मैच (22)
आईपीएल (3)
CAN T20 (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
RHF Trophy (4)
NEP vs WI [A-Team] (1)
ख़बरें

श्रीधरन श्रीराम : टी20 विश्व कप में अब तक बांग्लादेश ने किया सबसे अच्छा प्रदर्शन

टी20 विश्व कप के लिए श्रीराम की नियुक्ति टीम के तकनीकी सलाहकार के तौर पर हुई थी

रविवार को बांग्लादेश पाकिस्तान के विरुद्ध भिड़ेगा  •  AFP/Getty Images

रविवार को बांग्लादेश पाकिस्तान के विरुद्ध भिड़ेगा  •  AFP/Getty Images

बांग्लादेशी टीम के तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम के अनुसार बांग्लादेश को अपने टी20 विश्व कप अभियान पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने दावा किया है कि नीदरलैंड्स और ज़िम्बाब्वे पर दो क़रीबी जीत उन्हें और टीम को संतुष्ट करने के लिए पर्याप्त थीं और भारत के हाथों मिली पांच रनों की हार एक सबक का काम करेगी।
बांग्लादेश के पास रविवार को पाकिस्तान के विरुद्ध जीत दर्ज कर सेमीफ़ाइनल में जाने का मौक़ा है लेकिन इसके लिए उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
श्रीराम ने कहा, "यह टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का अब तक का सबसे अच्छा टूर्नामेंट है। हमने बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में सुपर 12 में कभी दो मैच नहीं जीते हैं। लड़कों को ख़ुद पर गर्व होना चाहिए।"
श्रीराम का कहना है कि भारत के ख़िलाफ़ जीत के क़रीब पहुंचना टीम के लिए एक बड़ा पल था। हालांकि बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने क्या गंवाया।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक नई शुरुआत है। मुझे नहीं पता कि अतीत में क्या हुआ था। हमने नीदरलैंड्स और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दो क़रीबी मैच जीते। हमने भारत के ख़िलाफ़ एक क़रीबी मैच गंवाया लेकिन ऐसा होता है। अगर किसी ने मैच की शुरुआत में कहा होता कि हम भारत से पांच रनों से हारेंगे तो हम उसे स्वीकार करते। हमने भारत को हराने का मौक़ा बनाया था लेकिन हम अंत तक नहीं जा पाए। इतने क़रीब आकर लड़कों को बहुत आत्मविश्वास मिला।"
श्रीराम ने आगे कहा, "ड्रेसिंग रूम में पांच रन से हारने से सभी निराश थे। उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने कितना सुनहरा मौक़ा गंवा दिया। यह उनके लिए बहुत बड़ी सीख है। यह टीम को काफ़ी आत्मविश्वास देगा कि अगर हम भारत जैसी टीम को चुनौती दे सकते हैं, तो हम ज़्यादा दूर नहीं हैं।"
हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि भारत के ख़िलाफ़ बारिश के ब्रेक के बाद बल्लेबाज़ी जल्दबाज़ी में थी, जब बांग्लादेश ने केवल 5.3 ओवर में 40 रन पर छह विकेट खो दिए। श्रीराम ने कहा, "यह उस संक्षिप्त 15-20 मिनट के लिए काफी उन्मत्त था, जो समझ में आता है। लड़कों पर 9.75 रन प्रति ओवर का दबाव था।"
बांग्लादेश जानता है कि पाकिस्तान क्या करने में सक्षम है, लेकिन श्रीराम का मानना ​​है कि क्राइस्टचर्च में उनकी हालिया भिड़ंत कल के मुक़ाबले में उनकी मदद करेगी।
उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि पाकिस्तान के सामने क्या चुनौतियां हैं। हमने हाल ही में उन्हें न्यूज़ीलैंड में खेला था। हमें उस दिन उठकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। वे बहुत अच्छे पक्ष हैं। हमारे पास दोनों मैचों में अवसर थे जो हमने उनके ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड में खेले थे। हम दोनों एक दूसरे की ताकत से परिचित हैं। कल यह एक अच्छी प्रतियोगिता होगी।"
श्रीराम ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ने विश्व कप में कोई ग़लत तरीक़ा नहीं अपनाया है। ऑस्ट्रेलिया में, हमें उस तरह के दृष्टिकोण की आवश्यकता नहीं है। एक शक्तिशाली वेस्टइंडीज़ ने क्वालीफ़ाई भी नहीं किया, इसलिए ऑस्ट्रेलिया में आपका दृष्टिकोण अलग होना चाहिए। टी20 खेलने के लिए कोई विशेष प्रारूप नहीं है। विकेट, परिस्थितियां सब कुछ तय करती हैं। टी20 क्रिकेट में कोई एक आकार फिट नहीं होता है।"
हालांकि श्रीराम अपने भविष्य के बारे में चिंतित नहीं थे क्योंकि तकनीकी रूप से यह उनका अंतिम गेम प्रभार है, जिन्हें केवल विश्व कप के लिए नियुक्त किया गया था। बांग्लादेश अगला टेस्ट और वनडे मैच दिसंबर में भारत के ख़िलाफ़ घर में खेलेगा, जहां रसल डोमिंगो के इस टूर्नामेंट में "ब्रेक" दिए जाने के बाद मुख्य कोच के रूप में वापसी की उम्मीद है।
श्रीराम ने कहा, "एक समय में एक खेल, एक समय में एक टूर्नामेंट। मेरा लक्ष्य अब विश्व कप को अच्छे तरीके से समाप्त करना है। मैंने बहुत आगे के बारे में नहीं सोचा है।"

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बंगालदेशी संवाददाता हैं।