मैच (16)
IPL (4)
IRE vs WI (1)
ENG v ZIM (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)

PBKS vs KKR, 44वां मैच at कोलकाता, IPL, Apr 26 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
KKR
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए केवल इतना ही। इस मैच की वजह से आगे की क्‍या कहानी होगी इसके लिए नीरज पाण्‍डेय की रिपोर्ट पर गौर दीजिएगा। शुभ रात्रि।

11:08 pm प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की आक्रामक बल्‍लेबाजी के बाद भी पंजाब किंग्‍स केवल 201 रनों का स्‍कोर बना पाई। ग्‍लेन मैक्‍सवेल का समझ आता है लेकिन क्‍योंकि मार्को यानसन को क्‍यों ऊपर भेजा गया यह केवल पंजाब किंग्‍स का प्रबंधन बता सकता है। यह मैच पूरा तो नहीं हो पाया लेकिन इस बारिश की वजह से केकेआर को एक अंक बांटकर नुकसान हुआ है।

10:59 pm मैच यहीं पर खत्‍म हो गया है और दोनों टीमों को दो-दो अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है।

एक बार देख लीजिए यह भी, क्‍यों‍कि कल रात वाला मुकाबला धमाकेदार होगा।

gurbir : "sir abhi bi 20run Kam bne hai " अब तो कोई फायदा भी नहीं है।

10:41 pm कोलकाता में बारिश थोड़ी हल्‍की हो गई है और आंधी भी।

10:27 pm मैदान से राजन राज बता रहे हैं कि अगर यहां 11.30 कट ऑफ़ टाइम है। बारिश न ही थमी है और न ही थमने के आसान नज़र आ रहे हैं। अगर मैच सिर्फ़ पांच ओवरों का होता है तो KKR को अगले चार ओवरों में 54 रनों का टारगेट मिलेगा।

gurbir : "sir abhi bi 20run Kam bne hai " - मैक्‍सवेल के बाद यानसन को भेजने के पीछे की वजह समझ नहीं आई है।

मैदान में मौजूद राजन राज बता रहे हैं कि बारिश के रूकने के बाद भी मैच को शुरू करने में अपेक्षाकृत समय से थोड़ा अधिक समय लग सकता है। तेज़ हवाओं के कारण मैदान के कई हिस्सों पर कवर्स नहीं ठहर रहे हैं, और वहां सीधी बारिश हो रही है।

9:45 pm टीवी पर ब्रॉडकास्‍टर्स कॉमेंटेटर्स ने बताया है कि अभी ओवर घटने से एक घंटे का समय बचा है।

9:40 pmआंधी इतनी तेज़ है कि कुछ कवर्स भी फट गए हैं। ग्राउंड्समैन अभी भी पूरे ग्राउंड को ढकने में क़ामयाब नहीं हो पाए हैं। तेज़ आंधी के कारण वह कवर्स को नहीं लगा पा रहे हैं।

9:35 pmबहुत ही तेज आंधी शुरू हो गई है और पिच पर कवर्स लाए जा रहे हैं। अब हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा कि आगे मौसम कैसा रहता है। बारिश भी शुरू हो गई है।

ओवर समाप्त 17 रन
KKR: 7/0CRR: 7.00 RRR: 10.26 • 114b में 195 रन की ज़रूरत
रहमानउल्लाह गुरबाज़1 (3b)
सुनील नारायण4 (3b 1x4)
मार्को यानसन 1-0-6-0
0.6
यानसन, गुरबाज़ को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया है

0.5
1lb
यानसन, नारायण को, 1 लेग बाई

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, फ‍िर से स्‍लॉग का प्रयास इस बार रूम बनाकर, एंगल के साथ अंदर आई गेंद, पैड से लगकर डीप थर्ड पर गई

0.4
4
यानसन, नारायण को, चार रन

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, स्‍लॉग कर दिया है डीप मिडविकेट की दिशा में, पूरी ताकत के साथ मारा गया है शॉट, इतनी बाउंसर डालने के बाद आगे की ओर डाल दी है गेंद

0.3
यानसन, नारायण को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, जाने दिया गेंद को कीपर के पास

0.2
1
यानसन, गुरबाज़ को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग पर पुश करके सिंगल लिया है

0.1
यानसन, गुरबाज़ को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, जाने दिया गेंद को कीपर के पास

0.1
1w
यानसन, गुरबाज़ को, 1 वाइड

सातवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, एंगल के साथ बाहर गई, जाने दिया गेंद को कीपर के पास

प्रभसिमरन बाहर, हरप्रीत अंदर

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 70.73%
PBKSKKR
100%50%100%PBKS पारीKKR पारी

ओवर 1 • KKR 7/0

परिणाम नहीं
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1495180.254
PBKS1384170.327
RCB1384170.255
MI1385161.292
DC1476150.011
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH135711-0.737
RR144108-0.549
CSK144108-0.647