मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

भारत vs अफ़ग़ानिस्तान, सुपर 4 at Dubai, एशिया कप, Sep 08 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
सुपर 4 (N), दुबई, September 08, 2022, एशिया कप

भारत की 101 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
122* (61)
virat-kohli
नई
अफ़ग़ानिस्तान
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2018 रन
अफ़ग़ानिस्तान: 111/8CRR: 5.55 
इब्राहिम ज़दरान64 (59b 4x4 2x6)
फ़रीद अहमद1 (5b)
दिनेश कार्तिक 1-0-18-0
अक्षर पटेल 4-0-24-0

इसी के साथ मुझे, मेरे साथी अफ़्ज़ल और चंदन को दिजिए विदा। शुभरात्रि!

विराट कोहली, प्लेयर ऑफ़ द मैच: पिछले कुछ महीने मेरे लिए बहुत कठिन रहे लेकिन अनुष्का मेरे साथ हमेशा रही। मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं थी। पिछले दो मैच में मुझे लय मिलने लगा था, आज उसका परिणाम निकला। मेरे लिए आश्चर्यजनक था कि लोग मेरे 60-70 रन को मेरी असफलता कह रहे थे। मैंने लेकिन अपना काम जारी रखा। इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने मेरा पूरा साथ दिया। मुझे बहुत सलाह मिल रहे थे, मैं अपनी वीडियो देखता था और सोचता था कि मैं कहां ग़लत कर रहा हूं। लोगों को अपनी राय रखने का पूरा हक़ है, लेकिन आप किसी के दिमाग़ में घुसकर नहीं देख सकते कि वह व्यक्ति क्या सोच रहा है।

केएल राहुल, कप्तान, भारत: सर्जरी के बाद वापसी करना और क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। मुझे मेरा लय आसानी से नहीं मिल रहा था। मैं खुश हूं कि मुझे इस टूर्नामेंट के अंत में वह लय हासिल हुआ। हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ मुझे फ्री हिट मिला और मैंने छक्का मारा, उस मैच में मैंने एक और छक्का मारा। इसके बाद मैंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भी कुछ शॉट लगाए, जिससे मुझे लगा कि मैं लय में आ रहा हूं। यह परिणाम हमारे लिए निश्चित रूप से निराशाजनक है। हम फ़ाइनल खेलना चाहते थे लेकिन पिछले दो मुक़ाबले हमारे लिए अच्छे नहीं गए। यह सही समय है, जब हम देखें कि हमारे लिए क्या सही गया और क्या ग़लत? हम देश के लिए हर एक मैच जीतना चाहते हैं। यह टूर्नामेंट हमारी लर्निंग का एक हिस्सा है।

मोहम्मद नबी, कप्तान, अफ़ग़ानिस्तान : कल हम पाकिस्तान से खेले थे और एक ही दिन के भीतर दूसरा मैच खेलना इस मौसम में बहुत मुश्किल था। हम इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। आज भी हमने अपना सौ प्रतिशत दिया। विराट और राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी, हमने कुछ कैच भी टपकाए। हमने बल्लेबाज़ी के दौरान इतनी स्विंग की उम्मीद नहीं की थी। यह टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा गया। हालांकि हम इसका अंत ठीक से नहीं कर पाए, इसकी हमें निराशा भी है।

भुवनेश्वर कुमार: मैं बस सही जगह पर गेंदबाज़ी कर रहा था और यह मेरा दिन था। मुझे आश्चर्य हुआ, जब गेंद स्विंग हुई। सफ़ेद गेंद तीन-चार ओवर तक शायद ही स्विंग करती है। लेकिन आज मैंने जहां भी गेंदबाज़ी की, विकेट मिला। इससे पहले इस टूर्नामेंट में कभी भी इतना स्विंग और बाउंस नहीं मिला था। यह टी20 विश्व कप से पहले हमारे लिए अच्छी तैयारी थी।

Mustafa Moudi : "एशिया कप 2018 में भारत बनाम अफगानिस्तान - दुबई में खेला गया, सुपर 4 में डेड रबर, कप्तान रोहित शर्मा ने आराम किया और पूर्व कप्तान और डब्ल्यूके के लिए नया रिकॉर्ड बनाया, क्योंकि धोनी ने कप्तान के रूप में 200 एकदिवसीय मैच पूरे किए। 4 साल बाद, सब कुछ अभी भी सच है क्योंकि पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना बहुप्रतीक्षित 71वां शतक मिला है और WK DK का अब सबसे लंबा T20I करियर है। इतिहास अपने आप को दोहराता है!!"

