सीज़न में तीसरे स्लो ओवर रेट के लिए ऋषभ पंत पर लगा 30 लाख रुपए का जुर्माना
खेलने वाले बाकी 11 खिलाड़ियों में से प्रत्येक पर या तो 12 लाख रुपये या उनके मैच शुल्क का 50% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया
ESPNcricinfo staff
28-May-2025
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत पर उनकी टीम की धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।
चूंकि यह LSG का इस सत्र का ऐसा तीसरा अपराध था, इसलिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। खेलने वाले बाकी 11 खिलाड़ियों में से प्रत्येक पर या तो 12 लाख रुपये या उनके मैच शुल्क का 50% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।
हालांकि यह पंत का ऐसा तीसरा अपराध था, फिर भी उन्हें निलंबित नहीं किया गया, जैसा कि IPL 2024 तक होता था। यह नियम IPL 2025 से पहले संशोधित कर दिया गया था, हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले सत्र के निलंबन के कारण इस सत्र का पहला मैच नहीं खेल सके।
मंगलवार को, पंत की नाबाद 118 रन की पारी (61 गेंदों पर) ने LSG को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 3 विकेट पर 227 रन तक पहुंचाया, लेकिन RCB ने यह लक्ष्य आठ गेंद और छह विकेट शेष रहते हासिल कर लिया, जिसमें विराट कोहली के 54 रन और जितेश शर्मा की नाबाद 85 रन की पारी का अहम योगदान रहा।
LSG ने इस सत्र में 14 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ दस टीमों की अंक तालिका में सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं RCB ने लीग चरण में 19 अंकों के साथ क्वालिफ़ायर-1 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।