मैच (20)
T20 वर्ल्ड कप (6)
IND v SA [W] (1)
T20 Blast (8)
CE Cup (4)
SL vs WI [W] (1)

RCB vs DC, 62वां मैच at बेंगलुरु, आईपीएल, May 12 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री

कैमरन ग्रीन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मैच हमारे लिए काफ़ी अच्छा था। इस साल IPL में काफ़ी बार बड़े स्कोर बनाए गए हैं। हालांकि आज के मैच में पिच गेंदबाज़ों को थोड़ा मदद कर रही थी। हमारे गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की। हमें यह पता था कि इस पिच पर तेज़ गेंदों को खेलना आसान है। पहली पारी के दौरान खलील ने कई कटर गेंद डाले थे, जिन पर बड़े शॉट्स लगाना काफ़ी मुश्किल हो रहा था। हमने भी दूसरी पारी के दौरान वही करने का प्रयास किया। हालांकि यह देख कर काफ़ी अच्छा लगा कि इस छोटे ग्राउंड पर गेंदबाज़ों को पिच से मदद मिल रही थी।

फ़ाफ़ डुप्लेसी : इस जीत से हम काफ़ी ख़ुश हैं। आज हमारे कुछ खिलाड़ियों ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट के पहले हाफ़ में हमारी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। हालांकि पिछले कुछ समय में हम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं और मैं काफ़ी खु़श हूं। पर्दे के पीछे काफ़ी काम किया गया है और अब काफ़ी चीज़ें हमारे लिए सही हो रही हैं।

अक्षर पटेल : हम अगर फ़ील्डिंग में कैच ड्रॉप नहीं करते तो हमारी टीम 150 का स्कोर चेज़ करती। इसके बाद जब हमने पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दिया तो वहां से यह चेज़ आसान नहीं था। साथ ही दो रन आउट भी हमें भारी पड़ा। इस पिच पर गेंद थोड़ी रूक कर आ रही थी। यहां पर 160-170 का स्कोर पार स्कोर था। अगर शुरुआत में ही इतने विकेट गिर जाते हैं तो हम बस यही कोशिश करते रहते हैं कि कैसे भी मैच में बराबरी पर आया जाए और हम चेज़ में पीछे छूट जाते हैं।

11.08 pm लगतारा पांच जीत के साथ RCB की टीम लगातार ख़ुद को प्लेऑफ़ की दौड़ में ज़िदा रख रही है। आज के मैच में उन्होंने भले ही पहली पारी में 200 के आंकड़ें को प्राप्त नहीं किया लेकिन पहले दो विकेट के बाद उन्होंने जिस तरह का काउंटर अटैक किया, वह काबिल ए तारीफ़ है। इसके बाद उनके गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। इस हार के साथ एक बात तय हो गई है कि अब दिल्ली की टीम भी 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी।

19.1
W
यश दयाल , कुलदीप को, आउट

बोल्ड कर दिया यश ने कुलदीप को, जीत गई RCB, रूम बना कर ड्राइव मारने का प्रयास था, विकेट की लाइन में फुल गेंद, बल्ले के छकाते हुए गेंद सीधे विकेट से मुलाक़ात करने गई

कुलदीप यादव b यश दयाल 6 (10b 0x4 0x6 21m) SR: 60

अंतिम ओवर यश करेंगे

ओवर समाप्त 195 रन
DC: 140/9CRR: 7.36 RRR: 48.00 • 6b में 48 रन की ज़रूरत
इशांत शर्मा0 (4b)
कुलदीप यादव6 (9b)
मोहम्मद सिराज 4-0-33-1
लॉकी फ़र्ग्युसन 4-0-23-2
18.6
सिराज, इशांत को, कोई रन नहीं

विकेट की लाइन में फुल गेंद, कवर के फ़ील्डर के पास पुश किया गया

18.5
सिराज, इशांत को, कोई रन नहीं

इस बार स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद, रोकने का प्रयास था लेकिन कोई संपर्क नहीं

18.5
1w
सिराज, इशांत को, 1 वाइड

लेग स्टंप के क़रीब की धीमी गेंद, वाइड दिया जाएगा

18.4
1
सिराज, कुलदीप को, 1 रन

यॉर्कर लेंथ गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में पुश किया गया

18.3
सिराज, कुलदीप को, कोई रन नहीं

ड्राइव करने का प्रयास, मिड ऑफ़ के फ़ील्डर के पास एक टप्पे के बाद गई गेंद

18.2
सिराज, कुलदीप को, कोई रन नहीं

फिर से धीमी लेंथ गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर, ऑफ़ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन धीमी गति के कारण चूके कुलदीप

18.2
1w
सिराज, कुलदीप को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की धीमी गेंद, वाइड दिया गया

18.1
2
सिराज, कुलदीप को, 2 रन

यॉर्कर का प्रयास लेकिन फुलटॉस गिरा, ड्राइव किया गया एक्सट्रा कवर की दिशा में, डीप कवर के फ़ील्डर ने गेंद को पकड़ा

सिराज गेंदबाज़ी करेंगे

ओवर समाप्त 182 रन • 1 विकेट
DC: 135/9CRR: 7.50 RRR: 26.50 • 12b में 53 रन की ज़रूरत
इशांत शर्मा0 (2b)
कुलदीप यादव3 (5b)
लॉकी फ़र्ग्युसन 4-0-23-2
कैमरन ग्रीन 4-0-19-1

अब विराट इशांत के पास जाकर कुछ मज़ाक कर रहे हैं

17.6
फ़र्ग्युसन, इशांत को, कोई रन नहीं

शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद शरीर की लाइन में, लेग साइड में हटते हुए थर्डमैन की दिशा में गेंद को पुश करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं,

17.5
फ़र्ग्युसन, इशांत को, कोई रन नहीं

रूम बना कर फुल गेंद को ऑन साइड में मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी गेंद

17.4
W
फ़र्ग्युसन, मुकेश कुमार को, आउट

शरीर की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद, पुल का प्रयास, काफ़ी ख़राब संपर्क, मिड विकेट पर आसान सा कैच लिया गया सर्कल में

मुकेश कुमार c लोमरोर b फ़र्ग्युसन 3 (7b 0x4 0x6 10m) SR: 42.85
17.3
फ़र्ग्युसन, मुकेश कुमार को, कोई रन नहीं

तेज़ शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं

17.2
1
फ़र्ग्युसन, कुलदीप को, 1 रन

पुल किया गया शॉर्ट पिच गेंद को लांग लेग की दिशा में

17.1
1
फ़र्ग्युसन, मुकेश कुमार को, 1 रन

यह थोड़ा अदभुत शॉट था, शरीर की लाइन में शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, हाफ़ पुल, हाफ़ पुश, हाफ़ स्लॉग.. मिड विकेट की दिशआ में नो मेंस लैंड में गिरी गेंद

ओवर समाप्त 173 रन
DC: 133/8CRR: 7.82 RRR: 18.33 • 18b में 55 रन की ज़रूरत
कुलदीप यादव2 (4b)
मुकेश कुमार2 (4b)
कैमरन ग्रीन 4-0-19-1
यश दयाल 3-0-20-2
16.6
ग्रीन, कुलदीप को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया, किफ़ायती ओवर

16.5
1
ग्रीन, मुकेश कुमार को, 1 रन

इस ओवर का तीसरा रन, पुल का प्रयास था शॉर्ट गेंद को लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से में लग कर मिड ऑफ़ की दिशा में गई, काफ़ी देर तक हवा में थी गेंद

16.4
ग्रीन, मुकेश कुमार को, कोई रन नहीं

आड़े बल्ले से लेग साइड में हवाई शॉट का प्रयास, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, धीमी गति, बीट हुए मुकेश

16.4
1w
ग्रीन, मुकेश कुमार को, 1 वाइड

इस बार वाइड दिया जाएगा, शॉर्ट पिच गेंद, बल्लेबाज़ के सिर के ऊपर से निकली, वाइड दिया गया

16.3
ग्रीन, मुकेश कुमार को, कोई रन नहीं

शरीर की लाइन में शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, जैसे-तैसे रोका गया

दिल्ली की टीम का अभी यह प्रयास रहेगा कि वह हार के अंतर को कम करें, ताकि नेट रन रेट को ख़राब होने से रोका जाए

16.2
1
ग्रीन, कुलदीप को, 1 रन

शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया गया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में, टाइमिंग अच्छी नहीं

16.1
ग्रीन, कुलदीप को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ़ लेंथ गेंद विकेट की लाइन में, डिफेंड किया कुलदीप ने

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBDC
100%50%100%RCB पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 140/10

कुलदीप यादव b यश दयाल 6 (10b 0x4 0x6 21m) SR: 60
W
RCB की 47 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318