जितेश ने सिक्सर लगाते हुए IPL के इतिहास में RCB के लिए सबसे बड़ा स्कोर चेज़ किया है। एक पैर को ज़मीन पर टेकते हुए गेंद को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में उड़ाया गया। सुपर स्वीट कनेक्शन। अब RCB क्वालीफ़ायर-1 खेलेगा
LSG vs RCB, 70वां मैच at Lucknow, IPL, May 27 2025 - मैच का परिणाम
RCB की 6 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी
जितेश शर्मा (प्लेयर ऑफ़ द मैच और कप्तान) : मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ऐसी पारी खेली है। मैं बस मोमेंट में रहने का प्रयास कर था, सांस लेने का प्रयास कर रहा था। मैं शब्दों में अपनी फ़ीलिंग को बयां नहीं कर पाया। मैंने विराट भाई के आउट होने के बाद मैच को डीप तक ले जाने का प्रयास किया और मैं सफल रहा। आज मेरे ऊपर काफ़ी दबाव था लेकिन मैं इस दबाव का मज़ा ले रहा है। मैं जब विराट भाई, क्रुणाल भाई और भुवनेश्वर भाई को देखता हूं, तो काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है। मैं इस मोमेंट को इन्जॉय करने का प्रयास करूंगा। साथ ही चाहूंगा कि रिकवरी काफ़ी अच्छी है। मेरे गुरू दिनेश कार्तिक ने मुझे कहा था कि अगर मैं मैच को डीप लेकर जाऊंगा तो मेरे में वह कौशल है कि मैं अपनी टीम को जीत तक लेकर जा सकता हूं। हमारी टीम में कई कई मैच विनर हैं। हमारी टीम हमेशा विश्वास से भरी रहती है। इसी कारण से हम कभी भी हिम्मत नहीं हारते।
मयंक अग्रवाल: ज़्यादा कुछ कहने को नहीं है। मुझे बस उसे स्ट्राइक देनी थी। जितेश ने आज जो किया, वो एक शो जैसा था। शब्द नहीं हैं उसके प्रदर्शन को बयान करने के लिए। हम बस स्थिति का हिसाब लगा रहे थे। हमें पता था कि दिग्वेश का एक ओवर बचा है, तो हमने सोचा अगर उससे 10 रन भी निकाल लिए तो ठीक रहेगा। विकेट तेज़ गेंदबाज़ों को टारगेट करने के लिए अच्छा था। जितेश ने वही किया जो ज़रूरी था।इससे टीम को बहुत आत्मविश्वास और मोमेंटम मिला… जो हम पिछले मैच में नहीं कर पाए थे। जब मैं क्रीज़ पर आया, तब दो जल्दी विकेट गिर चुके थे। अच्छा रहा कि विराट और मैंने उस वक़्त रन तेज़ी से बना लिए। उसके बाद बात सिर्फ़ एक बल्लेबाज़ के टिके रहने की थी।
ऋषभ पंत: आख़िरकार आपको पूरे 40 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना होता है। सिर्फ़ 20 ओवर अच्छी क्रिकेट खेलने से कुछ नहीं होता। हर मैच के साथ मैं अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन कभी-कभी चीज़ें आपके हिसाब से नहीं होतीं। जब भी आपको एक शुरुआत मिलती है, तो कोशिश यही होनी चाहिए कि उसे जितना बड़ा बना सकें, बनाएं। मैं बस फ़ील्ड को पढ़ने की कोशिश कर रहा था - कि वो कैसे गेंदबाज़ी करेंगे। लाइन के साथ खेलता रहा। पूरी पारी में एक जैसी तीव्रता बनाए रखी। अब बहुत सारे ऐसे पहलू हैं जिन पर हम बात करेंगे। लेकिन सीज़न अब ख़त्म होने वाला है, तो फिलहाल कुछ दिन के लिए दिमाग़ से सब कुछ हटाना चाहता हूं।हमारी बल्लेबाज़ी इकाई ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वहीं गेंदबाज़ी में भी कुछ ख़ास पल देखने को मिले। हमें मौक़े ज़रूर मिल रहे थे, लेकिन हम मोमेंटम के साथ नहीं चल पाएं। और यही हमें मैच में भारी पड़ रहा है।"
11.47 pm प्लेऑफ़ का मामला पहले जान लीजिए। अब क्वालीफ़ायर-1 में PBKS और RCB की टीम भिड़ेगी। एलिमिनेटर में MI औऱ GT की टीम भिड़ेगी।
आज के मैच की बात करें तो पंत ने बेहतरीन पारी खेलते हुए, LSG को विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। दूसरी पारी में भी LSG ने पहले 10 ओवरों तक RCB को दबाव में रखा था। हालांकि उसके बाद जितेश नामक एक तूफ़ान आया और RCB को क्वालीफ़ायर-1 तक लेकर चला गया। आज के मैच में विलियम ओरूर्क ने अपने चार ओवर के स्पेल में 74 रन दिए, जो कि IPL की एक पारी में तीसरी सबसे महंगी गेंदबाज़ी है। साथ ही LSG के फ़ील्डरों ने काफ़ी ग़लतियां की, जो उनके हार के प्रमुख कारणों में से एक है।
