मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले कप्तान ऑएन मॉर्गन ने लिया संन्‍यास

36 वर्षीय खिलाड़ी ने तुरंत प्रभाव से पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा

Eoin Morgan smiles, London Spirit vs Manchester Originals, Men's Hundred eliminator, Ageas Bowl, September 2, 2022

अब पेशेवर क्रिकेट में खेलते नहीं दिखेंगे मॉर्गन  •  Alex Davidson/ECB/Getty Images

इंग्‍लैंड को 2019 वनडे विश्‍व कप जिताने वाले ऑएन मॉर्गन ने सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। जुलाई 2022 में 36 वर्षीय मॉर्गन ने 16 साल के करियर के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था, लेकिन वह दुनिया भर में छोटे प्रारूप का हिस्‍सा बनते आए थे। उन्‍होंने पिछले साल द हंड्रेड में लंदन स्प्रिट की कप्‍तानी की, जो एलिमिनेटर तक पहुंची थी। इसी के साथ वह न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स के कप्‍तान थे, जो अबू धाबी टी10 के फ़ाइनल तक पहुंची थी। हाल ही में एसए20 में वह पार्ल रॉयल्‍स के लिए सात मैच खेले थे। मॉर्गन ने एक बयान में लिखा, "यह सच में बहुत गर्व करने वाली बात है कि मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले रहा हूं। काफ़ी काम करने के बाद मुझे लगता है कि यह खेल से हटने का सही समय है जिसने मुझे इतने सारे साल दिए हैं।" मॉर्गन द हंड्रेड के पहले दो सीज़न में लंदन स्प्रिट के कप्‍तान रहे लेकिन ताज़ा रिटेन खिलाड़‍ियों में उनका नाम नहीं है, जिसकी घोषणा इस सप्‍ताह के अंत में की जाएगी। वह पेशेवर खेल में ब्रॉडकास्‍टर के तौर पर जुड़े रहेंगे, लेकिन जब तक उनकी इच्‍छा नहीं होती है उनके पास कोचिंग के ऑफ़र आने की संभावना नहीं है। उनके लेंजेड्स क्रिकेट में खेलने की संभावना बनी रह सकती है। मॉर्गन ने 20 वर्षों के पेशेवर क्रिकेट करियर में 855 मैच खेलते हुए क़रीब 24,000 रन बनाए हैं। उन्‍होंने विभिन्‍न घरेलू टीमों के लिए रन बनाए हैं, लेकिन उन्‍हें इंग्‍लैंड के सीमित ओवरों के कप्‍तान के रूप में जाना जाएगा, जहां साढ़े सात वर्षों में उन्‍होंने इस टीम की क़‍िस्‍मत बदल दी। मॉर्गन ने 2015 विश्‍व कप में ख़राब हार के बाद ऐलेस्‍टर कुक से कप्‍तानी ली थी, जहां इंग्‍लैंड को ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूज़ीलैंड और श्रीलंका से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। लेकिन ऐंड्रयू स्‍ट्रॉस और ट्रेवर बेलिस के समर्थन के साथ अगले चार साल में उन्‍होंने इंग्‍लैंड को विश्‍व ख़‍िताब दिलाया। इससे पहले इंग्‍लैंड 2016 टी20 विश्‍व कप फ़ाइनल में वेस्‍टइंडीज़ से हारा और 2017 चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल तक पहुंचा।

मैट रॉलर ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।