मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
प्रीव्यू

डूबती नैया को पार लगाने उतरेंगे मुंबई इंडियंस

प्ले ऑफ़ का दावा मजबूत करने के लिए पंजाब को भी जीत ज़रूरी

Rohit Sharma goes big, Punjab Kings vs Mumbai Indians, IPL 2021, Chennai, April 23, 2021

रोहित शर्मा की टीम के लिए जीत बेहद ज़रूरी  •  BCCI/IPL

बड़ी तस्वीर
आईपीएल 2021 का 42वां मुक़ाबला- मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स। यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। लगातार तीन मैच हारकर मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। प्ले ऑफ़ में बने रहने के लिए उसे अब हर मैच जीतना ज़रूरी है। पंजाब भी लगभग उसी नाव पर है, हालांकि अपने अंतिम मैच में जीत हासिल कर वह बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ इस मैच में जाएगी।
मुंबई के शीर्ष क्रम के दो प्रमुख बल्लेबाज़ और अब भारतीय टी20 टीम का हिस्सा सूर्यकुमार यादव और इशान किशन आईपीएल के यूएई लेग में अब तक रंग में नहीं दिखे हैं। इस सीज़न में बीच के ओवरों में किशन का स्ट्राइक रेट महज 86 का रहा है, जो कि सबसे कम है। वहीं अगर सूर्यकुमार की बात की जाए, तो वह इस सीज़न में सबसे तेज़ी से आउट होने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैं।
हार्दिक पंड्या फ़िट होकर टीम में तो वापिस आए हैं लेकिन क्या वह अपने कोटे की पूरी गेंदबाज़ी करेंगे, इस पर अभी संशय है। वहीं क्रुणाल भी यूएई लेग के तीन मैच में सिर्फ़ एक बार ही चार ओवर किए हैं और उनकी बल्लेबाज़ी भी अभी लय में नहीं दिख रही है। इसका मतलब है कि रोहित, डिकॉक और पोलार्ड पर बल्लेबाज़ी में अधिक भार पड़ रहा है।
वहीं किंग्स के लिए भी कुछ चीज़ें अभी भी फ़िक्स नहीं हुई हैं। पहले उन्होंने क्रिस गेल को ड्रॉप किया लेकिन अगले दो मैच में उनको मौक़ा दिया गया। उन्होंने मारक्रम को इसलिए टीम में लिया था कि वह गेंदबाज़ी में सहयोग कर सकें, लेकिन उन्हें एक भी ओवर अभी तक गेंदबाज़ी नहीं की है। रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन के रहते हुए उन्होंने आदिल रशीद को साइन किया, अब उन्हें भी टीम में जगह नहीं है। उनकी बल्लेबाज़ी मयंक अग्रवाल और केएल राहुल व तेज़ गेंदबाज़ी शमी और अर्शदीप सिंह पर अधिक निर्भर है।
संभावित एकादश :
मुंबई इंडियंस : रोहित, डिकॉक, इशान, सूर्यकुमार, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, मिल्न, राहुल चाहर, बुमराह, बोल्ट
पंजाब किंग्स : राहुल, मयंक, गेल, मारक्रम, पूरन, हुड्डा, बरार, बिश्नोई, एलिस, अर्शदीप, शमी
रणनीतिक बिंदु :
बुमराह ने मयंक अग्रवाल को दो मैचों में बिना रन दिए दो बार आउट किया है, इसलिए मुंबई को उन्हें पहला ओवर देना चाहिए।
इस साल गेल स्पिन के ख़िलाफ़ 27 में से 13 बार स्पिन गेंदबाज़ों पर आउट हुए हैं। इसलिए गेल के आने पर मुंबई को तुरंत स्पिनर्स को लाना चाहिए।

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
PBKSMI
100%50%100%PBKS पारीMI पारी

ओवर 19 • MI 137/4

MI की 6 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545