कोहली के अर्धशतक और लोमरोर-कार्तिक के कैमियो की बदौलत RCB को मिली सीज़न की पहली जीत
कोहली का जब खाता भी नहीं खुला था तब बेयरस्टो ने स्लिप में उनका कैच टपका दिया था
नवनीत झा
25-Mar-2024
कोहली ने 77 रनों की अहम पारी खेली • BCCI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 178/6 (कोहली 77, कार्तिक 28 और बराड़ 13/2) ने पंजाब किंग्स 176/6 (धवन 45 और सिराज 26/2) को चार विकेटों से हराया
सोमवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराते हुए इस सीज़न की पहली जीत हासिल कर ली। बेंगलुरु की इस जीत के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली रहे जिनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत बेंगलुरु का बेड़ा पार लग गया। कोहली ने यह पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक भी अपने नाम कर लिए हैं।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
मैच के सबसे बड़े नायक कोहली ही रहे। एक तरफ़ बेंगलुरु के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते जा रहे थे और पंजाब ने बेंगलुरु के सामने एक लड़ने लायक स्कोर भी खड़ा कर दिया था। हालांकि कोहली एक छोर पर डटे रहे। कोहली के आउट होने के बाद जब बेंगलुरु से जीत दूर होती हुई दिखाई दी तब महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु का बेड़ा पार लगा दिया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
यह मैच एक रोलर कोस्टर राइड की तरह था। चंद मिनटों में मैच का पलड़ा कभी इस तरफ़ तो कभी उस ओर झुक रहा था। सबसे ज़्यादा नाटकीय घटनाक्रम बेंगलुरु की पारी के दौरान घटे। हरप्रीत बराड़ ने रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन चलता कर पंजाब को ड्राइविंग सीट पर ला दिया था लेकिन कोहली का विकेट गिरते ही RCB के सामने लक्ष्य और चुनौतीपूर्ण हो गया। अनुज रावत भी इसके बाद अंपायर्स कॉल का शिकार बने। लेकिन फिर इंपैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर ने बेंगलुरु को मैच में वापस ला दिया।
हालांकि इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बेंगलुरु की पारी के पहले ओवर में आया जब शून्य के निजी स्कोर पर स्लिप में जॉनी बेयरस्टो ने कोहली का कैच टपका दिया। अगर कोहली को जीवनदान नहीं मिला होता तो उनकी 77 रनों की पारी नहीं होती और यही पारी पंजाब से जीत को दूर ले गई।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस सीज़न लगातार छठा मैच होम टीम ने जीता है। इस सीज़न यह बेंगलुरु की पहली जीत भी है। पंजाब को अभी भी डेथ गेंदबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत है। डेथ ओवर से पहले पंजाब की मैच पर पकड़ अधिक मज़बूत थी। मैच के इस चरण में यह गलती पंजाब ने पिछले मुक़ाबले में भी की थी।