SRH vs PBKS, Preview: अभिषेक-हेड की बल्लेबाज़ी और भुवी की गेंदबाज़ी PBKS को पड़ सकती है भारी
SRH और PBKS के बीच होने वाले मैच से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े
राजन राज
18-May-2024
IPL 2024 के 69वें मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम आमने-सामने होगी। इस मैच के बारे में सोचते हुए, शायद कोई भी इंसान सबसे पहले ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बारे में सोचेगा। अगर थोड़ा और वक़्त बचा तो हाइनरिक क्लासन का ख़्याल दिमाग़ में आ सकता है। हालांकि आंकड़े बोल रहे हैं कि इस मैच में कई और ऐसे खिलाड़ी और मैच अप हैं जो इस मैच में बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं।
उन आंकड़ों के बारे में तो जानेंगे ही लेकिन सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है कि प्लेऑफ़ में जब तीन टीेमें पहुंच ही चुकी हैं तो यह मैच क्यों ज़रूरी है। इस मैच से पहले मामला इस पर टिका हुआ था कि प्लेऑफ़ में कौन सी टीमें पहुचेंगी और अब मामला है कि प्लेऑफ़ की टॉप दो टीमें कौन सी होंगी। अभी अगर अंक तालिका को देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास 16 और SRH के पास 15 अंक हैं। अगर राजस्थान की टीम अपना आख़िरी मैच हार जाती है या उनका मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो SRH के पास इस मैच को जीत कर टॉप 2 में आने का मौक़ा है।
दोनों टीमों में भिड़ंत इतिहास क्या बोलता है?
इतिहास बोलता है कि डियर PBKS काउंटर अटैक करो। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल आठ मुक़ाबले खेले गए हैं और इसमें सिर्फ़ एक ही मैच PBKS की झोली में गई है। साथ ही 2021 के बाद से दोनों टीमों के बीच कुल छह मैच खेले गए हैं और वहां भी SRH का पलड़ा भारी है। चार मैच उनकी टीम ने जीते हैं और 2 मैच PBKS की झोली में गई है।
क्लासन पर कहर बरपाते हैं ये दोनों गेंदबाज़ लेकिन….
PBKS की टीम में दो ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिनके ख़िलाफ़ क्लासन का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पहले गेंदबाज़ का नाम है हर्षल पटेल और दूसरे गेंदबाज़ हैं - कगिसो रबाडा। दोनों ने क्लासन को टी20 में तीन-तीन बार आउट किया है। हर्षल की 30 गेंदों का सामना करते हुए क्लासन ने सिर्फ़ 38 रन बनाए हैं। वहीं रबाडा के ख़िलाफ़….. (इस जानकारी का क्या ही फ़ायदा) पैर निचले हिस्से में चोट के कारण रबाडा वापस साउथ अफ़्रीका लौट गए हैं। अर्थात क्लासन को रोकने के लिए हर्षल को जिम्मेदारी उठानी होगी।
सिक्सर मारने वाले ज़ाबांजों का मेला लगने वाला है
SRH के बल्लेबाज़ों ने मैच के तीनों चरणों में जमकर बड़े शॉट्स लगाए हैं। यहां तक की बीच के ओवरों में भी उन्होंने हर मैच में औसतन पांच सिक्सर लगाए हैं। उन्होंने पावरप्ले के दौरान अब तक कुल 49 सिक्सर लगाए हैं और अंत के ओवरों में SRH ने 41 सिक्सर लगाए हैं। अगर पावरप्ले के दौरान इस सीज़न सबसे अधिक सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाज़ों की बात की जाए तो 24 सिक्सर के साथ नंबर एक पर अभिषेक का नाम है और 22 सिक्सर के साथ हेड का नाम दूसरे स्थान पर है। वहीं डेथ और मिडिल ओवर्स में सबसे अधिक सिक्सर लगाने के मामले में क्लासन का नाम क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने दोनों फ़ेज में अब तक 15-15 सिक्सर लगाए हैं।
डेथ ओवरों मे PBKS का शानदार प्रदर्शन
इस सीज़न में अपने निराशाजनक अभियान के बावजूद PBKS के गेंदबाज़ों ने अंतिम के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस चरण में अब तक उनके गेंदबाज़ों ने कुल 39 विकेट लिए हैं। यह इस साल किसी भी टीम की तुलना में सर्वाधिक है। इसका श्रेय काफी हद तक हर्षल को दिया जाता है। साथ ही अर्शदीप ने भी उनका अच्छा साथ दिया है। दोनों गेंदबाज़ों ने क्रमशः 16 और नौ विकेट लिए हैं। हालांकि PBKS के गेंदबाज़ों को पावरप्ले में को बहुत कम सफलता मिली है। पावरप्ले में उन्होंने सिर्फ़ 15 ही विकेट लिए हैं, जो किसी भी टीम द्वारा संयुक्त रूप से सबसे कम है।।
भुवी शानदार लय में
इस सीज़न भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले के दौरान कुल 10 विकेट लिए हैं। सिर्फ़ पावरप्ले की बात करें तो वह सभी गेंदबाज़ों की तुलना में विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। इसके अलावा पावरप्ले में इकॉनमी की बात करें तो भुवी का इकॉनमी तीसरा सर्वश्रेष्ठ है। वह अकले ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने पावरप्ले के दौरान अपनी टीम के सभी गेंदबाज़ों के द्वारा लिए गए विकेट का 50 फ़ीसदी विकेट लिया है। किसी भी टीम में ऐसा कोई गेंदबाज़ नहीं है। भुवी ने पावरप्ले में 174 गेंदों पर अपने 10 विकेट लिए हैं, बाक़ी SRH गेंदबाजों ने 258 गेंदों पर सामूहिक रूप से 10 विकेट लिए हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं