कैच छोड़ा पंजाब ने और मैच जीता मुंबई ने, ऑफ स्टंप से बाहर फिर से शॉर्ट गेंद, टेनिस का स्मैश वाला शॉट मारा पुल के अंदाज़ में, दीपक हुड्डा लांग ऑन पर थे, उनके बस बायीं ओर गई गेंद, हाथ में आया और फिर छिटक कर गिरा बॉउंड्री पार, 19वें ओवर में ही ख़त्म हुआ एक रोमांचक बनता मैच
PBKS vs MI, 42वां मैच at Abu Dhabi, IPL, Sep 28 2021 - मैच का परिणाम
बेहतरीन मैच था यह। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि टूर्नामेंट के अंत आते-आते मुंबई इंडियंस वापसी करेगी और इंडियंस ने अब वापसी कर ली है। जीत से अधिक उनके लिए सुखद यह है कि पोलार्ड गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे रहे हैं, जबकि जूनियर पंड्या भी फ़ॉर्म में वापस आ चुके हैं। उन्होंने आज दो (कुल्टर-नाइल और सौरभ तिवारी) बदलाव किए और दोनों ने क्रमशः गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह भी उनके लिए बेहतरीन संकेत है। वहीं पंजाब का हाल वही है, जैसा कि मैच के बाद उनके कप्तान ने कहा- 'हम दबाव में बिखर जा रहे हैं।'
रोहित शर्मा, कप्तान, मुंबई इंडियंस: यह सच है कि हम इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले, लेकिन अच्छा है कि हम सही समय पर वापस आ रहे हैं। यह लंबा टूर्नामेंट है और एक टीम के रूप में हमें बना रहना है। इशान को बाहर करना एक आसान फ़ैसला नहीं था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम में कुछ बदलाव करना है और फिर ऐसा हुआ। वह एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे कभी नहीं बंद हुए हैं। सौरभ तिवारी ने चेन्नई के ख़िलाफ़ अर्धशतक लगाया था और आज भी उन्होने मध्य ओवरों में सूझ-बूझ भरी पारी खेली। हार्दिक ने पिच के बीच में समय बिताया, यह अच्छा संकेत है भविष्य के लिए।
कॉयरन पोलार्ड, प्लेयर ऑफ़ द मैच: जब भी मुझे गेंदबाज़ी करने का मौक़ा मिलता है, मैं अपना बेहतरीन करता हूं। टी20 में 300 विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं हर परिस्थिति के लिए तैयार रहता हूं और इसी हिसाब से ख़ुद को प्रैक्टिस देता हूं। कई बार मैं तब आता हूं जब बस एक-दो ओवर बचे होते हैं और कई बार ऐसा होता है कि जब पारी को संभालना होता है, जैसे आज हुआ। लेकिन मैं तैयार हूं।
केएल राहुल, कप्तान, पंजाब किंग्स: हमने कुछ कम रन बनाए थे लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने इसका बढ़िया से बचाव करने की कोशिश की और लगभग अंतिम ओवर तक यह मैच गया। हमें कम से कम 170 रन बनाने चाहिए थे। अगले तीन मैच हमारे लिए बहुत ज़रूरी है और ना सिर्फ़ बढ़िया खेल बल्कि हमें भाग्य की भी ज़रुरत है। हमें ड्रेसिंग रुम में जाकर अपने खेल पर चिंतन करना होगा और मैदान पर अपने खेल को इन्जॉय करना होगा।
9.35pm: कहा जाता है कि मुंबई हमेशा धीमी शुरुआत करती है और जब टीम को सबसे अधिक ज़रुरत होती है, वह अपना खेल एकदम से बदल लेती है। तो क्या इस सीज़न में यह खेल बदलने की शुरुआत है? हालांकि यह कहना तो अभी ज़ल्दबाज़ी होगी लेकिन जूनियर पंड्या को रन बनाता देख ना सिर्फ़ मुंबई इंडियंस बल्कि टीम इंडिया के लिए भी सुखद है।
क्रिकेट प्रेमी : "19वे ओवर मे ड्रामा खत्म"-- आपकी भविष्यवाणी तो बिल्कुल सही निकली
संदीप परिहार: "पोलार्ड तो पोलार्ड पांडिया आपका भी क्या कहना"
फिर से चौका मिलेगा जूनियर पंड्या को, ऑफ स्टंप से बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, पुल कर दिया काउ कॉर्नर में
इस बार फिर से बहुत बाहर की लेंथ गेंद, इस बार वाइड लांग ऑफ पर खेला
शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, प्वाइंट के ऊपर से खेल दिया
संदीप परिहार: "आज आखिर पोलार्ड के बल्ले ने रनो की बरसात शुरू कर ही दी।" -- जूनियर पंड्या के बारे में भी दो शब्द?
