सोमवार को IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का
मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। बेंगलुरू की टीम अपना पहला मैच हारकर, वहीं पंजाब की टीम अपना पहला मैच जीतकर इस मैच के लिए आ रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक IPL में 31 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें पंजाब को 17 और बेंगलुरू को 14 में जीत मिली है। हालांकि चिन्नास्वामी के घरेलू मैदान पर बेंगलुरू को 11 मैचों में 6-5 की बढ़त प्राप्त है, जिसमें उन्होंने पिछले पांच मैचों में पंजाब को चार बार हराया है।
बेंगलुरू के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी का पंजाब के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है और उन्होंने उनके विरूद्ध 61 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 15 पारियों में 796 रन बनाए हैं, जिसमें 9 बार 50+ का स्कोर शामिल है। यह किसी भी टीम के ख़िलाफ़ डुप्लेसी का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। वहीं अगर ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में वह केएल राहुल के मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 87 और बेंगलुरू के ख़िलाफ़ 70 की औसत के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
रबाडा के पास है बेंगलुरू के बल्लेबाज़ों का तोड़
जहां डुप्लेसी पंजाब के ख़िलाफ़ बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं, वहीं उनके साउथ अफ़्रीकी साथी कगिसो रबाडा का रिकॉर्ड बेंगलुरू के ख़िलाफ़ शानदार रहा है, जो फ़िलहाल पंजाब टीम का हिस्सा हैं। रबाडा ने बेंगलुरू के ख़िलाफ़ 12.6 की बेहतरीन औसत से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक और विराट कोहली को 3-3, जबकि डुप्लेसी और मैक्सवेल को 2-2 बार आउट किया है।
पावरप्ले में तेज़ शुरुआत है पंजाब की सफलता का राज़
IPL 2023 से पंजाब की टीम ने 6 बार पावरप्ले के 6 ओवरों में 55 से अधिक रन स्कोर किए हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत मिली है। जब उन्होंने 55 से कम रन बनाया है, तब उन्हें 9 में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ पिछले मैच में पंजाब ने पावरप्ले के दौरान 2 विकेट खोकर 60 रन बनाए थे और उन्हें जीत मिली थी। वे इस परंपरा को पूरे अनुशासन के साथ आगे बढ़ाना चाहेंगे, ताकि जीत के साथ उनकी प्रतिष्ठा लीग में बढ़ती रहे।
मैक्सवेल बनाम लिविंगस्टन के जंग में कौन मारेगा बाज़ी?
लियम लिविंगस्टन और ग्लेन मैक्सवेल को डेथ ओवरों में तेज़ी से रन बनाने के लिए जाना जाता है। IPL 2023 से देखा जाए तो 16 से 20 के डेथ ओवरों में 243 के स्ट्राइक रेट के साथ लिविंगस्टन और 219 के स्ट्राइक रेट के साथ मैक्सवेल तेज़ी से रन बनाने वाले लीग के सर्वश्रेष्ठ दो बल्लेबाज़ हैं। वहीं पंजाब की टीम अब पिछले सीज़न से डेथ ओवरों में 11.81 के रन रेट से रन बना रही है, जो कि लीग में सर्वाधिक है। अब दोनों टीमों की सफलता ना सिर्फ़ उनकी शुरुआत बल्कि उनके डेथ ओवर बल्लेबाज़ी पर भी निर्भर करेगी, जहां 9.99 के रन रेट के साथ बेंगलुरू की टीम थोड़ा सा कमज़ोर दिखती है।
बेंगलुरू का मैच हो और विराट कोहली का ज़िक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्होंने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी मैदान में 82 IPL मैचों में 24 बार 50 से अधिक का स्कोर करते हुए 2700 रन बनाए हैं, जो कि किसी भी मैदान में किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ IPL रिकॉर्ड है। 2023 के पिछले सीज़न में उन्होंने इस मैदान पर 7 पारियों में 5 बार कम से कम 50 का स्कोर करते हुए 154 के स्ट्राइक रेट और 71 की औसत के साथ 354 रन बनाए थे। वह इस रिकॉर्ड को अपने पसंदीदा और घरेलू मैदान में बरक़रार रखना चाहेंगे।