इस सीरीज़ की शुरूआत
दिल्ली में बहुत जबरदस्त तरीके से हुई, जब भारत ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर खड़ा किया, वहीं साउथ अफ़्रीका ने उस लक्ष्य का पीछा करके अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
भारत के लिए इस सीरीज़ की शुरुआत निराशाजनक तरीके से हुई थी, जब पहले मैच की पूर्वसंध्या पर कप्तान केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए।
पहले मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बेहतरीन रही, हालांकि उन्हें हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक का और बेहतर उपयोग करना होगा। वहीं अपने गेंदबाज़ो से उन्हें कहीं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वहीं साउथ अफ़्रीका के लिए पहले मैच में सब कुछ बेहतर गया है और वह इसी सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। उनके अनुभवी बल्लेबाज़ों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की, जबकि दो तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होने के कारण उन्हें भारतीय पिचों पर दो स्पिनर खिलाने का मौक़ा मिला।
भारत हार, जीत, जीत, जीत, जीत, जीत
साउथ अफ़्रीका जीत, जीत, जीत, जीत, जीत, जीत
दोनों टीमों में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि पिच देखकर साउथ अफ़्रीकी टीम केशव महाराज की जगह पर लुंगी एनगिडी या मार्को यानसन को मौक़ा दे सकती है। कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद एडन मार्करम अभी भी दिल्ली में हैं।
भारत: (संभावित एकादश) 1 इशान किशन, 2 ऋतुराज गायकवाड़, 3 श्रेयस अय्यर, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 हार्दिक पंड्या, 6 दिनेश कार्तिक, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 आवेश ख़ान, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 युज़वेंद्र चहल
साउथ अफ्ऱीका: (संभव) 1 क्विंटन डिकॉक (wk), 2 तेम्बा बावुमा, 3 रासी वान दर दुसें, 4 डेविड मिलर, 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 ड्वेन प्रिटोरियस, 7 वेन पार्नेल, 8 कगिसो रबाडा , 9 लुंगी एनगिडी/केशव महाराज, 10 अनरिख़ नॉर्खिये, 11 तबरेज़ शम्सी
बाराबती स्टेडियम ने इससे पहले केवल दो टी20 मैचों की मेजबानी की है, जहां पर एक बार साउथ अफ़्रीका ने भारत को उसके चौथे सबसे कम टी20 स्कोर 92 पर आउट कर दिया था। जबकि
एक अन्य मैच में भारत ने श्रीलंका को उनके दूसरे सबसे कम स्कोर 87 पर आउट किया था।
मैच की पूर्व संध्या पर साउथ अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल ने कहा कि हरी सतह के बावजूद यहां गेंदबाजों के लिए काफी कठिनाई होगी। यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, जो कि दिल्ली की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन आर्द्रता 64% होने का मतलब यह है कि यहां भी माहौल दिल्ली जैसा ही होगा।
"दो चीजें हैं जहां भारत वास्तव में अच्छा करता है: एक क्रिकेट और दूसरा आतिथ्य। यहां होना वाकई में शानदार है।" - वेन पार्नेल
"हमने पहले मैच के बाद चर्चा की कि क्या ग़लत हुआ लेकिन यह सीरीज़ का पहला ही मैच था। हर कोई आईपीएल से आ रहा है और टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ियों का आईपीएल अच्छा गया था। इसलिए सभी को पता है कि कल के मैच में क्या करने की ज़रूरत है।" - भुवनेश्वर कुमार