अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स की कप्तानी करेंगे शाकिब
टीम ने मेंटॉर के रूप में श्रीसंत को जोड़ा
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Aug-2022
2017 में केरला नाइट्स की तरफ़ से खेले थे शाकिब • AFP/Getty Images
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स का कप्तान और आइकन खिलाड़ी बनाया गया है। यह लीग का पांचवा सीज़न है और इस साल नवंबर में शुरू हो रहा है। इससे पहले 2017 में शाकिब केरला नाइट्स की तरफ़ से खेले थे।
टाइगर्स ने पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत को टीम मेंटॉर, पूर्व बांग्लादेशी ऑलराउंडर आफ़ताब अहमद को मुख्य कोच और नज़मुल आब्दीन फ़हीम को सहायक कोच बनाया है। इस साल मार्च में भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीसंत के लिए यह पहली कोचिंग भूमिका है।
टाइगर्स ने शाकिब के अलावा वेस्टइंडीज़ के एविन लुइस, न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मनरो, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और श्रीलंका के मथीशा पथिराना के साथ भी करार किया है।
शाकिब को हाल ही में एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए बांग्लादेश का टी20 कप्तान बनाया गया है। उन्होंने इससे पहले इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न (2017) में केरला नाइट्स की तरफ़ से पांच मैच खेले थे। शाकिब के नाम 367 टी20 मैचों में 121.59 के स्ट्राइक रेट से 5974 रन और 6.78 की इकॉनमी से 418 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।