IPL फ़ाइनल के दौरान होगी एशिया कप को लेकर चर्चा
भारत, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख आपस में चर्चा करेंगे
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
25-May-2023

एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत वहां जाकर खेलने के लिए राज़ी नहीं है • AFP
पुरुष एशिया कप कहां खेला जाएगा? खेला जाएगा या भी नहीं? इन सवालों के जवाब 28 मई को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फ़ाइनल के दौरान तलाशने की कोशिश की जाएगी, जहां भारत, श्रीलंका, बंगलदेश और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख आपस में अनौपचारिक चर्चा करेंगे।इन सभी देशों के प्रमुख आईपीएल फ़ाइनल को देखने पहुंचेंगे।
सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत के वहां जाकर खेलने से इनकार के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल अन्य विकल्प तलाशने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड होस्ट मॉडल का विकल्प सामने रखा था जहां छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट के 13 मैचों में से चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएं। इसके अलावा फ़ाइनल सहित तमाम मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जा सकते हैं। हालांकि एससीसी ने इस सुझाव पर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
हालांकि इस पूरे मसले में अहम सवाल यही है कि आख़िर भारत और उसके ख़िलाफ़ खेलने वाली टीमों के मैच कहां होंगे? श्रीलंका और यूएई दोनों ही इसके विकल्प हैं।
एशिया कप में जो छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, वह भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, नेपाल और ख़ुद मेज़बान पाकिस्तान है। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो ने ख़ुद भी चार क्रिकेट बोर्ड से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वहां से भी यही जवाब मिला कि अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह जोकि एसीसी के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने गुरुवार को कहा, "बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईपीएल फ़ाइनल के दौरान मौजूद रहेंगे। हम एशिया कप 2023 के भविष्य के लिए उनके साथ चर्चा करेंगे।"