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को कीपर के पास जाने दिया गया
यॉर्कर लेंथ गेंद को मिडविकेट की दिशा में हल्के हाथों से सहला कर तेज़ी से दो रन लिया गया
लांग ऑन के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को ड्राइव किया गया
बदोनी गेंदबाज़ी करेंगे
ओहोहोहोहोहोहो....गेंद गाना गा रही है, पंछी बनूं उड़ती फिरू मस्त गगन में.... धीमी फुल गेंद पर चढ़ कर डीप मिड विकेट की दिशा में गेंद को उड़न तश्तरी पर चढ़ाया गया और दर्शकों के पास भेजा गया। शॉट खेलने के बाद जितेश ने हवा में पंच किया
धीमी गेंद पर सीधा पुल लगाया गया है। बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को बोलर के सिर के ऊपर से मारा गया, ताक़तवर प्रहार, गेंद फ्लाइट मोड पर गई और लैंडिंग साइट्स स्क्रीन के पास हुई है।
जितेश भाई साहब आज कह रहे हैं कि अगर 250 रन होता तो भी वह चेज़ कर लेते। अलग ही ज़ोन में हैं, वह आज.,.. धीमी फुल गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से गेंद को मारा गया, बेहतरीन कनेक्शन
तेज़ बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
काफ़ी चालाकी से खेला गया शॉट, चौका मिल जाएगा, ऑफ़ स्टंप के बाहर की शॉर्ट पिच गेंद, रूम बना कर कट मारा गया, आराम से चौका मिल जाएगा
धीमी लेंथ गेंद को कट के अंदाज़ में डीप प्वाइंट के फ़ील्डर के पास खेला गया
ओरूर्के का आख़िरी ओवर
फ्लिक किया गया अंदर आती गेंद को लांग लेग की दिशा में
नॉन स्ट्राइकर एंड पर बोलर ने गेंद फेंकने से पहले रन आउट किया है। तीसरे अंपायर चेक कर रहे हैं। फ़ील्ड अंपायर ने गेंद फेंकने से पहले बोलर से पूछा कि क्या आप अपील करेंगे तो उन्होंने हामी भरी। हालांकि पंत ने मना कर दिया और इसी कारण से जितेश बच गए।
लेंथ गेंद को पुश किया गया लांग ऑफ़ की दिशा में
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, वाइड समझ कर छोड़ा गया, अंपायर ने वाइड नहीं दिया। जितेश ने रिव्यू लिया। तीसरे अंपायर ने कहा कि फ़ील्ड अंपायर ने सही फ़ैसला दिया था।
लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को ड्राइव किया गया
एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को ड्राइव कर के सिंगल लिया गया
जितेश शर्मा ने इस सीज़न का पहला अर्धशतक लगाया है। एक गगनचुंबी सिक्सर लगाया गया फ्री हिट पर, डीप मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर गई गेंद, मिडिल लेग पर फुल गेंद, उड़न तश्तरी पर चढ़ा कर गेंद को उड़ाया गया
ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर विकेट, जितेश स्विच हिट करने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर को कैच दे बैठे, ख़ुद से काफ़ी ज़्यादा निराश हैं जितेश, वह क्रीज़ के पास ही बैठ गए हैं। लेकिन तीसरे अंपायर कैच को चेक कर रहे हैं।ये क्या हो गया अंपायर ने बैकफ़ुट पर नो बॉल दिया है। वाइड लाइन की क्रीज़ को राठी का पैर छू रहा था। फ्री हिट भी मिलेगा
दिग्वेश गेंदबाज़ी करेंगे
लांग ऑन की तरफ़ जोरदार हवाई प्रहार का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से चढ़ी नहीं गेंद, धीमी फुलर लेंथ
धीमी शॉर्ट पिच गेंद को कट करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
आज जितेश सिर्फ़ कमाल ही करने के मूड में हैं। इनसाइड आउट शॉट लगाया गया, लेग कटर गेंद पर, एक टप्पे के बाद गेंद एक्सट्रा कवर सीमा रेखा के बाहर गई
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.15, Second Session 21.15-22.45 |
मैच के दिन | 18 मई 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 5.4 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, लखनऊ सुपर जायंट्स 0 |
ओवर 19 • RCB 230/4
RCB की 6 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी