अर्शदीप के पास है हेड का तोड़, क्या लय में लौटेंगे श्रेयस?
क्लासन और चहल में दिख सकती है रोचक भिड़ंत
नवनीत झा
11-Apr-2025
शनिवार को IPL 2025 के डबल हेडर में दूसरा मुक़ाबला सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। SRH ने पहला मैच जीतने के बाद लगातार चार मैचे हारे हैं, वहीं PBKS चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने के बाद लय में लौटी है। हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर डालते हैं जिसका असर हमें इस भिड़ंत में भी देखने को मिल सकता है।
अर्शदीप के पास है हेड का तोड़
SRH का अतिआक्रामक रवैया इस बार उनके काम नहीं आया है और टीम को अपने शीर्ष क्रम से उम्मीदों के अनुरूप शुरुआत नहीं मिली है। ट्रैविस हेड के आंकड़े लॉकी फ़र्ग्युसन, युजवेंद्र चहल और मार्कस स्टॉयनिस के सामने प्रभावशाली रहे हैं लेकिन बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह हेड को पांच T20 पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। इस दौरान हेड ने उनके ख़िलाफ़ 136 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए हैं। हालांकि फ़र्ग्युसन ने भी हेड को तीन T20 पारियों में एक बार पवेलियन की राह दिखाई है। ऐसे में PBKS अर्शदीप और फ़र्ग्युसन से जल्द ही हेड को पवेलियन लौटाने की उम्मीद करेगी।
किशन के लिए अर्शदीप और चहल दोनों ख़तरा
इशान किशन ने शतक के साथ IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत की लेकिन उसके बाद वह अपना असर छोड़ने में असफल रहे। शनिवार को उनके सामने एक बार फिर अर्शदीप की चुनौती होगी जो उन्हें पांच T20 पारियों में तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं। हालांकि अगर किशन अर्शदीप के चंगुल से बच भी जाते हैं तब भी उन्हें चहल का सामना करना होगा जो उन्हें तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं। हालांकि चहल के ख़िलाफ़ उन्होंने IPL की सात पारियों में 172 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं।
एक बार फिर क्लासन पर होगा दारोमदार
हाइनरिक क्लासन SRH के मध्य क्रम की सबसे मज़बूत कड़ी हैं और इस सीज़न शीर्ष क्रम के जल्द पवेलियन लौटने की स्थिति में उन्होंने SRH की बल्लेबाज़ी को संभाला भी है। चहल अब तक इस सीज़न लय में दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन किशन के साथ ही क्लासन को भी उन्होंने T20 में तीन बार अपना शिकार बनाया है। हालांकि इस दौरान क्लासन ने उनके ख़िलाफ़ 222 के स्ट्राइक रेट से 133 रन भी बनाए हैं।
क्या श्रेयस अय्यर को करना होगा इंतज़ार?
PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी IPL की धमाकेदार शुरुआत की लेकिन पिछले दो मैचों में उनका बल्ला शांत रहा है। हालांकि श्रेयस को अगर लय में लौटना है तो उन्हें सबसे पहले मोहम्मद शमी की चुनौती से निपटना होगा जिनके ख़िलाफ़ उनके बल्ले से 57 के स्ट्राइक रेट से ही रन निकल हैं और शमी उन्हें IPL की चार पारियों में एक बार अपना शिकार भी बना चुके हैं। अगर श्रेयस का सामना शमी से नहीं भी होता है तब भी उन्हें हर्षल पटेल से बचकर रहना होगा जो उन्हें IPL की तीन पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। वहीं श्रेयस ने हर्षल के ख़िलाफ़ 78 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।