दी गई है
रक्षात्मक शॉट, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद विकेट की लाइन में
शॉर्ट पिच गेंद लेग स्टंप के बाहर, वाइड दिया गया
अंदर आती गेंद को ऑन साइड में पुश किया गया
पराग इस सीज़न अलग ही रंग में हैं, अलग ही टच में हैं, हर शॉट में एक विश्वास है, हर शॉट में क्लास है, फुलर लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ और एक्सट्रा कवर के बीच से ड्राइव किया गया, गोली बनी गेंद
शॉर्ट पिच गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, कीपर के पास जाने दिया गया
बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में फ्लिक किया गया फुल गेंद को
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, बल्ले का फेस खोल कर वाइड थर्डमैन की दिशा में खेला गया
बूम-बूम गेंदबाज़ी करूंगा
वॉव, ऐसा लगा ही नहीं कि चौके के लिए शॉट लगाया गया है, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की लेंथ गेंद, बैकफ़ुट से गेंद को मिड ऑफ़ और एक्सट्रा कवर के बीच से मारा गया, कमाल का प्लेसमेंट, टाइमिंग तो बेहद शानदार
लांग ऑन की दिसा में ऑफ़ स्टंप की गेंद को ड्राइव किया गया
यॉर्कर लेंथ गेंद को पूरा सम्मान दिया गया
राउंड द विकेट फुल गेंद, ऑन साइड में पुश किया गया, हेटमायर का खाता खुला
लीडिंग एज़ लगा है, आकाश को मिली तीसरी सफलता, डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर पीछे भागते हुए तिलक ने अच्छा कैच पकड़ा, विकेट की लाइन में बैक ऑफ़ गेंद, लेग साइड में शॉट लगाने का प्रयास लेकिन लीडिंग एज़ लगा
आकाश मधवाल की पूरी कहानी इस लिंक पर मिलेगी
बाहरी मोटा किनारा लग कर गेंद थर्डमैन की दिशा में गई
ओवर 16 • RR 127/4
RR की 6 विकेट से जीत, 27 गेंद बाकी