मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (1)
फ़ीचर्स

तीनों प्रारूपों में जलवा बिखेर रहे हैं रायन रिकलटन

शतकीय पारी के बाद क्लासन के फ़िट होने पर भी रिकलटन को निकालना नहीं होगा संभव

हम यह पहले से ही जान चुके थे कि रायन रिकलटन ने अलग-अलग प्रारूपों में सफलता हासिल करने के लिए अपनी तकनीक खोज ली है। इस साल की शुरूआत में हमने देखा था कि दो हफ़्ते के भीतर ही उन्होंने दो बिलकुल अलग तरह की पारियां खेली थीं। एक पारी में उन्होंने 10 घंटे तक बल्लेबाज़ी करके टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने केवल 39 गेंदों में 89 रन बना लिए थे। अब अपने पहले वनडे शतक के साथ ही उन्होंने अपने एक नए तेवर को दिखाया है और दक्षिण अफ़्रीका के चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले मैच की पारी को एंकर किया है।
2023 वनडे विश्व-कप के बाद ये पहला मौक़ा है जब दक्षिण अफ़्रीका के पास अपने सभी स्टार खिलाड़ी उपलब्ध हैं और अब ये भी साफ़ हो चुका है कि रिकलटन भी उसमें से एक हैं। आपको याद दिला दें कि अगर हाइनरिक क्लासन अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के लिए फ़िट होते तो रिकलटन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं बन पाते। रिकलटन ने पहले ही मैच में अपनी पारी में ICC इवेंट में पहले मैच का दबाव नहीं लिया और काफ़ी अच्छी तरीक़े से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। वह लगभग 100 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे थे और इसके साथ उन्होंने 3 नंबर पर खेल रहे कप्तान तेम्बा बावुमा के ऊपर से दबाव भी कम कर दिया था। 106 गेंदों पर 103 रनों की पारी में उनका स्ट्राइक रेट लगभग 100 का बना रहा।
अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ों ने उनके ख़िलाफ़ शॉर्ट पिच गेंदबाज़ी की जिस पर उन्होंने कट और पुल लगाते हुए अपनी पारी में 53 रन स्क्वायर ऑफ़ द विकेट बनाए थे। उन्होंने 35 रन सामने की तरफ़ वी में बनाए थे जिससे यह पता चलता है कि उन्होंने अपने पैरों का कितना अच्छा इस्तेमाल किया। रिकलटन की बल्लेबाज़ी में अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर्स का सामना करना सबसे ख़ास चीज़ रही।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रिकलटन ने कहा, "कराची में अभ्यास मैच खेल चुके होने की वजह से हमें पता था कि इस सतह पर गेंद स्किड हो सकती है। इसी वजह से हमने सीधा खेलने का प्लान बनाया था। मैं कोशिश कर रहा हूं कि अधिक से अधिक समय तक सीधा खेलूं क्योंकि अगर गेंद स्किड हुई तो आप कभी भी बोल्ड या पगबाधा हो सकते हैं। गेंद बहुत अधिक हरकत नहीं कर रही थी तो इससे मुझे आगे निकलकर खेलने का मौक़ा मिला और सामने की ओर बड़े शॉट्स खेल पाया।"
रणनीति बनाना है और उसे अमल में लाना दोनों काफ़ी अलग चीज़ें हैं और पिछले कुछ महीनों में रिकलटन ने जिस तरह का खेल दिखाया है वह शानदार है। फ़िलहाल वह अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में हैं। काफ़ी लोग उन्हें क्विंटन डिकॉक का विकल्प बता रहे हैं क्योंकि उनकी बल्लेबाज़ी कुछ वैसी ही है और साथ ही वो विकेटकीपर भी हैं। भले ही उन्होंने एक ही मैच खेला है, लेकिन अब इस बात पर पूरी बहस हो सकती है कि क्लासन के फ़िट होने के बावजूद भी उन्हें टीम से निकालना काफ़ी मुश्किल होगा।

फ‍िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीका और महिला क्रिकेट संवाददाता हैं