PBKS vs KKR : श्रेयस के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं रसल
इस सीज़न दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीम
निखिल शर्मा
25-Apr-2025
रसल ने Shreyas Iyer को नौ में से पांच बार आउट किया है • Associated Press
पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) इस सीज़न दूसरी बार आमने-सामने आने को तैयार हैं, लेकिन इस बार मैदान ईडन गार्डंस का होगा। इतिहास गवाह रहा है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुक़ाबले देखे जाते हैं और दबदबा PBKS का रहा है। तो चलिए एक बार नज़र डालते हैं इस मैच से जुड़े मैचअप और अन्य जानकारियों पर।
पंजाब किंग्स का KKR पर दबदबा
PBKS पर KKR का पूरा दबदबा रहा है। वे 34 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें से KKR ने 21 बार जीत हासिल की है। वहीं ईडन गार्डंस में भी उनका बेहतरीन रिकॉर्ड है, जिसमें उन्होंने 13 में से नौ बार जीत हासिल किया। लेकिन हाल के कुछ मैचों में कुछ रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले हैं। 2024 सीज़न में KKR ने पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में 261 रन बना दिए। इसके बाद PBKS ने 1.2 ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली जो IPL इतिहास का सबसे बड़ा चेज भी है। इस सीज़न पहली मीटिंग में PBKS ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन 39 रन पर एक भी विकेट नहीं गंवाने के बाद टीम 111 रनों पर सिमट गई। यह KKR के लिए आसान चेज़ होना चाहिए था लेकिन टीम 95 रन पर सिमट गई और 16 रन से मैच हार गई। इस मैच में युज़वेंद्र चहल ने चार विकेट लिए। यह IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव है।
वेंकटेश बनाम यानसन, श्रेयस बनाम रसल
वेंकटेश अय्यर के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक सही नहीं गया है और PBKS के ख़िलाफ़ भी उनका टेस्ट होने वाला है, जहां पर उनको मार्को यानसन का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने हाल ही में उनके ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछली चार मुलाक़ाताें में यानसन ने वेंकटेश को तीन बनार आउट किया है और इस सीज़न यानसन मध्य ओवरों में भी गेंदबाज़ी कर रहे हैं। वेंकटेश ने यानसन के ख़िलाफ़ IPL में चार पारियों में 4.7 के ख़राब औसत से 14 ही रन बनाए हैं।
दूसरी ओर श्रेयस अय्यर बनाम आंद्रे रसल का भी मुक़ाबला रोचक होने वाला है। PBKS के कप्तान श्रेयस का यह सीज़न मिला-जुला रहा है। जहां पर उन्होंने सीज़न की शुरुआत तो बेहतर की लेकिन बाद में कुछ पारियों में फेल होते गए। वहीं रसल का भी यह सीज़न बल्ले और गेंद दोनों से सही नहीं गया है। लेकिन रसल के श्रेयस के ख़िलाफ़ अच्छे नंबर हैं, जहां पर उन्होंने नौ मैचों में उनको पांच बार आउट किया है। जबकि वह 12.6 की ओर से केवल 63 ही रन बना पाए हैं।
छक्कों की होगी जंग
दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स की कमी नहीं है। इस सीज़न श्रेयस ने संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाए हैं। PBKS के युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 18 छक्के लगाए हैं। वहीं सभी टीमों में छक्के लगाने के मामले में PBKS तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने 78 छक्के लगाए हैं। जबकि सभी अन्य शीर्ष पांच टीमों में से उन्होंने एक मैच कम खेला है। इस सीज़न पहले छह ओवरों में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में आर्या दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 13 छक्के लगाए हैं।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26