ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड : मार्श और कोहली टॉप-5 में पहुंचे
LSG vs RCB मैच के बाद पर्पल कैप लीडरबोर्ड में कुछ ख़ास बदलाव नहीं हुआ
ESPNcricinfo स्टाफ़
28-May-2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर, IPL 2025 के क्वालिफ़ायर-1 में जगह बनाई । इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड कुछ इस तरह दिखता है।
RCB के विराट कोहली और LSG के मिचेल मार्श ने शीर्ष पांच में वापसी की और दोनों ने सीज़न में 600 रन का आंकड़ा पार किया। पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाए गए मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन बनाए और शतकवीर कप्तान ऋषभ पंत के साथ 152 रन की साझेदारी की, जिससे LSG ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए। यह स्कोर काफ़ी नहीं था, क्योंकि RCB ने आठ गेंद बाकी रहते और छह विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । RCB के लिए कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन बनाकर जितेश शर्मा के लिए नींव रखी ।
मार्श अब चौथे नंबर पर हैं और उन्होंने सीज़न का अंत 627 रन के साथ किया, जबकि कोहली 602 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं और वह प्लेऑफ़ में खेलेंगे।
शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ है । गुजरात टाइटंस (GT) के साई सुदर्शन पहले, शुभमन गिल दूसरे और मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर हैं ।
इस सूची में नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) 24 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। उनके ठीक पीछे GT के प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट के साथ दूसरे और MI के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। जॉश हेज़लवुड 18 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं और प्लेऑफ़ में खेलने पर उनके पास ऊपर आने का मौक़ा होगा ।