ऑफ स्टंप से बहुत बाहर शॉर्ट गेंद, कवर के ऊपर कट का प्रयास, लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद पर करारा प्रहार लेकिन टाइमिंग और कनेक्शन सही नहीं, गेंद गई लांग ऑन पर
बोलर के बिल्कुल बगल से खेला लांग ऑन पर, स्टंप पर आती फुल गेंद को, कॉट एंड बोल्ड का एक कठिन चांस बना था लेकिन फॉलो थ्रू में चूके अर्शदीप
लेकिन इस बदलाव का कुछ फायदा नहीं होगा, ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद, अक्ल और ताकत दोनों का इस्तेमाल किया पोली ने और लांग ऑफ के ऊपर से खेल दिया आधा दर्जन रन के लिए
फील्ड में अब परिवर्तन, लांग ऑन, डीप एक्स्ट्रा कवर
इस बार ऑफ स्टंप से बाहर यॉर्कर का प्रयास, लो फुलटॉस हुई गेंद और उस चूक का फायदा उठाया पोलार्ड ने व मिड ऑफ व कवर के बीच के गैप में खेल दिया चार रन के लिए
इस बार लेग स्टंप की लाइन में यॉर्कर का प्रयास, गेंद की लाइन से हट गए पोलार्ड और वाइड करवाया दिमाग लगाकर, लेग स्टंप के बिल्कुल बगल से निकली गेंद
amit: "कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी वैसे गेंद और बल्ले का संघर्ष जारी"
इस बार चौथे स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, लो फुलटॉस हुई गेंद, बल्ला अड़ाया और डीप कवर में खेला
फिर से वैसी ही गेंद, खड़े-खड़े प्वाइंट के ओर स्लाइस करने का प्रयास लेकिन फिर से कोई संपर्क नहीं गेंद-बल्ले का
ऑफ स्टंप से बहुत बाहर का वाइड यॉर्कर, स्लाइस के लिए गए लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं
अर्शदीप के युवा कंधों पर 18वें और 20वें ओवर का दबाव होगा, उनके सामने हार्दिक और पोलार्ड, मुंबई को 18 गेंद में 29 रन की ज़रूरत, रोमांचक लो स्कोरिंग मैच
क्रिकेट प्रेमी : "19वे ओवर मे ड्रामा खत्म"-- सही?
इस बार ऑफ स्टंप से बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, क्रीज के अंदर से स्लैश किया कवर के ऊपर से, डीप में फील्ड हुई गेंद
इस बार फिर से कोई कनेक्शन नहीं गेंद और बल्ले का, ऑफ स्टंप से बाहर शॉर्ट गेंद, अपर कट के लिए गए थे जूनियर पंड्या
बहुत बाहर की धीमी और लेंथ गेंद, कट के लिए गए क्रीज के भीतर से, लकिन चूके, कोई कनेक्शन नहीं गेंद और बल्ले का
वाह क्या यह विश्व कप से पहले हार्दिक पंड्या की वापसी के शुभ संकेत हैं, टांगों पर लेंथ गेंद की थी शमी ने, इस बार फ्लिक कर उठा दिया डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से
इस बार बल्ला घुमाया और छक्का मारा, छोटी लेंथ, ऑफ स्टंप पर, गति भी धीमी, उंगलिया फेरी थी, पुल कर दिया डीप मिडविकेट के ऊपर
तीखी शॉर्ट गेंद शरीर पर आती हुई, हार्दिक खेलने के लिए जा रहे थे लेकिन अचानक उछलती गेंद उनके कंधे पर लगी, पूरी तरह गेंद को पढ़ने से चूके
चार ओवर, 40 रन और शमी की वापसी
amit: "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त"
मिडिल स्टंप की गुड लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर खेला हल्के हाथ से
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ज़ाएद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी | |
टॉस | मुंबई इंडियंस, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2021 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 18.00 start, First Session 18.00-19.30, Interval 19.30-19.50, Second Session 19.50-21.20 |
मैच के दिन | 28 सितंबर 2021 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | मुंबई इंडियंस 2, पंजाब किंग्स 0 |
ओवर 19 • MI 137/4
MI की 6 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी