मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

जीत के साथ बढ़े हुए आत्मविश्वास से प्ले ऑफ़ में जाना चाहेगी आरसीबी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बस मध्य क्रम चिंता का विषय

Glenn Maxwell launches one over midwicket, Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2021, Abu Dhabi, October 6, 2021

आरसीबी के लिए मैक्सवेल शानदार फ़ॉर्म में हैं  •  BCCI

बड़ी तस्वीर
बुधवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) के ख़िलाफ़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को मिली हार ने यह तय कर दिया है कि आरसीबी अब अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह नहीं बना सकती है। आरसीबी को अब प्ले ऑफ़ के दोनों मैचों में बिना कोई बड़ी ग़लती किए हुए बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा, तभी वह फ़ाइनल में जगह बना पाएगी। इसके पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ एक डेड-रबड़ में भिड़ना है।
13 मैचों में 10 जीत और 20 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्ष दो में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। हालांकि प्ले ऑफ़ से पहले उन्हें अपने कुछ विभागों में सुधार करना होगा। उनके लिए श्रेयस अय्यर और मॉर्कस स्टॉयनिस का फ़ॉर्म चिंता का विषय है। चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ उनका मध्यक्रम चरमरा के गिर पड़ा और स्कोर 71/2 से 99/6 हो गया।
हालांकि आईपीएल 2021 के यूएई लेग में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज़ो ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि विरोधी स्पिनरों के ख़िलाफ़ दिल्ली के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ नियंत्रण नही दिखा पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की बस यही एक कमजोरी सामने दिखती है।
ख़बरों में
सनराइज़र्स के ख़िलाफ़ मैच में जॉर्ज गार्टन काफी महंगे साबित हुए थे। रॉयल चैलेंजर्स उनकी जगह वनिंदु हसरंगा या काइल जेमीसन को शामिल कर सकता है। वहीं अगर स्टॉयनिस पूरी तरह फ़िट नहीं रहते हैं तो उनकी जगह अन्य विकल्पों को भी दिल्ली कैपिटल्स अपना सकता है।
संभावित एकादश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (संभावित): 1 विराट कोहली (कप्तान), 2 देवदत्त पड़िक्कल, 3 श्रीकर भरत (भारत), 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 एबी डिविलियर्स, 6 डेनियल क्रिस्टियन, 7 शाहबाज़ अहमद, 8 वनिंदु हसरंगा, 9 हर्षल पटेल, 10 युज़वेंद्र चहल, 11 मोहम्मद सिराज
दिल्ली कैपिटल्स (संभावित): 1 पृथ्वी शॉ, 2 शिखर धवन, 3 श्रेयस अय्यर, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 रिपल पटेल, 6 शिमरन हेटमायर, 7 अक्षर पटेल, 8 आर अश्विन, 9 कगिसो रबाडा, 10 अवेश ख़ान , 11 अनरिख़ नॉर्खिये
रणनीतिक बिंदु
ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीज़न में स्पिन के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। वह पिच पर टिकने के लिए पहले खुद को कुछ गेंदें दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद वह स्पिनरों के ख़िलाफ़ रिवर्स या स्विच शॉट्स का भी उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने इस सीज़न में स्पिन के ख़िलाफ़ 59.3 की औसत और 163 के स्ट्राइक रेट से हर 4.8 गेंद पर बॉउंड्री लगाकर 237 रन बनाए हैं। हालांकि उन्हें कगिसो रबाडा और अनरिख़ नॉर्खिये की तेज़ गेंदबाज़ी को रणनीति बनाकर खेलना होगा।
वहीं पांचवें गेंदबाज़ का कोटा भरने के लिए आरसीबी डेनियल क्रिस्टियन और मैक्सवेल का इस्तेमाल कर सकती है। यह उन्हें एक अतिरिक्त विशेषज्ञ बल्लेबाज़ खिलाने की अनुमति देगा और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह कि डिविलियर्स को विशेषज्ञ फ़िनिशर की बजाय ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करने की आज़ादी मिलेगी।

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
DCRCB
100%50%100%DC पारीRCB पारी

ओवर 20 • RCB 166/3

RCB की 7 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545