अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भरत बने आरसीबी के हीरो
ग्लेन मैक्सवेल ने मिले दो जीवनदानों का फ़ायदा उठाते हुए एक और अर्धशतक लगाया
भरत ने आवेश ख़ान द्वारा डाली गई अंतिम गेंद पर छक्का लगाया • BCCI
विराट कोहली ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ धवन के सामने नई गेंद सौंपी ऑफ़ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल को। धवन ने उनके ख़िलाफ़ आठ गेंदों में 15 रन बनाए। दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ ने भी मैक्सवेल पर आक्रमण किया और पावरप्ले में दिल्ली ने बनाए 55 रन।
धवन और शॉ के बीच 10 ओवरों में 88 रनों की साझेदारी के बाद पिच के साथ-साथ दिल्ली की रन गति भी धीमी हो गई। दूसरे भाग में वह केवल 76 रन बना पाए। डेनियल क्रिस्टियन ने ऋषभ पंत को चलता किया और मोहम्मद सिराज ने अय्यर और शिमरॉन हेटमायर को पवेलियन वापस भेजा। आरसीबी के गेंदबाज़ों ने पारी के दूसरे भाग में बढ़िया गेंदबाज़ी की।
पहले दो ओवरों में अपने सलामी बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद आज एबी डीविलियर्स तीसरे ही ओवर में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। उन्होंने 26 गेंदों पर 26 रन बनाकर पारी को संभाला, लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर कैच आउट हुए। अक्षर की गेंदबाज़ी पर अश्विन और अय्यर अगर वह मौके लपकने में क़ामयाब होते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता। मैक्सवेल ने अपने रिवर्स स्वीप और स्विच हिट के साथ मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। भरत ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की और फिर सही मौक़ा देखकर अक्षर को आड़े हाथों लिया।
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।