मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: बटलर को रोकने की ज़िम्मेदारी राशिद और मोहित पर

क्या चहल करेंगे मिलर की वापसी को किरकिरा?

Jos Buttler marked his 100th IPL appearance with a sixth hundred, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024, Jaipur, April 6, 2024

बटलर ने बेंगलुरू के ख़िलाफ़ पिछले मैच में शतक लगाकर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं  •  BCCI

IPL 2024 के 24वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से जयपुर में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात 4-1 से आगे है। आइए डालते हैं इस मैच के आंकड़ों और मैच-अप्स पर एक नज़र।
क्या नई गेंद संभालेंगे मोहित शर्मा?
यूं तो गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा इस साल लगातार पुरानी गेंद और डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी कर रहे हैं, लेकिन जॉस बटलर के ख़िलाफ़ उनके रिकॉर्ड को देखते हुए क्या उनके कप्तान शुभमन गिल उन्हें नई गेंद भी दे सकते हैं? मोहित ने पिछले मैच में शतक जड़ने वाले बटलर को तीन पारियों में दो बार आउट किया है। इस दौरान बटलर उन पर सिर्फ़ 15.5 की औसत से रन बना पाए हैं, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 206.66 का रहा है।
राशिद ख़ान भी बटलर को संभाल ही लेते हैं
बटलर ने पिछले मैच में शतक लगाकर फ़ॉर्म वापसी के संकेत दिए थे। ऐसा हो सकता है कि इस साल मोहित ने एक भी गेंद नई गेंद से नहीं की है, तो उन्हें गिल नई गेंद ना दें। लेकिन ऐसे में वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर राशिद को पावरप्ले में ला सकते हैं। बटलर, राशिद के ख़िलाफ़ संघर्ष करते हुए नज़र आते हैं। उनका स्ट्राइक रेट अफ़ग़ानी स्पिनर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 63.82 का है, जबकि राशिद उन्हें तीन बार आउट कर चुके हैं।
मिलर बनाम चहल: एक अनूठी कहानी
चोट के कारण डेविड मिलर पिछले दो मैचों में नहीं उतरे हैं, लेकिन इस मैच में उनके खेलने की संभावना है। अगर वह खेलते हैं तो युज़वेंद्र चहल के ख़िलाफ़ उनकी बल्लेबाज़ी को देखना दिलचस्प होगा। मिलर ने चहल के ख़िलाफ़ 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें एक चौके के मुक़ाबले कुल सात छक्के शामिल हैं। इसका मतलब है कि वह, चहल के ख़िलाफ़ सिर्फ़ बड़े हिट के लिए जाते हैं। हालांकि चहल ने भी मिलर को नौ पारियों में तीन बार आउट किया है।
सैमसन बनाम उमेश भी कम दिलचस्प नहीं है
संजू सैमसन ने इस साल अपनी शुरुआती फ़ॉर्म को अभी तक बरक़रार रखा है। उन्होंने गुजरात के एक और फ़ॉर्म में चल रहे तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव के ख़िलाफ़ नौ पारियों में 33.66 की औसत और 165.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि उमेश भी उन्हें तीन बार आउट करने में सफल रहे हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
RRGT
100%50%100%RR पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 199/7

राहुल तेवतिया रन आउट (बटलर/आवेश) 22 (11b 3x4 0x6 42m) SR: 200
W
GT की 3 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318