9.15pm: इसी के साथ भारत ने अपने एशिया कप अभियान का सुखद अंत किया है। यह रनों के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। हालांकि इस मैच को दो किंग्स के कारनामे के लिए जाना जाएगा। जहां किंग कोहली ने अपने लगभग तीन सालों के शतकों के सूखे को खत्म करते हुए शानदार शतक लगाया, वहीं स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार ने ड्रीमी स्विंग बोलिंग का मुजाहिरा करते हुए पांच विकेट लिए। भारतीय टीम इस मैच से ये सकारात्मक अनुभव लेकर आगे जाएगी ताकि टी20 विश्व कप के लिए उन्हें टीम तैयार करने में मदद मिले।

19.6
कार्तिक, इब्राहिम को, कोई रन नहीं

पांचवें स्टंप पर आती लेंथ गेंद को कवर एरिया में खेला बैकफुट से

19.5
2
कार्तिक, इब्राहिम को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर गेंद को इनसाइड आउट खेला डीप कवर में

19.4
2
कार्तिक, इब्राहिम को, 2 रन

इस बार स्टंप पर आती छोटी गेंद को पुल किया डीप मिडविकेट पर , इस बार टाइमिंग नहीं, दो फील्डरों के बीच में गिरी गेंद

19.3
6
कार्तिक, इब्राहिम को, छह रन

एक और छक्का, इस बार भेज दिया लांग ऑन के ऊपर से चौथे स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को

19.2
6
कार्तिक, इब्राहिम को, छह रन

इब्राहिम का पचासा पूरा, पैरों पर स्लॉट में फुल गेंद, उसे स्लॉग कर दिया डीप मिडविकेट पर

19.1
2
कार्तिक, इब्राहिम को, 2 रन

लेग स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को पुल किया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर, बल्ला भी छूटा

दिनेश कार्तिक गेंदबाज़ी के लिए आए हैं

ओवर समाप्त 195 रन
अफ़ग़ानिस्तान: 93/8CRR: 4.89 RRR: 120.00 • 6b में 120 रन की ज़रूरत
फ़रीद अहमद1 (5b)
इब्राहिम ज़दरान46 (53b 4x4)
अक्षर पटेल 4-0-24-0
रवि अश्विन 4-0-27-1
18.6
अक्षर, फ़रीद को, कोई रन नहीं

इस बार डीप मिडविकेट पर स्लॉग किया ऑफ स्टंप पर आती फुल गेंद को

18.5
अक्षर, फ़रीद को, कोई रन नहीं

स्टंप पर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद को बैक ऑफ लेंथ से खेला मिडविकेट पर

18.4
1
अक्षर, इब्राहिम को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को स्वीपर कवर में कट किया

18.3
1
अक्षर, फ़रीद को, 1 रन

स्टंप पर आती लेंथ गेंद को खेला डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर

18.2
1
अक्षर, इब्राहिम को, 1 रन

चौथे स्टंप की छोटी गेंद को कट किया डीप कवर में

18.1
2
अक्षर, इब्राहिम को, 2 रन

ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद को बैकफुट से लांग ऑफ पर टहलाया

ओवर समाप्त 188 रन • 1 विकेट
अफ़ग़ानिस्तान: 88/8CRR: 4.88 RRR: 62.50 • 12b में 125 रन की ज़रूरत
फ़रीद अहमद0 (2b)
इब्राहिम ज़दरान42 (50b 4x4)
रवि अश्विन 4-0-27-1
दीपक चाहर 4-0-28-0
17.6
अश्विन, फ़रीद को, कोई रन नहीं

पैड पर आती लेंथ गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए

17.6
1w
अश्विन, फ़रीद को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर, वाइड

17.5
अश्विन, फ़रीद को, कोई रन नहीं

डिफेंड किया पैड पर आती लेंथ गेंद

स्लिप और लेग स्लिप

17.4
W
अश्विन, मुजीब को, आउट

इस बार मुजीब आगे निकले और गेंदबाज के ऊपर से खेलना चाहा, लेकिन कैरम बॉल बल्ले के नीचे से निकली और क्लीन बोल्ड हो गए

मुजीब उर रहमान b अश्विन 18 (13b 2x4 1x6 18m) SR: 138.46
17.3
4
अश्विन, मुजीब को, चार रन

इस बार रिवर्स पुल मारा मुजीब ने, लेग स्टंप के काफी बाहर की छोटी गेंद थी, उसको स्वीपर के ऊपर खेल दिया

17.3
1w
अश्विन, मुजीब को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर, वाइड

17.2
1
अश्विन, इब्राहिम को, 1 रन

लेंथ गेंद को लांग ऑफ पर खेला

17.1
अश्विन, इब्राहिम को, कोई रन नहीं

स्टंप पर लेंथ गेंद को कवर में खेला

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
अफ़ग़ानिस्तान पारी
<1 / 3>

एशिया कप

Super Four
टीमMWLअंकNRR
श्रीलंका33060.701
पाकिस्तान3214-0.279
भारत31221.607
अफ़ग़ानिस्तान3030-2.006
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत22041.096
पाकिस्तान21123.811
हॉन्ग कॉन्ग2020-4.875